नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में भड़की उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा का संदिग्ध अवस्था में शव चांदबाग के एक नाले में मिला। अंकित शर्मा के परिवार वालों ने हत्या का आरोप आम आदमी पार्टी (AAP) के स्थानीय पार्षद ताहिर हुसैन पर लगाया है। हत्या का आरोप लगने के बाद आप के पार्षद ताहिर हुसैन ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि हिंसा भड़काने में उनका कोई हाथ नहीं है। आप के पार्षद ॉताहिर हुसैन ने अपने एक रिश्तेदार के घर से वीडियो जारी कर अपने आप को निर्दोष बताया है।
AAP पार्षद ने अंकित शर्मा की हत्या के आरोप के बाद वीडियो जारी कर क्या दावा किया है?
आप पार्षद ताहिर हुसैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो आप पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी अंकित लाल ने शेयर किया है। वीडियो में आप पार्षद ताहिर हुसैन कह रहे हैं, ''मुझे टीवी की खबरों से पता चला है कि मुझे एक व्यक्ति (अंकित शर्मा) की हत्या के लिए दोषी ठहराया जा रहा है। ये झूठ और बेबुनियाद आरोप है। हमारी सुरक्षा के लिए, मेरा परिवार और मैं पुलिस की मौजूदगी में सोमवार को अपने घर से चले गए थे। घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। मुझे निशाना बनाना गलत है। मेरा और मेरे परिवार का इससे कोई लेना-देना नहीं है।''
वीडियो में आप पार्षद ताहिर हुसैन ये भी कह रहे हैं, 'भीड़ जबर्दस्ती मेरा गेट तोड़ अंदर छत पर चढ़ गई थी। मैं जिसके लिए लगातार पुलिस से मदद मांग रहा था। हमारे मकान की तलाशी ली गई। जब कोई दंगाई नहीं दिखा तो मैं पुलिस के सहयोग से जान बचाकर बाहर निकला। पुलिसवालों की निगरानी एक दिन रही उसके बाद पुलिस चली गई। मैं एक सच्चा, अच्छा भारतीय मुसलमान हूं, मैं आगे भी हिंदू-मुसलमान भाईचारे के लिए काम करता रहूंगा। मैं खुद जान बचाकर परिवार के साथ एक रिश्तेदार के पास हूं। मैं बच्चे की सौगंध खाकर कहता हूं कि इन सबसे मेरा कोई लेना-देना नहीं हैं। मैं इस तरह की घटिया राजनीति नहीं कर सकता।'
जानें क्या है IB अधिकारी अंकित शर्मा के परिवार वालों का आरोप
आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा उत्तर पूर्व दिल्ली के दंगाग्रस्त चांद बाग इलाके में बुधवार को एक नाले में मृत मिले। वह इसी इलाके में रहते थे। अंकित शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं। अंकित शर्मा 2017 में आईबी में भर्ती हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि 26 वर्षीय अंकित शर्मा मंगलवार से लापता थे और आशंका है कि उनकी जान पथराव में गई। शर्मा का शव अंत्यपरीक्षण के लिए गुरू तेगबहादुर अस्पताल ले जाया गया। आईबी में ही कार्यरत अंकित के पिता देवेंद्र ने कहा कि वह मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे घर लौटा था और कुछ ही देर बाद बाहर हालात का जायजा लेने के लिए निकल गया। हालांकि वह कई घंटे तक नहीं लौटे। उन्होंने बताया, ‘जब वह नहीं लौटा तो हमने उसकी तलाश शुरू की। हम जीटीबी और एलएनजेपी (लोकनायक जयप्रकाश) अस्पताल भी यह पता लगाने गये कि कहीं वह वहां भर्ती तो नहीं है, लेकिन उसका पता नहीं चला।’
पिता देवेंद्र ने कहा, ‘हम बुधवार तड़के तीन बजे तक उसे तलाशते रहे। बाद में सुबह करीब 10 बजे हमें सूचना मिली कि उसका शव चांद बाग नाले में है। हमने कभी नहीं सोचा था कि उसकी जान ले ली जाएगी।’
अंकित के भाई ने कहा- स्थानीय पार्षद और उसके साथियों का हत्या में हाथ
अंकित की मां सुधा का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि प्रकृति इतना क्रूर खेल खेलेगी। वह बार-बार यही कह रही थीं, ‘मैं उसके बिना नहीं रह सकती।’उन्होंने कहा, ‘जब वह घर से बाहर निकला तो दूसरे समुदाय के लोगों ने उसे पकड़ लिया और ईंट-पत्थरों तथा चाकुओं से उसे मार डाला।’अंकित की मां ने कहा कि अंकित का चयन दिल्ली पुलिस के लिए हुआ था लेकिन वह पुलिस में नहीं गया। अंकित के भाई अंकुर ने बताया कि उनकी कॉलोनी की कुछ महिलाओं ने सुबह उन्हें बताया कि उन्होंने लोगों को उनके भाई को नाले में फेंकते हुए देखा था।
अंकुर ने दावा किया, ‘जब लोगों ने महिलाओं को देख लिया तो उन्होंने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो नतीजा गंभीर होगा। उसे नाले में फेंके जाने से पहले कई बार चाकू मारा गया।’परिवार का आरोप है कि अंकित की हत्या में स्थानीय पार्षद और उसके साथियों का हाथ है। हालांकि आरोपों पर आम आदमी पार्टी की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। (पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)