आप ने एलजी को व्यापक शक्ति वाले विधेयक के संसद में विरोध को लेकर अन्य दलों से बात की

By भाषा | Updated: March 18, 2021 23:01 IST2021-03-18T23:01:41+5:302021-03-18T23:01:41+5:30

AAP talks to other parties in Parliament over opposition to the bill with broad power to LG | आप ने एलजी को व्यापक शक्ति वाले विधेयक के संसद में विरोध को लेकर अन्य दलों से बात की

आप ने एलजी को व्यापक शक्ति वाले विधेयक के संसद में विरोध को लेकर अन्य दलों से बात की

नयी दिल्ली, 18 मार्च आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) को व्यापक शक्ति देने वाले 'असंवैधानिक' विधेयक के विरोध को लेकर उन्होंने अन्य दलों के नेताओं से बात की है और वे संसद के दोनों सदनों में इसका विरोध करेंगे।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने दावा किया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार एलजी को व्यापक शक्ति प्रदान करने वाले विधेयक को पेश कर ' लोकतंत्र की हत्या' करना चाहती है।

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा '' हमने इस असंवैधानिक विधेयक को लेकर अन्य दलों के नेताओं से बात की है और वे राज्यसभा और लोकसभा में इसे लेकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। ''

सिंह ने कहा '' भाजपा नीत केंद्र सरकार किसी भी तरह के लोकतांत्रिक प्रदर्शन या आंदोलन को प्रोत्साहित नहीं करना चाहती। वे किसान आंदोलन, छात्र आंदोलन को कुचलना चाहते हैं, लेकिन वक्त आने पर जनता इन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी। ''

गौरतलब है कि लोकसभा में सोमवार को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2021 पेश किया गया जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल की कुछ भूमिका और अधिकारों को परिभाषित करने का प्रस्ताव किया गया है।

विधेयक के उद्देश्यों एवं कारणों के अनुसार, इस विधेयक में दिल्ली विधानसभा में पारित विधान के परिप्रेक्ष्य में ‘सरकार’ का आशय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल से होगा। इसमें दिल्ली की स्थिति संघ राज्य क्षेत्र की होगी जिससे विधायी उपबंधों के निर्वाचन में अस्पष्टताओं पर ध्यान दिया जा सके। इस संबंध में धारा 21 में एक उपधारा जोड़ी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP talks to other parties in Parliament over opposition to the bill with broad power to LG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे