अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती बगैर गिरफ्तार वारंट के भी हो सकती है गिरफ्तार, पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया है केस
By एस पी सिन्हा | Updated: August 2, 2020 17:30 IST2020-08-02T17:30:59+5:302020-08-02T17:30:59+5:30
जिन धाराओं में उन पर पटना पुलिस ने केस दर्ज किया है, उसमें बगैर वारंट भी गिरफ्तारी संभव है.

रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो)
पटना: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या से संबंधित पटना में दर्ज कराये गये मामले में पुलिस रिया चक्रवर्ती को बिना गिरफ्तारी वारंट के भी गिरफ्तार कर सकती है.
यह रिया जानती है कि जिन धाराओं में उन पर पटना पुलिस ने केस दर्ज किया है, उसमें बगैर वारंट भी गिरफ्तारी संभव है.
पटना में दर्ज केस में रिया पर आरोप है कि उसने सुशांत से पैसे लिए और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया. आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420, 306 के तहत रिया पर केस दर्ज हुआ है.
ऐसे में कानून के जानकारों का मानना है कि इन धाराओं के तहत पुलिस बिना वारंट गिरफ्तार करने का अधिकार है. बिहार पुलिस अभी तक रिया चक्रवर्ती तक नहीं पहुंची है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक टीम लगातार रिया चक्रवर्ती पर नजर रख रही है.
रिया के छुपने की जगह का भी पता लग चुका है. मगर टीम सटीक समय का इंतजार कर रही है, ताकि उनसे सवालों के जवाब उगलवा सके. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वैसे अब तक हुए घटनाक्रम से यह साफ है कि रिया और उसका भाई पटना पुलिस के सामने नहीं आना चाहती हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्य अभियुक्त रिया चक्रवर्ती अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ भूमिगत हो गई है. सूत्रों की मानें तो दोनों का मोबाइल बंद है.
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पटना पुलिस की एसआईटी इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराए, ताकि दोनों देश से बाहर न भाग सके. इसके लिए संबंधित विभाग को पत्र भी लिख सकती है.