4 नवंबर को गुजरात मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का एलान करेगी 'आप'- बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

By भाषा | Published: October 29, 2022 02:59 PM2022-10-29T14:59:10+5:302022-10-29T15:11:40+5:30

गुजरात सीएम पद के उम्मीदवार के बारे में बोलते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है, ‘‘आज मैं गुजरात के लोगों से पूछना चाहता हूं कि वे गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं। जनता की राय जानने के लिए हम एक नंबर 6357000 जारी कर रहे हैं।’’

AAP will announce Gujarat chief ministerial candidate on November 4 said CM Arvind Kejriwal | 4 नवंबर को गुजरात मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का एलान करेगी 'आप'- बोले सीएम अरविंद केजरीवाल

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsगुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में सीएम अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी 4 नवंबर को सीएम के चेहरे का एलान करेगी। आपको बता दें कि उनकी पार्टी जनता की राय पर सीएम के उम्मीदवार का एलान करेगी।

गांधीनगर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए राज्य के लोगों द्वारा दी गई राय के आधार पर मुख्यमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा चार नवंबर को करेगी। 

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में लोगों से एसएमएस, व्हाट्सएप, वॉयस मेल और ई-मेल के जरिये इस पर अपनी राय देने का अनुरोध किया कि पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किसे होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात में बदलाव का माहौल है और लोगों को लगता है कि ‘आप’ राज्य में सरकार बनाने जा रही है। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘आज मैं गुजरात के लोगों से पूछना चाहता हूं कि वे गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं। जनता की राय जानने के लिए हम एक नंबर 6357000 जारी कर रहे हैं। आप एसएमएस, व्हाट्सएप संदेश और वॉयस मेल भी भेज सकते हैं। हम ईमेल आईडी ‘आप एनओसीएम एट जीमेल डॉट कॉम’ भी जारी कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि लोग एसएमएम, व्हाट्सएप, वॉयस मेल या ई-मेल के जरिये तीन नवंबर को शाम पांच बजे तक अपनी राय भेज सकते हैं। 

4 नवंबर को सीएम चेहरे का होगा एलान- सीएम अरविंद केजरीवाल 

सीएम चेहरे के एलान पर बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा चार नवंबर को करेंगे।’’ उन्होंने विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि राज्य के लोगों से पूछे बिना यह किया गया है। केजरीवाल ने कहा कि रुपाणी को पद से हटाकर भाजपा ने यह मान लिया है कि कुछ गलत था और उनमें कमियां थीं। 

गुजरात के पूर्व सीएम को हटाए जाने पर भी अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया है

‘आप’ नेता ने कहा, ‘‘क्या उन्हें इसलिए हटाया गया कि वह भ्रष्ट थे या अक्षम थे? उन्हें क्यों हटाया गया? उन्हें एक साल पहले हटाया गया था। जब रुपाणी को लाया गया था तो उन्होंने जनता से नहीं पूछा था। वे जनता से पूछे बिना मुख्यमंत्री बदलते रहते हैं।’’ 

केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ ऐसा नहीं करती है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ लोगों से यह तय करने के लिए कहती है कि वे किसे अपने मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान हमने लोगों से पूछा था कि वे किसे अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। लोगों ने भारी बहुमत से भगवंत मान का नाम लिया था और जनता की इच्छा के अनुसार हमने उनके नाम की घोषणा की थी।’’

Web Title: AAP will announce Gujarat chief ministerial candidate on November 4 said CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे