अदार पूनावाला ने डब्ल्यूएचओ से बच्चों के लिए ‘कोवोवैक्स’ टीके को मंजूरी मिलने की सराहना की

By भाषा | Updated: December 17, 2021 22:43 IST2021-12-17T22:43:51+5:302021-12-17T22:43:51+5:30

Adar Poonawalla appreciates WHO's approval of 'Kovovax' vaccine for children | अदार पूनावाला ने डब्ल्यूएचओ से बच्चों के लिए ‘कोवोवैक्स’ टीके को मंजूरी मिलने की सराहना की

अदार पूनावाला ने डब्ल्यूएचओ से बच्चों के लिए ‘कोवोवैक्स’ टीके को मंजूरी मिलने की सराहना की

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा बच्चों के लिए ‘कोवोवैक्स’ टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने की शुक्रवार को सराहना की और इसे कोविड ​​-19 के खिलाफ लड़ाई में " एक और मील का पत्थर" बताया।

डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को कोवोवैक्स को आपातकालीन उपयोग के लिए नौवें कोविड-19 टीके के रूप में सूचीबद्ध किया। उसका लक्ष्य है कि कम आय वाले देशों में टीके तक पहुंच बढ़े।

एसआईआई इस टीके का उत्पादन नोवावैक्स के लाइसेंस के तहत करेगा।

घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए पूनावाला ने कहा, “ कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक और मील का पत्थर। डब्ल्यूएचओ ने कोवोवैक्स को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। इसने शानदार सुरक्षा और प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया है। आपके सभी सहयोग का शुक्रिया। ”

उन्होंने ट्वीट को नोवावैक्स, डब्ल्यूएचओ, गावी, वैक्सीन अलांयस, उसके सीईओ सेठ बर्कले और गेट्स फाउंडेशन को टैग किया है।

इस हफ्ते की शुरुआत में, पूनावाला ने कहा था कि एसआईआई अगले छह महीनों में बच्चों के लिए कोविड टीके“कोवोवैक्स’ को शुरू करने की योजना बना रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adar Poonawalla appreciates WHO's approval of 'Kovovax' vaccine for children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे