अधीर रंजन चौधरी लोकसभा निलंबन पर आज विशेषाधिकार समिति के सामने दर्ज कराएंगे बयान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 30, 2023 08:51 AM2023-08-30T08:51:35+5:302023-08-30T08:55:13+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से अपने निलंबन के संबंध में बुधवार को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगे।

Adhir Ranjan Chowdhary will file a statement before the Committee of Privileges on the suspension of the Lok Sabha today | अधीर रंजन चौधरी लोकसभा निलंबन पर आज विशेषाधिकार समिति के सामने दर्ज कराएंगे बयान

फाइल फोटो

Highlightsअधीर रंजन चौधरी लोकसभा से अपने निलंबन के संबंध में विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगेवो संसदीय समिति के सामने अपना पक्ष रखेंगे और साथ ही अपना बयान भी दर्ज कराएंगेचौधरी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के प्रस्ताव पर मानसून सत्र के दौरान निलंबित हुए थे

नई दिल्ली:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी संसद के बीते मानसून सत्र में लोकसभा से अपने निलंबन के संबंध में बुधवार को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगे। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता चौधरी दोपहर 12.30 बजे संसदीय समिति के सामने अपनी बात रखेंगे और साथ ही अपना बयान भी दर्ज कराएंगे।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद के गुजरे मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी पर आरोप लगाया ता कि वो सीमा से बाहर जाकर संसदीय कार्य में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। इस कारण उन्हें सदन से निलंबित किया जाए।

संसद में सत्ता पक्ष का आरोप था कि जब अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ अपना पक्ष रखने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में बोल रहे थे तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता के अनुरूप आचरण न करते हुए व्यवधान पैदा किया औऱ सदन की कार्रवाही में मुश्किल पैदा की।

चौधरी के सदन से निलंबन के मुद्दे को लोकसभा की ओर से कहा गया कि 10 अगस्त 2023 को सदन द्वारा अपनाए गए प्रस्ताव/संकल्प के संबंध में सांसद अधीर रंजन चौधरी के मौखिक साक्ष्य का आधार पर सदन की सेवा से निलंबित कर दिया गया है और मामले को आगे की जांच और सदन को रिपोर्ट करने के लिए विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है।

संसद में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा पेश किये गये अधीर रंजन चौधरी के निलंबन प्रस्ताव को लोकसभा में ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। अब संसदीय पैनल चौधरी के सदन निलंबन के संबंध में उनका बयान दर्ज करेगा और मामले की जांच करेगा। उसके बाद जांच रिपोर्ट संसदीय समिति के अध्यक्ष के माध्यम से सदन में पेश की जाएगी।

इस संसदीय विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष झारखंड से भाजपा सांसद सुनील सिंह हैं। उन्होंने कहा, “समिति उक्त मामले में सांसदों के निलंबन के किसी भी मामले में अधिकतम ज्यादा वक्त लेने में विश्वास नहीं करती है। हम समयबद्ध तरीके से जांच करेगी और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपेगी।”

Web Title: Adhir Ranjan Chowdhary will file a statement before the Committee of Privileges on the suspension of the Lok Sabha today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे