आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, पिछली बार किया था नोटबंदी का ऐलान!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2019 14:59 IST2019-08-08T11:37:56+5:302019-08-08T14:59:41+5:30

आर्टिकल 370 की समाप्ति और जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के फैसले के बाद पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे।

Address to PM Modi at 8 pm today, will talk on Kashmir issue | आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, पिछली बार किया था नोटबंदी का ऐलान!

पीएम मोदी का आज राष्ट्र के नाम संबोधन

Highlightsपीएम कार्यालय ने सस्पेंस पर विराम लगाते हुए बताया कि पीएम मोदी रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले 8 नवंबर 2016 को भी पीएम मोदी ने रात आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 8 बजे देश को संबोधित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। आर्टिकल 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद पीएम मोदी के संबोधन की सूचना थी, लेकिन कुछ देर बाद बताया गया कि पीएम मोदी के संबोधन के समय में बदलाव हो सकता है। पीएम कार्यालय ने सस्पेंस पर विराम लगाते हुए बताया कि पीएम मोदी रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। इसका प्रसारण सभी टीवी चैनलों पर किया जाएगा।

भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने संबंधी विधेयक पारित करवा लिया है। इस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी लोकसभा में मौजूद थे लेकिन उन्होंने अपनी बात नहीं रखी। माना जा रहा है कि आज के संबोधन में वो और स्पष्ट तरीके से सरकार की बात रखेंगे।

 प्रधानमंत्री मोदी ने अंतिम बार देश को लोकसभा चुनाव से पहले 27 मार्च को सैटेलाइट रोधी मिसाइल द्वारा एक जीवित सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता की घोषणा करते हुए राष्ट्र को संबोधित किया था। इससे पहले 8 नवंबर 2016 को भी पीएम मोदी ने रात आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन किया था। उस दिन उन्होेंने नोटबंदी की घोषणा की थी।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi can address the country at 8 pm on Thursday night. The Prime Minister's Office gave the information by tweeting it. PM Modi's address was reported after the removal of Article 370 and the reorganization of Jammu and Kashmir.


Web Title: Address to PM Modi at 8 pm today, will talk on Kashmir issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे