अभिनेता गोविंदा को पैर में गोली लगी, अपनी ही रिवॉल्वर से घायल हुए, तड़के करीब चार बजकर 45 मिनट पर हुई घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 1, 2024 10:05 IST2024-10-01T10:04:18+5:302024-10-01T10:05:34+5:30

अभिनेता गोविंदा मंगलवार को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चलने के कारण घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता तड़के करीब चार बजकर 45 मिनट पर अपने जुहू स्थित आवास से निकलने वाले थे तभी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गयी जो उनके पैर में लगी।

Actor Govinda was shot in the leg injured by his own revolver incident happened at around 4:45 am | अभिनेता गोविंदा को पैर में गोली लगी, अपनी ही रिवॉल्वर से घायल हुए, तड़के करीब चार बजकर 45 मिनट पर हुई घटना

अपनी ही रिवॉल्वर से घायल हुए अभिनेता गोविंदा

Highlightsअभिनेता गोविंदा को पैर में गोली लगीआवास से निकलने वाले थे तभी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गयी इलाज के लिए नजदीकी ‘क्रिटीकेयर अस्पताल’ ले जाया गया

मुंबई: अभिनेता गोविंदा मंगलवार को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चलने के कारण घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता तड़के करीब चार बजकर 45 मिनट पर अपने जुहू स्थित आवास से निकलने वाले थे तभी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गयी जो उनके पैर में लगी। 

अभिनेता ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है। उन्होंने बताया कि गोविंदा (60) को इलाज के लिए नजदीकी ‘क्रिटीकेयर अस्पताल’ ले जाया गया और वह अपने आवास पर लौट आए हैं। अभिनेता के प्रबंधक ने कहा, "हमें कोलकाता में एक कार्यक्रम के लिए सुबह छह बजे उड़ान भरनी थी और मैं हवाई अड्डा पहुंच गया था। गोविंदा जी अपने घर से हवाई अड्डे के लिए निकलने वाले ही थे कि तभी यह दुर्घटना हो गयी।"

उन्होंने बताया, "रिवॉल्वर अलमारी में रखते समय गलती से गिर गयी और उससे गोली चल गयी। ईश्वर की कृपा रही कि गोविंदा जी को सिर्फ पैर में चोट लगी और कोई गंभीर स्थिति नहीं है।"

Web Title: Actor Govinda was shot in the leg injured by his own revolver incident happened at around 4:45 am

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे