लाइव न्यूज़ :

राकांपा को झटका, मुंबई NCP प्रमुख सचिन अहीर शिवसेना में शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2019 19:05 IST

सचिन यहां शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। उद्धव ने अहीर का पार्टी में स्वागत करते हुए भाजपा पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए कहा कि अन्य राजनीतिक दलों को तोड़ना शिवसेना की फितरत नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देउद्धव ने कहा कि शिवसेना ‘‘लोगों का दिल जीतकर’’ राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘सचिन अहीर अपनी मर्जी और खुशी से शामिल हुए हैं। अहीर 1999 में रांकपा के गठन के बाद से ही उससे जुड़े हुए थे। उन्होंने 1999 से 2009 तक मुंबई में शिवड़ी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को झटका देते हुए उसकी मुंबई इकाई के प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सचिन अहीर शिवसेना में शामिल हो गए।

राज्य में पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार में मंत्री रहे सचिन यहां शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। उद्धव ने अहीर का पार्टी में स्वागत करते हुए भाजपा पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए कहा कि अन्य राजनीतिक दलों को तोड़ना शिवसेना की फितरत नहीं है।

उन्होंने किसी दल का नाम लिए बिना कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि शिवसेना आगे बढ़े लेकिन नैतिक मूल्यों की कीमत पर नहीं।’’ उद्धव ने कहा कि शिवसेना ‘‘लोगों का दिल जीतकर’’ राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘सचिन अहीर अपनी मर्जी और खुशी से शामिल हुए हैं। मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि उन्हें अपने फैसले पर पछतावा नहीं होगा।’’

अहीर 1999 में रांकपा के गठन के बाद से ही उससे जुड़े हुए थे। उन्होंने 1999 से 2009 तक मुंबई में शिवड़ी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और बाद में वर्ली से निर्वाचित हुए। वह 2014 में शिवसेना के सुनील शिंदे से विधानसभा चुनाव हार गए थे।

अहीर ने कहा कि वह शिवसेना का आधार बढ़ाने के लिए काम करेंगे लेकिन राकांपा को तोड़ने की कोशिश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘शरद पवार मेरे दिल में रहेंगे, लेकिन शिवसेना की खातिर काम करने के लिए मेरे शरीर में आदित्य और उद्धव की ताकत होगी।’’

अहीर ने कहा कि उनके मन में राकांपा के लिए कोई दुर्भावना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए कुछ अपरिहार्य राजनीतिक फैसले लेने पड़े।’’ अहीर ने कहा कि कुछ दिन पहले वह एक सामाजिक समारोह में आदित्य ठाकरे से मिले थे, जिन्होंने उनसे कहा था कि शिवसेना को उनके जैसे नेताओं की आवश्यकता है जो ‘‘शहरी राजनीति से अच्छी तरह वाकिफ’’ हों।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में अधिकतर नगर निगमों में शिवसेना सत्ता में है। मैं शहरों के विकास के लिए एक मंत्री के तौर पर मिले अनुभव का प्रयोग कर सकता हूं, इसलिए मैंने सत्ता में रह कर विकास के लिए काम करने का निर्णय लिया।’’

अहीर ने कहा कि शिवसेना अब इस बात पर फैसला करेगी कि वह राज्य विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं। राज्य में सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होने हैं। इस मौके पर आदित्य ने कहा कि अहीर और वह लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न दलों में होने के बावजूद हमें एहसास हुआ कि हमारा लक्ष्य शहरी क्षेत्रों का विकास करना है।’’

इस बीच, अहिर के सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल होने के बाद राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि जिनमें अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने का साहस और माद्दा नहीं है, वे पार्टी छोड़ रहे हैं। मलिक ने कहा कि अहीर के शिवसेना में शामिल होने के फैसले से शरद पवार नीत पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

टॅग्स :महाराष्ट्रमुंबईशरद पवारशिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट