पोस्टल बैलेट के हिसाब से सपा- गठबंधन ने जीतीं 304 सीटें, यूपी में हार के बाद बोले अखिलेश यादव- छल से बल नहीं मिलता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 15, 2022 05:24 PM2022-03-15T17:24:59+5:302022-03-15T17:24:59+5:30

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, 'पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है।

According to the postal ballot, SP-Coalition won 304 seats, after defeat in UP, Akhilesh Yadav said - deceit does not give strength | पोस्टल बैलेट के हिसाब से सपा- गठबंधन ने जीतीं 304 सीटें, यूपी में हार के बाद बोले अखिलेश यादव- छल से बल नहीं मिलता

पोस्टल बैलेट के हिसाब से सपा- गठबंधन ने जीतीं 304 सीटें, यूपी में हार के बाद बोले अखिलेश यादव- छल से बल नहीं मिलता

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों को भले समाजवादी ने स्वीकार कर लिया हो, लेकिन फिर भी वह सत्तारूढ़ भाजपा की जीत पर सवाल उठा रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ऐसा ट्वीट किया जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वे भारतीय पार्टी को निशाने पर ले रहे हैं। 

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, 'पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है। पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया। सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!'  

इससे पहले चुनाव के नतीजे आने के बाद अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर भी शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे। किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज़्यादा अहम है।

बता दें कि यूपी चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी को 403 विधानसभा सीटों वाले इस बड़े राज्य में 111 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि सपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वोट प्रतिशत की बात करें तो सपा को यहां 32.1 फीसदी वोट मिला है, जबकि आरएलडी को 2.85 वोट प्रतिशत हासिल हुआ है।

Web Title: According to the postal ballot, SP-Coalition won 304 seats, after defeat in UP, Akhilesh Yadav said - deceit does not give strength

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे