सहवाग ने पिटाई से मरे आदिवासी की मां को भेजे 1.5 लाख, दिखाया- वे बस बोलते नहीं करते भी हैं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 3, 2018 07:43 PM2018-04-03T19:43:32+5:302018-04-03T19:43:32+5:30

आदिवासी मधु को 1 किलो चालव चुराने पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। सहवाग ने इस पर ट्वीट किया था।

Activist Rahul Easwar confirms received a cheque of Rs 1.5 lakhs sent by Virender Sehwag for the mother of Madhu | सहवाग ने पिटाई से मरे आदिवासी की मां को भेजे 1.5 लाख, दिखाया- वे बस बोलते नहीं करते भी हैं

सहवाग ने पिटाई से मरे आदिवासी की मां को भेजे 1.5 लाख, दिखाया- वे बस बोलते नहीं करते भी हैं

नई दिल्ली, 3 अप्रैलः भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर सुर्खियों में है। एएनआई ट्वीट के मुताबिक हाल ही में केरल के पलक्कड़ में मधु नामक एक आदिवासी को एक किलो चावल चोरी के इल्जाम में पीट-पीट कर मार डाला था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को देखकर वीरेंद्र सहवाग ने पीड़ित के मधु की मां को 1.5 लाख रुपये भिजवाया था। कार्यकर्ता राहुल एसवार ने पुष्टि कि उन्हें वीरेद्र सहवाग द्वारा 1.5 लाख रुपये का चेक प्राप्त हो चुका है। राहुल ईश्वर ने ये भी कहा कि इस चेक को वो 11 अप्रैल को उनकी मां मधु को सौपेंगे।  

बता दें कि यह मामला केरल के अट्टापड़ी इलाके का था। यहां 27 वर्षीय आदिवासी युवक की एक दुकान से एक एक किलो चावल चोरी करने के आरोप में पिटाई की गई थी। उसकी पिटाई इतनी बुरी तरह से की गई की अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई थी। इस युवक की वीडियो वायरल हुई। 



वीडियो को देख कर वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट किया था। जिसे लेकर काफी विवाद हुआ। वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट में लिखा था कि मधु ने केवल एक किलो चावल ही चुराया था। इस बात पर उबेद, हुसैन और अब्दुल की भीड़ ने उस गरीब को मार डाला। यह समाज के लिए कलंक की तरह है। मुझे इस बात पर शर्म आती है कि ऐसा करने पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

इसके बाद उन्होंने मधु की मां को 1.5 लाख रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। वीरेद्र सहवाग के लिए यह पहला मौका नहीं है  वो इससे पहले भी कई लोगों की मदद कर चुके हैं। पिछले साल दिसम्बर में  एक ट्वीट करके एक लड़के को असली हीरो बताया था। दरअसल उनके मुताबिक भीम ने सही समय पर अपनी शर्ट दिखा कर सैकड़ों ट्रेन यात्रियों की जान बचाई थी। सहवाग के अनुसार भीम ने देखा कि रेल की पटरियां आगे टूटी हुई थी। तभी उसी ओर एक ट्रेन तेज रफ्तार आगे बढ़ते दिखी। भीम भागते हुए ट्रेन की तरफ बढ़ा और अपनी लाल रंग की शर्ट उतारकर उसने ट्रेन के सामने फहराने लगा।

Web Title: Activist Rahul Easwar confirms received a cheque of Rs 1.5 lakhs sent by Virender Sehwag for the mother of Madhu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे