किशोरी पर ज्वलनशील रसायन डालने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, एक तांत्रिक फरार

By भाषा | Updated: December 22, 2020 22:21 IST2020-12-22T22:21:32+5:302020-12-22T22:21:32+5:30

Accused arrested for putting inflammable chemicals on teenager, a tantric absconding | किशोरी पर ज्वलनशील रसायन डालने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, एक तांत्रिक फरार

किशोरी पर ज्वलनशील रसायन डालने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, एक तांत्रिक फरार

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 22 दिसम्बर कोचिंग से लौट रही इंटरमीडिएट की छात्रा पर कथित रूप ज्वलनशील रसायन फेंकने के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं झाड़फूक और रसायन डालकर किशोरी को वश में लाने का दावा करने वाला तांत्रिक अभी फरार है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने मंगलवार को बताया कि शहर निवासी 17 वर्षीय पीड़िता छात्रा की आरोपी युवक एहतिशाम उर्फ सद्दाम से दोस्ती थी। तीन-चार महीने पहले किसी कारणवश इनकी दोस्ती टूट गई। एहतिशाम किशोरी से वापस संबंध जोड़ने के प्रयास में था और इसी दौरान उसकी मुलाकात दरगाह शरीफ निवासी तांत्रिक सुहेल उर्फ पी.के. बाबा से हुई।

आरोपी से पूछताछ के आधार उन्होंने बताया कि पी. के. बाबा ने एहतिशाम से दो हजार रुपए लिए और किशोरी को वश में करने का दावा किया। कुछ दिन पहले बाबा ने किशोरी पर मिट्टी फेंककर जादू-टोना करने की कोशिश की, असर नहीं होने पर उसने सोमवार को पीड़िता पर रसायन छिड़क दिया।

एएसपी ने बताया कि आरोपी एहतिशाम उर्फ सद्दाम और सुहेल उर्फ पीके बाबा के खिलाफ पीड़िता के पिता की तहरीर पर कोतवाली नगर में मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को एक आरोपी एहतिशाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बाबा की तलाश जारी है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सिंह ने बताया कि रसायन से झुलसी किशोरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused arrested for putting inflammable chemicals on teenager, a tantric absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे