अफगानिस्तान के एनएसए ने काबुल में वरिष्ठ भारतीय अधिकारी के साथ वार्ता की

By भाषा | Updated: May 27, 2021 22:55 IST2021-05-27T22:55:09+5:302021-05-27T22:55:09+5:30

Afghanistan's NSA holds talks with senior Indian official in Kabul | अफगानिस्तान के एनएसए ने काबुल में वरिष्ठ भारतीय अधिकारी के साथ वार्ता की

अफगानिस्तान के एनएसए ने काबुल में वरिष्ठ भारतीय अधिकारी के साथ वार्ता की

नयी दिल्ली, 27 मई अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) हम्दुल्लाह मोहिब ने बृहस्पतिवार को काबुल में वरिष्ठ राजनयिक जेपी सिंह से अफगान शांति प्रक्रिया सहित विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की।

उल्लेखनीय है कि सिंह विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान प्रभाग के संयुक्त सचिव हैं।

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) कार्यालय के मुताबिक इस वार्ता के दौरान अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रुद्रेंद्र टंडन भी मौजूद रहे।

एनएससी ने ट्वीट किया, ‘‘ एनएसए हम्दुल्लाह मोहिब ने राजदूत रुद्रेंद्र टंडन और संयुक्त सचिव जेपी सिंह से मुलाकात की जो दिल्ली से पहुंच हैं। दोनों पक्षों ने इस दौरान सुरक्षा, शांति और अफगान-भारत रणनीतिक संबंध के महत्व के मुद्देनजर सयुंक्त कूटनीतिक प्रयासों को लेकर चर्चा की।’’

सिंह की काबुल यात्रा अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी की बीच हो रही है।

अमेरिका ने पहले ही घोषणा कर दी है कि 9/11 हमले की 20वीं बरसी यानी 11 सितंबर तक उसके सैनिक अफगानिस्तान छोड़ देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghanistan's NSA holds talks with senior Indian official in Kabul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे