पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण को सभी स्तरों पर अपनाएं : मिश्र

By भाषा | Published: January 16, 2021 06:37 PM2021-01-16T18:37:12+5:302021-01-16T18:37:12+5:30

Adopt conservation of petroleum products at all levels: Mishra | पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण को सभी स्तरों पर अपनाएं : मिश्र

पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण को सभी स्तरों पर अपनाएं : मिश्र

जयपुर, 16 जनवरी राजस्‍थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ सतत विकास की सोच से काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण को सभी स्तरों पर अपनाने से ही विकास का समान रूप से सभी को लाभ मिल सकता है।

मिश्र शनिवार को पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण के लिए देशभर में चलाये जाने वाले ‘सक्षम 2021, अभियान’ के ऑनलाइन उद्घाटन के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अधिकतम दोहन की नींव पर लंबे समय तक विकास टिक नहीं सकता इसलिए जरूरी है कि तेल की प्रत्येक बूंद को बचाने में हर व्यक्ति अपना योगदान दें।

उन्होंने आम जन को यथासम्भव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने, जब भी सम्भव हो साइकिल का इस्‍तेमाल करने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ ईंधन-एलपीजी अथवा पीएनजी के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये भी यह हम सबका कर्तव्य है।

मिश्र ने ऊर्जा संरक्षण के लिए जन-जन को प्रेरित करने पर जोर देते हुए कहा कि ऊर्जा की बचत से ही भविष्य बेहतर किया जा सकता है

राज्यपाल ने सौर और पवन ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए कहा कि राज्‍य के विश्वविद्यालयों में इसी उद्देश्य से सौर ऊर्जा के संयंत्र लगाए जाने की पहल की गई है।

इससे पहले इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक सुनील गर्ग, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के महाप्रबंधक संजय कुमार शर्मा, गेल इंडिया के रवि अग्रवाल और भारत पेट्रोलियम के संजय चौबे ने एक माह के ‘सक्षम’ जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adopt conservation of petroleum products at all levels: Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे