आप ने किसान संगठनों के 26 मई को काला दिवस मनाने के फैसले का समर्थन किया

By भाषा | Updated: May 25, 2021 22:19 IST2021-05-25T22:19:26+5:302021-05-25T22:19:26+5:30

AAP supported the decision of farmers organizations to celebrate Black Day on 26 May. | आप ने किसान संगठनों के 26 मई को काला दिवस मनाने के फैसले का समर्थन किया

आप ने किसान संगठनों के 26 मई को काला दिवस मनाने के फैसले का समर्थन किया

चंडीगढ़, 25 मई पंजाब के मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को केंद्र के नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के 26 मई को ‘काला दिवस’ मनाने के फैसले के समर्थन का ऐलान किया।

आप विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने केंद्र से तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त करने की अपील की।

चीमा ने भाजपा नीत सरकार पर कृषक समुदाय पर इन कानूनों को जबरन थोपने का आरोप लगाया।

उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘ केंद्र सरकार को देश में ऐसे काले कानूनों को थोपने पर जोर नहीं देना चाहिए।’’

किसान संगठनों ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन के छह माह पूरे होने पर 26 मई को ‘काला दिवस’ मनाने का आह्वान किया है।

किसान पिछले साल नंवबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं और तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

चालीस से अधिक किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वार्ता की बहाली की अपील की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP supported the decision of farmers organizations to celebrate Black Day on 26 May.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे