महुआ मोइत्रा पर 'अवैध निगरानी' का आरोप लगाने वाले वकील जय अनंत देहाद्राई ने कहा, "उनका इतिहास ही ऐसा है, सीबीआई में शिकायत की है, पीछे नहीं हटूंगा"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 3, 2024 12:20 PM2024-01-03T12:20:50+5:302024-01-03T12:23:57+5:30

तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर अपने खिलाफ कथित निगरानी कराने का आरोप लगाने के बाद वकील जय अनंत देहाद्राई ने कहा है कि वो अपनी शिकायत सीबीआई में दर्ज करा चुके हैं और अब वो पीछे नहीं हटेंगे।

Advocate Jai Ananth Dehadrai, who has accused Mahua Moitra of 'illegal surveillance', said, "His history is like this, I have complained to CBI, I will not back down" | महुआ मोइत्रा पर 'अवैध निगरानी' का आरोप लगाने वाले वकील जय अनंत देहाद्राई ने कहा, "उनका इतिहास ही ऐसा है, सीबीआई में शिकायत की है, पीछे नहीं हटूंगा"

फाइल फोटो

Highlightsजय देहाद्राई ने कहा कि वो महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई में दर्ज कराई शिकायत से पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा पर अपने खिलाफ कथित निगरानी कराने का आरोप लगाया हैजय अनंत देहाद्राई तृणमूल नेता महुआ मोइत्र के कथित 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में शिकायतकर्ता थे

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा पर अपने खिलाफ कथित निगरानी कराने का आरोप लगाने के बाद वकील जय अनंत देहाद्राई ने कहा है कि वो अपनी शिकायत सीबीआई में दर्ज करा चुके हैं और अब वो पीछे नहीं हटेंगे।

वकील जय अनंत देहाद्राई तृणमूल नेता महुआ मोइत्र के कथित 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में शिकायतकर्ता थे, जिसके कारण मोइत्रा को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था।

देहाद्राई ने बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "मैंने अपनी शिकायत सीबीआई को दे दी है। यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। ओडिशा के कुछ लोग हैं, जो उन लोगों को पैसे और सपोर्ट दे रहे हैं, जिनके खिलाफ मैंने सीबीआई में शिकायत दर्ज की है। ये लड़ाई थोड़ी खतरनाक है, लेकिन मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा।''

इससे पहले वकील जय अनंत देहाद्राई ने बीते मंगलवार को आरोप लगाया कि तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल पुलिस में अपने संपर्कों के जरिये उनकी अवैध निगरानी करा रही हैं।

देहाद्राई ने इस संबंध में 29 दिसंबर को सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि ऐसी संभावना हो सकती है कि महुआ मोइत्रा उनके फोन नंबर का उपयोग करके उनको फिजिकली "ट्रैक" करने की कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया है, "मोइत्रा का बंगाल पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने प्रभाव और संबंधों का दुरुपयोग करके निजी व्यक्तियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) प्राप्त करने का सिद्ध इतिहास है ताकि वो उन लोगों के सटीक ठिकानों पर निगरानी रख सकें, जो उनके संपर्क में हैं।"

वकील देहाद्राई ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि तृणमूल नेता मोइत्रा साल 2019 में सुहान मुखर्जी नामक एक शख्स को इसी तरह से ट्रैक कर रही थीं।

उन्होंने आगे कहा, "मोइत्रा ने मुझे पहले भी कई मौकों पर मौखिक रूप से और व्हाट्सएप पर 29 सितंबर 2019 को लिखित रूप में बताया था कि वह अपने अपने पूर्व प्रेमी सुहान मुखर्जी पर सक्रिय रूप से नज़र रख रही थी क्योंकि उन्हें सुहान पर एक जर्मन महिला के साथ संबंध होने का संदेह था।"

इसके साथ जय अनंत देहाद्राई ने यह भी आरोप लगाया कि वरिष्ठ बंगाल पुलिस अधिकारियों की मदद से मोइत्रा के पास सुहान मुखर्जी के फोन के पूरे कॉल रिकॉर्ड मौजूद थे, जिसमें उन्हें उन व्यक्तियों के बारे में सटीक जानकारी थी, जो मुखजी के संपर्क में थे।

अधिवक्ता देहाद्राई ने यह भी कहा कि महुआ मोइत्रा ने उन्हें पहले भी कई बार धमकियां दी थी। वकील जय अनंत ने कहा कि कई मौकों पर उन्हें लगा कि दिल्ली स्थित उनके आवास के बाहर उनकी कार का पीछा किया जा रहा है।

Web Title: Advocate Jai Ananth Dehadrai, who has accused Mahua Moitra of 'illegal surveillance', said, "His history is like this, I have complained to CBI, I will not back down"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे