अफगान अभिनेत्री मलीशा हिना खान ने साझा की आपबीती, भारत में रहने के लिए नरेंद्र मोदी का किया धन्यवाद

By वैशाली कुमारी | Updated: August 27, 2021 11:57 IST2021-08-27T11:35:31+5:302021-08-27T11:57:49+5:30

मलीशा हिना खान ने बताया कि अफ़गानिस्तान में तालिबान ने उनके परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी है। हत्या में उनके चाचा शामिल थे जो अफगानिस्तान के परिवहन मंत्रालय में काम करते थे।

Afghan actress Malisha Hina Khan thanks Narendra Modi for staying in India | अफगान अभिनेत्री मलीशा हिना खान ने साझा की आपबीती, भारत में रहने के लिए नरेंद्र मोदी का किया धन्यवाद

मलीशा हिना खान ने भारत में रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा।

Highlightsउनके परिवार के लोग कार से कहीं जा रहे थे और तालिबान के हमले में उनकी मौत हो गईमलीशा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं जो भारत देश में रह रहे हैंमलीशा हिना खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा धन्यवाद

अफगानिस्तान में तालिबानी दिन-ब-दिन कहर बरपा रहा है ऐसे में रोज नई नई घटनाएं देखने को मिलती हैं। हर दिन लोग वहां से पलायन करने की सोचते हैं ऐसे में अफगानिस्तान की अभिनेत्री मलीशा हिना खान ने अपनी आपबीती सुनाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

मलीशा हिना खान ने बताया कि अफ़गानिस्तान में तालिबान ने उनके परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी है। हत्या में उनके चाचा शामिल थे जो अफगानिस्तान के परिवहन मंत्रालय में काम करते थे। इसके साथ ही मलीशा हिना खान के दो कजन भाई भी मारे गए।

उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लोग कार से कहीं जा रहे थे और तालिबान के हमले में उनकी मौत हो गई। मलीशा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं जो भारत देश में रह रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद।

बता दें कि मलीशा हिना खान के परिवार के सदस्य अभी भी अफगानिस्तान में तालिबान के चंगुल में फंसे हुए हैं। उनके घर के 5 से 6 सदस्य तालिबान से छिपे हुए हैं। इससे पहले मलीशा हिना खान 2018 में सुर्खियों में आई थी। जब उन्होंने पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा का समर्थन किया था। रबी पीरजादा के न्यूड फोटो और वीडियोस के मामले में मालिशा हिना खान सामने आयी थी और उन्होंने अपने वीडियोस भी शेयर कर समर्थन दिया था। इसके बाद अब मनीषा तालिबानियों के आतंक को लेकर सुर्खियों में आई हैं। उन्होंने लिखा कि भारत विश्व के कई इलाकों में से सबसे ज्यादा सुरक्षित है।

Web Title: Afghan actress Malisha Hina Khan thanks Narendra Modi for staying in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे