अभिनेता एवं टीएमसी विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती ने राजनीति छोड़ने की इच्छा जताई

By भाषा | Updated: February 17, 2021 22:24 IST2021-02-17T22:24:42+5:302021-02-17T22:24:42+5:30

Actor and TMC MLA Chiranjit Chakraborty expressed his desire to quit politics | अभिनेता एवं टीएमसी विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती ने राजनीति छोड़ने की इच्छा जताई

अभिनेता एवं टीएमसी विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती ने राजनीति छोड़ने की इच्छा जताई

कोलकाता, 17 फरवरी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएससी) से नेताओं के इस्तीफों के बीच अभिनेता और विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती ने बुधवार को राजनीति छोड़ने और अभिनय पर तवज्जो देने की इच्छा जताई है।

बारासात से दो बार के विधायक ने कहा कि वह पहले ही पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने फैसले से अवगत करा चुके हैं। बनर्जी ने उनसे कुछ दिन इंतजार करने को कहा है।

चक्रवर्ती ने एक समाचार चैनल से कहा, " मैं 2011 से पहले (जब पार्टी राज्य में सत्ता में आई) टीएमसी से जुड़ा था। 2016 के विधानसभा चुनावों से पहले, मैंने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से कहा था कि मैं राजनीति छोड़ कर अभिनय की (दुनिया) में लौटना चाहता हूं, लेकिन उन्होंने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा।"

उन्होंने कहा, " इस बार भी, मैंने कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं और अभिनय पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। उन्होंने कहा है कि वह मुझे बताएंगी। "

उन्होंने पूछे जाने पर किसी अन्य पार्टी में शामिल होने से भी इनकार किया।

पार्टी के उत्तर 24 परगना जिले के प्रमुख और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रियो मुल्लिक ने कहा है कि वह चक्रवर्ती से बात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor and TMC MLA Chiranjit Chakraborty expressed his desire to quit politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे