दुराचार का मुकदमा लिखाने गई महिला से बलात्कार का आरोप

By भाषा | Updated: December 24, 2020 17:30 IST2020-12-24T17:30:14+5:302020-12-24T17:30:14+5:30

Accused of raping a woman who went to file a case of misconduct | दुराचार का मुकदमा लिखाने गई महिला से बलात्कार का आरोप

दुराचार का मुकदमा लिखाने गई महिला से बलात्कार का आरोप

शाहजहांपुर, 24 दिसंबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दुराचार की शिकायत दर्ज कराने थाने गई एक महिला से एक दारोगा ने कथित रूप से बलात्कार किया। अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि जलालाबाद क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय एक महिला ने आरोप लगाया है, ‘‘गत 30 नवंबर को वह मदनपुर जा रही थी। रास्ते में उसका ई-रिक्शा खराब हो गया, जिसके बाद वह पैदल जाने लगी। तभी कार से आए पांच लोगों ने उसे पकड़ लिया और खेत में ले जाकर उससे कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया।’’

उन्होंने बताया कि महिला का दावा है कि जब वह अपने साथ हुई वारदात की शिकायत के लिए जलालाबाद थाने गई तो वहां मौजूद दारोगा विनोद कुमार ने उसे अपने कमरे में ले जाकर उससे कथित तौर पर बलात्कार किया।

सिंह ने बताया कि महिला ने बरेली क्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र से शिकायत की थी। उनके आदेश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि वह खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं और आरोप सही हुए तो मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of raping a woman who went to file a case of misconduct

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे