अफगानिस्तान ने कोरोना वायरस का टीका भेजने के लिये भारत को धन्यवाद दिया

By भाषा | Updated: February 7, 2021 22:40 IST2021-02-07T22:40:31+5:302021-02-07T22:40:31+5:30

Afghanistan thanks India for sending corona virus vaccine | अफगानिस्तान ने कोरोना वायरस का टीका भेजने के लिये भारत को धन्यवाद दिया

अफगानिस्तान ने कोरोना वायरस का टीका भेजने के लिये भारत को धन्यवाद दिया

नयी दिल्ली, सात फरवरी भारत ने रविवार को अफगानिस्तान को कोरोना वायरस के टीके की 5,00,000 खुराक भेजी है । अफगानिस्तान ने टीका भेजने के लिये आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सहृदयता और दोनों देशों के बीच मजबूत गठजोड़ की प्रतिबद्धता का प्रमाण है ।

अधिकारियों ने बताया कि भारत ने भेंट स्वरूप कोरोना वायरस के टीके की खेप भेजी है ।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमर ने अपने ट्वीट में टीके की खेप भेजने और महामारी को फैलने से रोकने में मदद करने के लिये अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर , भारत के लोगों और सरकार के प्रति आभार प्रकट किया ।

अतमर ने भारत के सहयोग को सहृदयता और मजबूत गठजोड़ की प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रतीक बताया ।

भारत की ओर से भेजे गए कोरोना वायरस के टीके की खेप को अफगानिस्तान के कार्यकारी लोक स्वास्थ्य मंत्री वाहीद मजरोह ने काबुल में भारतीय दूतावास के प्रभारी रघुराम एस से ग्रहण किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghanistan thanks India for sending corona virus vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे