'अच्छा इलाज मिलता तो मुझे बचाया जा सकता था', मरने से पहले राहुल वोहरा ने किया था फेसबुक पोस्ट

By अमित कुमार | Updated: May 9, 2021 17:51 IST2021-05-09T16:31:00+5:302021-05-09T17:51:15+5:30

Actor Rahul Vohra dies: थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौड़ ने राहुल वोहरा की निधन के खबर को शेयर करते हुए सिस्टम पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।

Actor Rahul Vohra dies hours after sharing helpless Facebook post seeking better treatment | 'अच्छा इलाज मिलता तो मुझे बचाया जा सकता था', मरने से पहले राहुल वोहरा ने किया था फेसबुक पोस्ट

अभिनेता-यूट्यूबर राहुल वोहरा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsराहुल वोहरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती थे।राहुल वोहरा का इलाज अगर सही समय पर सही तरीके से की जाती तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।मरने से पहले उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।

Actor Rahul Vohra dies: अभिनेता-यूट्यूबर राहुल वोहरा का कोविड-19 के कारण राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। थिएटर निर्देशक-नाटककार अरविंद गौड़ ने इसकी पुष्टि की। वोहरा (35) ने एक फेसबुक पोस्ट पर इस हफ्ते की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर दी थी। 

राहुल वोहरा को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ताहिरपुर में भर्ती कराया गया था और शनिवार शाम को द्वारका के आयुष्मान हॉस्पिटल में ले जाया गया था। गौड़ ने वोहरा के निधन की खबर की फेसबुक पर पुष्टि की। उन्होंने लिखा, ‘‘राहुल वोहरा चला गया। मेरा होनहार अभिनेता अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि ‘मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता।’ 

कल शाम ही उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में स्थानांतरित किया गया था। राहुल हम तुम्हें नहीं बचा पाए, मुआफ करना, हम तुम्हारे अपराधी हैं। आखिरी नमन।’’ वोहरा ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग किया था। 

राहुल वोहरा ने उनसे बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए कहा था। वोहरा ने लिखा था, ‘‘अगर मुझे भी बेहतर इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता।’’ दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से 332 लोगों की मौत हो गई थी और 17,364 नए मामले आए। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Actor Rahul Vohra dies hours after sharing helpless Facebook post seeking better treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे