मुंबई से अपहृत शिशु तेलंगाना में मिला, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 17, 2020 07:11 PM2020-11-17T19:11:12+5:302020-11-17T19:11:12+5:30

Abducted child from Mumbai found in Telangana, three arrested | मुंबई से अपहृत शिशु तेलंगाना में मिला, तीन गिरफ्तार

मुंबई से अपहृत शिशु तेलंगाना में मिला, तीन गिरफ्तार

मुंबई, 17 नवंबर मुंबई से अपहृत चार महीने के एक शिशु का मंगलवार को तेलंगाना से पता लगाकर उसे बचा लिया गया और एक डॉक्टर सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शिशु के माता-पिता ने पिछले हफ्ते जुहू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बच्चे का अपहरण कर लिया गया है जिसके बाद मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई थी।

उन्होंने कहा, "हमें सीसीटीवी क्लिप से सुराग मिले जिससे पता चला कि बच्चा तेलंगाना में है। हम वहां पहुंचे और बच्चे को बचाया और उसे अपने माता-पिता को सौंप दिया।’’

जुहू पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक पंदरीनाथ वावहाल ने कहा, ‘‘मुख्य आरोपी डॉ. नसरुद्दीन बशीरुद्दीन ने महेश दिट्टी और रमेश से बच्चे का अपहरण करने को कहा। आरोपी ने बच्चे को एक नि:संतान व्यक्ति को चार लाख रुपये में बेच दिया। तीनों पर अपहरण, मानव तस्करी और साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Abducted child from Mumbai found in Telangana, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे