अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के ठिकानों पर एसीबी का छापा

By भाषा | Updated: July 1, 2021 10:49 IST2021-07-01T10:49:40+5:302021-07-01T10:49:40+5:30

ACB raid on the premises of Additional Director General of Police | अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के ठिकानों पर एसीबी का छापा

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के ठिकानों पर एसीबी का छापा

रायपुर, एक जुलाई छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के दल ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह के ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे।

एसीबी के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि ब्यूरो के दल ने सुबह सिंह के लगभग 10 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू की।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद सिंह के शासकीय आवास समेत लगभग 10 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू की गई।

सिंह भारतीय पुलिस सेवा के 1994 बैच के अधिकारी हैं। वर्तमान में वह राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सिंह एसीबी के मुखिया भी रहे हैं। राज्य सरकार ने उन्हें पिछले वर्ष जून माह में हटा दिया था। सिंह के स्थान पर भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आरिफ शेख को ब्यूरो का प्रमुख नियुक्त किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ACB raid on the premises of Additional Director General of Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे