कार्यकर्ताओं और लेखकों ने साबरमती आश्रम’ की विकास परियोजना का विरोध किया

By भाषा | Updated: August 4, 2021 20:32 IST2021-08-04T20:32:52+5:302021-08-04T20:32:52+5:30

Activists and writers oppose development project of 'Sabarmati Ashram' | कार्यकर्ताओं और लेखकों ने साबरमती आश्रम’ की विकास परियोजना का विरोध किया

कार्यकर्ताओं और लेखकों ने साबरमती आश्रम’ की विकास परियोजना का विरोध किया

अहमदाबाद, चार अगस्त कार्यकर्ताओं, लेखकों और गांधीवादियों के एक समूह ने यहां स्थित ऐतिहासिक गांधी आश्रम का ‘विकास’ करने की केंद्र सरकार की योजना का विरोध किया है। उनका दावा है कि इससे आश्रम की पवित्रता को नुकसान होगा।

गुजराती लेखक प्रकाश शाह, इतिहासकार राजमोहन गांधी और रामचंद्र गुहा, संगीतकार टीएम कृष्णा, उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश एपी शाह, एडमिरल (अवकाश प्राप्त) लक्ष्मी नारायण रामदास, पूर्व आईएएस अधिकारी शरद बेहर, पूर्व आईपीएस अधिकारी जुलियो रिबेरियो, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद ग्रोवर और कार्यकर्ता हर्ष मंदर, शबनम हासमी, योगेंद्र यादव और तीस्ता सीतलवाड़ सहित 130 गणमान्य लोगों द्वारा हस्ताक्षरित बयान में कहा गया कि यह ‘‘ गांधीवादी संस्थानों पर कब्जा’ करने की कोशिश है।

गौरतलब है कि साबरमती आश्रम के नाम से दुनियाभर में मशहूर यह गांधी आश्रम साबरमती नदी के किनारे स्थित है और महात्मा गांधी ने वर्ष 1917 से 1930 के बीच यहां रहकर स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया था। इस आश्रम का प्रबंधन साबरमती आश्रम संरक्षण एवं स्मारक न्यास करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Activists and writers oppose development project of 'Sabarmati Ashram'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे