कंपनियों की कर्मचारियों को सलाह, घर पर रहकर करें काम, CAA पर सोशल मीडिया चर्चा में नहीं लें भाग

By भाषा | Published: December 19, 2019 06:10 PM2019-12-19T18:10:51+5:302019-12-19T18:10:51+5:30

Advice to employees of companies, work at home, do not participate in social media discussion on CAA | कंपनियों की कर्मचारियों को सलाह, घर पर रहकर करें काम, CAA पर सोशल मीडिया चर्चा में नहीं लें भाग

दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को सुबह से ही राष्ट्रीय राजधानी जाने वाली ज्यादातर सड़कों पर अवरोध खड़े कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

Highlightsगुड़गांव और नोएडा स्थित कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से घर पर रहकर ही काम करने की सलाह दी साथ ही उन्हें सीएए पर सोशल मीडिया में होने वाली चर्चा और विरोध प्रदर्शनों से दूर रहने को कहा।

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ जारी प्रदर्शनों को देखते हुये बृहस्पतिवार को गुड़गांव और नोएडा स्थित कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से घर पर रहकर ही काम करने की सलाह देते हुये उन्हें सीएए पर सोशल मीडिया में होने वाली चर्चा और विरोध प्रदर्शनों से दूर रहने को कहा।

गुड़गांव स्थित कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से बाहर निकलते हुये सतर्क रहने को कहा है। इसके साथ कंपनियों ने कर्मचारियों को प्रदर्शनों और नागरिकता कानून को लेकर सोशल मीडिया में छिड़ी बहस से भी दूर रहने को कहा है। अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कर्मचारियों ने अपनी पहचान छुपाने की शर्त पर ये बातें साझा की हैं।

एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के कर्मचारी ने कहा, ‘‘नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर बढ़ते विरोध के बीच किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट कथित तौर पर संवदेनशील और भड़काउ हो सकती है। हमें प्रदर्शनों से भी दूर रहने की सलाह दी गई है।’’

नोएडा की कुछ कंपनियों ने प्रात: 11 बजे जब उनके कुछ कर्मचारी कार्यालय पहुंचने के रास्ते में थे या फिर कुछ निकलने की तैयारी में थे, ईमेल भेजकर उन्हें घर पर रहकर ही काम करने की सलाह दी है। एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के साफ्टवेयर इंजीनियर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘जो कार्यालय पहुंच गये थे उन्हें शाम तक रुकने और सावधानी पूर्वक घर जाने की योजना बनाने को कहा गया। जिन्होंने अमेरिकी समय के अनुसार रात देर से काम शुरू किया उन्हें घर पर ही रहने को कहा गया।’’ दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को सुबह से ही राष्ट्रीय राजधानी जाने वाली ज्यादातर सड़कों पर अवरोध खड़े कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। इससे नोएडा और गुड़गांव से आने जाने वाली सड़कों पर भारी जाम लग गया। 

Web Title: Advice to employees of companies, work at home, do not participate in social media discussion on CAA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे