राघव चड्ढा और संजय सिंह के खिलाफ बड़ी कर्रवाई, राज्यसभा से सभापति जगदीप धनखड़ ने किया निलंबित

By मनाली रस्तोगी | Published: August 11, 2023 02:52 PM2023-08-11T14:52:28+5:302023-08-11T14:54:15+5:30

अशोभनीय आचरण के आरोप में आम आदमी पार्टी के सदस्य राघव चड्ढा विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक राज्यसभा से निलंबित किया गया।

AAP MPs Raghav Chadha Sanjay Singh Suspended From Rajya Sabha | राघव चड्ढा और संजय सिंह के खिलाफ बड़ी कर्रवाई, राज्यसभा से सभापति जगदीप धनखड़ ने किया निलंबित

राघव चड्ढा और संजय सिंह के खिलाफ बड़ी कर्रवाई, राज्यसभा से सभापति जगदीप धनखड़ ने किया निलंबित

Highlightsराघव चड्ढा और संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है।यह घटनाक्रम संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन सामने आया है।इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को राज्यसभा से मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।

नई दिल्ली: आप सांसद राघव चड्ढा को नियमों के घोर उल्लंघन और अवमाननापूर्ण आचरण के लिए विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित रहने तक सदन से निलंबित कर दिया गया है। यह घटनाक्रम संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन सामने आया है। सदन ने आप के संजय सिंह के निलंबन को तब तक बढ़ाने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया जब तक कि परिषद को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट का लाभ नहीं मिल जाता।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, "मैं राघव चड्ढा को परिषद की सेवा से तब तक निलंबित करता हूं जब तक परिषद को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट का लाभ नहीं मिल जाता। मुझे इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजना समीचीन लगता है...24 जुलाई 2023 का निलंबन आदेश वर्तमान सत्र के बाद भी जारी रह सकता है जब तक कि परिषद को विशेषाधिकार समिति की सिफारिश का लाभ नहीं मिल जाता।"

बता दें कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को मंगलवार को राज्यसभा से मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। टीएमसी नेता पर ‘अशोभनीय आचरण’ को लेकर यह कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि सभापति द्वारा जब किसी सदस्य का नाम लिया जाता है तो इसके साथ ही उसके निलंबन की कार्रवाई शुरु हो जाती है।

Web Title: AAP MPs Raghav Chadha Sanjay Singh Suspended From Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे