वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 'निर्बला' कहने पर अधीर रंजन ने जताया खेद, कहा- वह मेरी बहन की तरह, मैं उनके भाई जैसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 4, 2019 07:32 PM2019-12-04T19:32:50+5:302019-12-04T19:38:17+5:30

चौधरी ने लोकसभा में कहा कि ​​सदन में चर्चा के दौरान मैंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निर्बला के रूप में संबोधित किया था। निर्मला जी मेरी बहन की तरह हैं और मैं उनके भाई की तरह हूं। अगर मेरे शब्दों से उसे दुख पहुंचा है तो मुझे खेद है।

Adhir Ranjan expressed regret over calling Finance Minister Nirmala Sitharaman as 'Nirbala', saying- She is like my sister, I am like her brother | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 'निर्बला' कहने पर अधीर रंजन ने जताया खेद, कहा- वह मेरी बहन की तरह, मैं उनके भाई जैसा

अधीर रंजन का ‘निर्बला’ कहना अनुचित है।

Highlightsइस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में माफी मांग ली।वित्त मंत्री सीतारमण ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा था कि भाजपा में हर महिला ‘सबला’ है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘निर्बला’ कहने के लिए बुधवार को खेद प्रकट किया।

अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा के दौरान चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री ‘‘मेरी बहन जैसी हैं और मैं उनके भाई की तरह हूं। मैं खेद प्रकट करता हूं।’’ दरअसल, कार्पोरेट कर में कटौती से जुड़े ‘कराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2019’ पर सोमवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान चौधरी ने कहा था कि वह वित्त मंत्री का सम्मान करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें रोका जा रहा है और ऐसे में उन्हें निर्मला नहीं, ‘निर्बला’ कहा जा सकता है।

सत्ता पक्ष के सदस्यों खासकर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि चौधरी को इसके लिए खेद प्रकट करना चाहिए। वित्त मंत्री सीतारमण ने भी कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा था कि भाजपा में हर महिला ‘सबला’ है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा था कि भाजपा में हर महिला ‘सबला’ है। कार्पोरेट कर में कटौती से जुड़े संशोधन वाले ‘कराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2019’ पर लोकसभा में चर्चा के दौरान चौधरी ने कहा कि वह वित्त मंत्री का सम्मान करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें रोका जा रहा है और ऐसे में उन्हें निर्मला नहीं, ‘निर्बला’ कहा जा सकता है।

इस पर आपत्ति जताते हुए ठाकुर ने कहा कि अधीर रंजन का ‘निर्बला’ कहना अनुचित है और उन्हें खेद प्रकट करना चाहिए। बाद में चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में ही दो महिलाएं सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति में रहीं। इस सरकार में कई महिलाओं को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। भाजपा में हर महिला ‘सबला’ है। चौधरी ने कहा कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला जा रहा है। 

Web Title: Adhir Ranjan expressed regret over calling Finance Minister Nirmala Sitharaman as 'Nirbala', saying- She is like my sister, I am like her brother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे