Delhi Election Results 2025: आतिशी ने दिल्ली CM पद से दिया इस्तीफा, LG को सौंपा त्यागपत्र

By अंजली चौहान | Updated: February 9, 2025 13:44 IST2025-02-09T11:49:26+5:302025-02-09T13:44:47+5:30

Delhi Election Results 2025: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपने के बाद आप नेता आतिशी राजनिवास से रवाना हुईं

AAP leader Atishi submitting the resignation as Delhi CM As Loses Delhi Election Results 2025 | Delhi Election Results 2025: आतिशी ने दिल्ली CM पद से दिया इस्तीफा, LG को सौंपा त्यागपत्र

Delhi Election Results 2025: आतिशी ने दिल्ली CM पद से दिया इस्तीफा, LG को सौंपा त्यागपत्र

Delhi Election Results 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी की नेता और सीएम आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आतिशी ने  उपराज्यपाल वी के सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा है। 

आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभाला, जब आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य विधानसभा चुनावों से पहले इस्तीफा दे दिया था। 21 सितंबर, 2024 को आतिशी ने 43 साल की उम्र में दिल्ली के आठवें और सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली - यह पद संभालने वाली तीसरी महिला।

पदभार ग्रहण करने के बाद आतिशी ने कहा कि उन्होंने कुर्सी खाली रखी और "उनके इंतजार में।" जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आते गए और केजरीवाल सहित आप के बड़े नेता एक-एक करके हारते गए, आतिशी उन कुछ पार्टी नेताओं में से एक थीं, जिन्होंने अपनी पकड़ बनाए रखी और अब भाजपा बहुमत वाली विधानसभा में पार्टी की आवाज बुलंद करेंगी।

कालका जी विधानसभा से आतिशी जीती

आतिशी ने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को 3,521 सीटों के अंतर से हराकर कालकाजी सीट बरकरार रखी। यह एक कठिन मुकाबला था, जिसमें बिधूड़ी मतगणना के शुरुआती दौर में आगे चल रहे थे। 

कालकाजी के चुनाव प्रचार में दोनों के बीच कई बार तीखी नोकझोंक देखने को मिली। बिधूड़ी ने आतिशी के "मार्लेना" से "सिंह" उपनाम बदलने के फैसले पर निशाना साधते हुए एक टिप्पणी की, जिससे विवाद खड़ा हो गया। 

बिधूड़ी को जवाब देते हुए आतिशी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं और उन पर अपने बुजुर्ग पिता को "गाली" देकर वोट मांगने का आरोप लगाया।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों को लगातार दो कार्यकाल देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह दिल्ली में “रचनात्मक विपक्ष” की भूमिका निभाती रहेगी।

दिल्ली विधानसभा में 2025 के विधानसभा चुनावों में आप की सीटें 62 से घटकर 22 रह गईं, क्योंकि भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करते हुए 48 सीटें जीतीं।

Web Title: AAP leader Atishi submitting the resignation as Delhi CM As Loses Delhi Election Results 2025

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे