आदित्यनाथ अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस ले रहे हैं : बसपा सांसद

By भाषा | Updated: March 13, 2021 12:01 IST2021-03-13T12:01:11+5:302021-03-13T12:01:11+5:30

Adityanath withdraws case filed against him: BSP MP | आदित्यनाथ अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस ले रहे हैं : बसपा सांसद

आदित्यनाथ अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस ले रहे हैं : बसपा सांसद

बलिया (उप्र) 13 मार्च बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सामाजिक सौहार्द को ‘‘मटियामेट’’ कर देश को पांच दशक पीछे धकेल दिया है।

उन्होंने दावा किया कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांट देगी।

बलिया जिले के बिल्थरारोड में शुक्रवार की शाम को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गाजीपुर से बसपा के सांसद अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि वह अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे स्वयं वापस लेकर ‘‘मिस्टर क्लीन’’ बन रहे हैं ।

अंसारी ने कहा, ''योगी जी बोलते हैं कि उनकी सरकार में माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा है, लेकिन खुद अपने और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमों को वापस ले रहे हैं। यह सामाजिक व संवैधानिक मर्यादा के विपरीत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adityanath withdraws case filed against him: BSP MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे