शिअद के सत्ता में आने पर घोटालों में शामिल कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी: बादल

By भाषा | Updated: April 2, 2021 21:14 IST2021-04-02T21:14:41+5:302021-04-02T21:14:41+5:30

Action will be taken against Congress leaders involved in scams if SAD comes to power: Badal | शिअद के सत्ता में आने पर घोटालों में शामिल कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी: बादल

शिअद के सत्ता में आने पर घोटालों में शामिल कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी: बादल

अटारी (अमृतसर), दो अप्रैल शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब में जब उनकी पार्टी सत्ता में आयेगी तो कथित तौर पर घोटालों में लिप्त और सरकारी खजाने की लूट में शामिल कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी।

शिअद प्रमुख ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर तीन नये कृषि अध्यादेशों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में कथित तौर पर शामिल होकर राज्य के कृषक समुदाय की ‘‘पीठ में छुरा घोंपने’’ का आरोप लगाया।

बादल ने अवैध शराब और रेत माफियाओं को संरक्षण देकर कथित रूप से ‘‘हजारों करोड़ रुपये लूटने’’ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी के कई विधायक ‘‘अवैध शराब की भट्टियां’’ चला रहे है।

उन्होंने पूछा कि लोगों को मुख्यमंत्री पर फिर से विश्वास क्यों करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि सिंह पिछले चार वर्षों के दौरान केवल 11 बार अपने कार्यालय गये हैं।

बादल ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने 2017 में कृषि उपज विपणन समितियों (एपीएमसी) का वादा और संशोधन करके कृषक समुदाय के साथ धोखा किया है और वह तीन कृषि अध्यादेशों को अंतिम रूप देने के लिए प्रक्रिया का हिस्सा बने।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य से संबंधित सभी मुद्दों को केन्द्र के समक्ष रखने में विफल रहे है क्योंकि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा निशाना बनाए जाने का डर था।

बादल ने कहा, ‘‘इसलिए अमरिंदर सिंह केन्द्र के इशारों पर नाच रहे हैं।’’

शिअद अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी के पंजाब प्रमुख भगवंत मान पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में आठ लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन एक आरटीआई के अनुसार, तीन वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में केवल 214 नौकरियों का ही सृजन हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Action will be taken against Congress leaders involved in scams if SAD comes to power: Badal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे