आप के प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर गुरुद्वारा जाने की इजाजत नहीं दी गई: राघव चड्ढा का दावा

By भाषा | Updated: November 18, 2021 23:16 IST2021-11-18T23:16:09+5:302021-11-18T23:16:09+5:30

AAP delegation not allowed to visit Kartarpur Gurdwara: Claims Raghav Chadha | आप के प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर गुरुद्वारा जाने की इजाजत नहीं दी गई: राघव चड्ढा का दावा

आप के प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर गुरुद्वारा जाने की इजाजत नहीं दी गई: राघव चड्ढा का दावा

नयी दिल्ली, 18 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसके प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की अनुमति नहीं दी गई और इसके लिए उसने केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत और पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई वाली सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

पार्टी ने बुधवार को कहा था कि पंजाब के विधायक राज्य इकाई के प्रमुख भगवंत मान के नेतृत्व में गुरु नानक देव के 'प्रकाश उत्सव' के मौके पर 19 नवंबर को करतारपुर साहिब में मत्था टेकेंगे।

आप नेता राघव चड्ढा ने मंत्रियों और विधायकों के तीन दिनों में गुरुद्वारे की यात्रा के लिए राजनीतिक मंजूरी के संबंध में केंद्र द्वारा पंजाब सरकार को लिखा एक कथित पत्र ट्विटर पर साझा किया।

उन्होंने कहा, “आप प्रतिनिधिमंडल को मोदी-चन्नी की जोड़ी ने श्री करतारपुर साहिब जाने की इजाजत नहीं दी। यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चन्नी के बीच एक रणनीतिक समझ के अनुसार, केवल चन्नी और उनके लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई। मोदी और चन्नी के बीच मैच फिक्सिंग का मामला एक बार फिर सामने आया है।”

पार्टी के पंजाब मामलों के सह प्रभारी चड्ढा ने ट्विटर पर पंजाब सरकार के प्रतिनिधिमंडल की सूची भी साझा की जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है।

आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु पर्व के दिन गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने से रोकना गलत है।

उन्होंने ट्वीट किया, “गुरु पर्व के दिन गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने से रोकना तो बहुत ग़लत है। ऐसी राजनीति देश और समाज के लिए अच्छी नहीं है। गुरु महाराज जी के दरबार में माथा टेकने और अरदास करने से तो किसी दुश्मन को भी नहीं रोकना चाहिए।”

बाद में एक वीडियो संदेश में, चड्ढा ने कहा कि आप ने केंद्र और पंजाब सरकार दोनों को एक आवेदन दिया था, जिसमें पार्टी प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर साहिब जाने के लिए राजनीतिक मंजूरी और अनुमति देने का अनुरोध किया गया था।

उन्होंने कहा, “ लेकिन, मोदी सरकार और पंजाब में चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार दोनों ने आप प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर साहिब के दरबार में माथा टेकने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।”

चन्नी और उनके कुछ कैबिनेट मंत्रियों ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब में माथा टेका। वे वहां वीज़ा मुक्त करतारपुर गलियारे से गए थे जिसे 20 महीने बाद दोबारा खोला गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP delegation not allowed to visit Kartarpur Gurdwara: Claims Raghav Chadha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे