अफगान अभिनेत्री मलीशा हिना खान ने साझा की आपबीती, भारत में रहने के लिए नरेंद्र मोदी का किया धन्यवाद
By वैशाली कुमारी | Updated: August 27, 2021 11:57 IST2021-08-27T11:35:31+5:302021-08-27T11:57:49+5:30
मलीशा हिना खान ने बताया कि अफ़गानिस्तान में तालिबान ने उनके परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी है। हत्या में उनके चाचा शामिल थे जो अफगानिस्तान के परिवहन मंत्रालय में काम करते थे।

मलीशा हिना खान ने भारत में रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा।
अफगानिस्तान में तालिबानी दिन-ब-दिन कहर बरपा रहा है ऐसे में रोज नई नई घटनाएं देखने को मिलती हैं। हर दिन लोग वहां से पलायन करने की सोचते हैं ऐसे में अफगानिस्तान की अभिनेत्री मलीशा हिना खान ने अपनी आपबीती सुनाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
मलीशा हिना खान ने बताया कि अफ़गानिस्तान में तालिबान ने उनके परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी है। हत्या में उनके चाचा शामिल थे जो अफगानिस्तान के परिवहन मंत्रालय में काम करते थे। इसके साथ ही मलीशा हिना खान के दो कजन भाई भी मारे गए।
उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लोग कार से कहीं जा रहे थे और तालिबान के हमले में उनकी मौत हो गई। मलीशा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं जो भारत देश में रह रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद।
Sad news coming in from Afghanistan. My family lost 4 members including my uncle, who worked for the Afghan Govt in the Ministry of Transportation, and two cousins. #Afganistan#Kabul#Taliban
— Malisha Heena Khan (@OfficialMalisha) August 23, 2021
बता दें कि मलीशा हिना खान के परिवार के सदस्य अभी भी अफगानिस्तान में तालिबान के चंगुल में फंसे हुए हैं। उनके घर के 5 से 6 सदस्य तालिबान से छिपे हुए हैं। इससे पहले मलीशा हिना खान 2018 में सुर्खियों में आई थी। जब उन्होंने पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा का समर्थन किया था। रबी पीरजादा के न्यूड फोटो और वीडियोस के मामले में मालिशा हिना खान सामने आयी थी और उन्होंने अपने वीडियोस भी शेयर कर समर्थन दिया था। इसके बाद अब मनीषा तालिबानियों के आतंक को लेकर सुर्खियों में आई हैं। उन्होंने लिखा कि भारत विश्व के कई इलाकों में से सबसे ज्यादा सुरक्षित है।