नर्सिंग होम पर प्रशासन ने छापामारी कर 40 आशा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, होंगी बर्खास्‍त

By भाषा | Updated: December 28, 2020 11:20 IST2020-12-28T11:20:56+5:302020-12-28T11:20:56+5:30

Administration raids nursing home, arrests 40 ASHA workers, sacked | नर्सिंग होम पर प्रशासन ने छापामारी कर 40 आशा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, होंगी बर्खास्‍त

नर्सिंग होम पर प्रशासन ने छापामारी कर 40 आशा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, होंगी बर्खास्‍त

बदायूं (उप्र) 28 दिसंबर बदायूं जिले में रविवार देर शाम जिला प्रशासन और पुलिस ने छापामार कर अवैध रूप से संचालित हो रहे एक नर्सिंग होम को बंद कर दिया और वहां उपहार ले रहीं 40 आशा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

प्रशासन के अनुसार आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी बर्खास्‍तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने सोमवार को बताया, ''थाना सिविल लाइन इलाके के नवादा स्थित आयशा नर्सिंग होम में जिला प्रशासन व थाना सिविल लाइन की पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नर्सिग होम में अव्यवस्था मिली और यहां आशा कार्यकर्ताओं को उपहार भी बांटे जा रहे थे।'' 

कुमार प्रशांत ने बताया, ''आशा कार्यकर्ताओं को प्रलोभन दिया जा रहा था कि वह ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए नर्सिंग होम में लेकर आएं। ''

उन्‍होंने कहा, ''आशाओं को उपहार बांटे जाने की सूचना प्रशासन को मिली तो टीम बनाकर छापेमारी की गई और मौके से करीब 40 आशा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।''

जिलाधिकारी ने बताया, ''सभी आरोपी आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही जांच में स्वास्थ्य विभाग के जो भी अधिकारी संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।''

सभी आशाओं को सिविल लाइन थाने में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार नर्सिंग होम सपा के एक नेता का है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Administration raids nursing home, arrests 40 ASHA workers, sacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे