मथुरा में मोटर दुर्घटना क्लेम ट्रिब्यूनल को जिला न्यायालय से दूर बनाए जाने पर हड़ताल पर गए अधिवक्ता

By भाषा | Updated: November 20, 2020 14:18 IST2020-11-20T14:18:21+5:302020-11-20T14:18:21+5:30

Advocate on strike when motor accident claim tribunal is kept away from district court in Mathura | मथुरा में मोटर दुर्घटना क्लेम ट्रिब्यूनल को जिला न्यायालय से दूर बनाए जाने पर हड़ताल पर गए अधिवक्ता

मथुरा में मोटर दुर्घटना क्लेम ट्रिब्यूनल को जिला न्यायालय से दूर बनाए जाने पर हड़ताल पर गए अधिवक्ता

मथुरा, 20 नवम्बर मथुरा में जिला न्यायालय परिसर से करीब दो किलोमीटर दूर सैन्य क्षेत्र में मोटर दुर्घटना क्लेम ट्रिब्यूनल की स्थापना के विरोध में ट्रिब्यूनल से संबंधित अधिवक्ता गुरुवार से अनिश्चतकालीन कामबंद हड़ताल पर हैं।

एक्सीडेंट क्लेम फोरम के सचिव एडवोकेट ओमवीर सारस्वत ने शुक्रवार को कहा कि जब तक क्लेम कोर्ट जिला न्यायालय परिसर या कलेक्ट्रेट परिसर में नहीं बनाई जाएगा, तब तक अधिवक्ता क्लेम कोर्ट में कार्य नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में लगभग एक दर्जन कोर्ट रूम खाली पड़े हैं जिनमें कोई न्यायिक कार्य नहीं हो रहा है। जिला न्यायालय परिसर में भी कई रूम खाली पड़े हैं जहां क्लेम कोर्ट चलाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से दो किमी दूर सैन्य क्षेत्र में एक विद्यालय परिसर में क्लेम कोर्ट बनाया जाना उचित नहीं है। इससॆ वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को अनेक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।

बार एसोसिएशन के सचिव सुनील चतुर्वेदी ने भी जिला जज को पत्र लिखकर न्यायालय परिसर में ही क्लेम कोर्ट स्थापित करने की मांग की है।

मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी रणधीर सिंह ने जिला न्यायालय या कलेक्ट्रेट परिसर में क्लेम कोर्ट बनाने की मांग को जायज बताया और कहा कि वह समाधान के लिए शासन स्तर पर भी प्रयास करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Advocate on strike when motor accident claim tribunal is kept away from district court in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे