गुजरात में कौन होगा आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा, केजरीवाल आज कर सकते हैं नाम का ऐलान

By भाषा | Published: November 4, 2022 09:45 AM2022-11-04T09:45:07+5:302022-11-04T09:51:31+5:30

आम आदमी पार्टी आज गुजरात में अपने मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान करने वाली है। अरविंद केजरीवाल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाम की घोषणा कर सकते हैं।

Aam Aadmi Party in Gujarat to announce CM face, Arvind Kejriwal press conference on Friday | गुजरात में कौन होगा आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा, केजरीवाल आज कर सकते हैं नाम का ऐलान

गुजरात में केजरीवाल आज करेंगे सीएम चेहरे का ऐलान (फाइल फोटो)

Highlights'आप' के सीएम चेहरे की रेस में गोपाल इटालिया, इसुदान गढ़वी और मनोज सोरठिया के नाम शामिल हैं।पिछले हफ्ते अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपने सुझाव फोन, ईमेल, एसएमएस, व्हाट्सएप आदि से देने को कहा था।गुजरात में अगले महीने दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे।

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस उम्मीदवार का नाम राज्य के लोगों द्वारा पार्टी को दी गई राय के आधार पर तय किया जाएगा।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि ‘आप’ से शीर्ष पद की दौड़ में इसकी राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया, राष्ट्रीय महासचिव इसुदान गढ़वी और महासचिव मनोज सोरठिया शामिल हैं। पार्टी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा था कि केजरीवाल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।

पिछले हफ्ते, केजरीवाल ने लोगों से एसएमएस, व्हाट्सएप, वॉयस मेल और ई-मेल के माध्यम से पार्टी से संपर्क करने का आग्रह किया था ताकि वे इस बारे में अपने विचार दे सकें कि राज्य में पार्टी से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होना चाहिए, जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित है।

उन्होंने कहा था कि लोग तीन नवंबर की शाम तक अपनी बात रख सकते हैं और उनकी राय के आधार पर अगले दिन पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने पिछले शनिवार को कहा था, ‘‘हम 4 नवंबर को नतीजे घोषित करेंगे।’’ उस वक्त केजरीवाल ने यह भी कहा था, ‘‘पंजाब चुनाव के दौरान हमने लोगों से पूछा था कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए. लोगों ने भारी बहुमत से भगवंत मान का नाम लिया था और जनता की मर्जी के मुताबिक हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया।’’

‘आप’ ने बृहस्तिवार को गुजरात चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की अपनी नौवीं सूची की घोषणा की, जिसके साथ अब तक घोषित उम्मीदवारों की संख्या 118 हो गई है। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव अगले महीने दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को होंगे जबकि वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।

Web Title: Aam Aadmi Party in Gujarat to announce CM face, Arvind Kejriwal press conference on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे