ऋषिकेश में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 6, 2021 22:47 IST2021-05-06T22:47:13+5:302021-05-06T22:47:13+5:30

Accused of rape in Rishikesh arrested | ऋषिकेश में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

ऋषिकेश में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

ऋषिकेश, छह मई मुनि की रेती क्षेत्र में पुलिस ने 21 वर्षीय युवती से बलात्कार के आरोप में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी राम किशोर सकलानी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि ‘वॉल पेंटिंग’ का काम करने वाली युवती ने अपनी तहरीर में कहा है कि 25 अप्रैल को ‘वॉल पेंट’ कराने की बात कहकर देहरादून निवासी उमंग गांधी उसे मुनि की रेती के तपोवन स्थित अपने कमरे में ले गया जहाँ उसकी महिला मित्र एविन भी मौजूद थी।

युवती ने आरोप लगाया कि इन दोनों ने उसे भांग पिला दी और उसके नशे में आने के बाद उमंग ने उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहाँ मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आरोपी की महिला मित्र अभी फरार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of rape in Rishikesh arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे