कार्यवाहक थाना प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 13, 2021 16:56 IST2021-02-13T16:56:36+5:302021-02-13T16:56:36+5:30

कार्यवाहक थाना प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर, 13 फरवरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सवाई माधोपुर जिले में एक कार्यवाहक थाना प्रभारी को शनिवार को 3000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि आरोपी उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने कोतवाली गंगापुर सिटी पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में परिवादी का नाम हटाने के लिए 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
सूत्रों ने बताया कि शिकायत के अनुसार आरोपी ने 2000 रुपये बृहस्पतिवार को ले लिए थे। उन्होंने बतया कि शनिवार को ब्यूरो की टीम ने उसे 3000 रुपये की दूसरी किस्त बतौर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।