लाइव न्यूज़ :

Aaj ki Taja Khabar: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले मे पाकिस्तानी थल सेना की गोलाबारी में एक युवक की मौत, एक अन्य व्यक्ति घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 30, 2020 22:02 IST

Open in App

अमेरिका में जहां कोरोना संक्रमण के मामले 10 लाख से अधिक हो गए हैं वहीं, भारत में भी ये संख्या 33 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1075 हो गई। वहीं, संक्रमितों की तादाद 33,610 है। पिछले 24 घंटों में 1832 नए केस रिपोर्ट किए गए। कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 33050 जिसमें से एक्टिव कोरोना केस 24162 हैं। पिछले 24 घंटों में 630 लोग ठीक हुए हैं। अभी तक कुल 8373 ठीक हुए हैं। देश में कुल रिकवरी रेट 25.1 है। इस बीच देश में 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर भी चर्चा जारी है। वहीं, दूसरी ओर सरकार ने ये भी साफ कर दिया है कि 4 मई से कुछ नए गाइडलाइंस लागू होंगे। साथ ही सरकार ने लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों और सैलानियों को घर लौटने की भी इजाजत दी है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें। 

30 Apr, 20 09:53 PM

सेंसेक्स में बृहस्पतिवार को 997 अंक की तेजी के साथ ही पिछले चार दिन की बाजार की तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 7.68 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हो गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 997.46 अंक यानी 3.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,717.62 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स की लगातार चौथे दिन की वृद्धि रही। अवकाश प्रभावित इस सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में कुल 2,390.40 अंक यानी 7.63 प्रतिशत की तेजी आयी है। धारणा में हुए इस सुधार के कारण बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण चार कारोबारी दिनों में 7,68,168.35 करोड़ रुपये बढ़कर 1,29,41,620.82 करोड़ रुपये हो गया। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी की कोष प्रबंधक, कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (इक्विटी शोध) शिबानी सरकार कुरियन ने कहा, ‘‘मार्च 2020 में देखे गये निचले स्तर के बाद बाजार ने इस सप्ताह सुधार दर्ज किया। दुनिया भर में लॉकडाउन के लगभग एक महीने के बाद इसमें ढील की शुरुआत के संकेतों तथा कोविड-19 के नये मामलों में कमी आने से आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीदों को बल मिला है। कुछ दवाओं के सकारात्मक प्रारंभिक परिणामों के साथ संभावित इलाज की उम्मीदों ने भी बाजार में आशावाद का संचार किया है।’’

30 Apr, 20 09:39 PM

दिल्ली भाजपा के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से भेंट की और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरूल इस्लाम खान को सोशल मीडिया पर उनके विवादास्पद पोस्टों को लेकर हटाने की मांग की। खान देश में मुसलमानों के कथित उत्पीड़न पर अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर निशाने पर आ गये हैं। उन्होंने मंगलवार को यह पोस्ट ट्वीट किया जिसके बाद भाजपा ने उन्हें हटाने की मांग की है। विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने खान के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। विधूड़ी के कार्यालय के एक बयान के अनुसार खान के पोस्ट का हवाला देते हुए प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता खतरे में डाला है तथा भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान पहुंचाने और हिंदुओं एवं मुसलमानों के बीच नफरत की कोशिश की है।

30 Apr, 20 09:38 PM

ऑनलाइन मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ ने ‘हंसमुख’ वेब सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका का दिल्ली उच्च न्यायालय में विरोध करते हुए कहा है कि इस प्रकार का कोई भी आदेश संविधान में प्रदत्त बोलने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के विपरीत होगा। याचिका में सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाने या खासकर चौथी कड़ी से उसके कुछ दृश्यों को हटाने की मांग की गई है। उच्चतम न्यायालय के एक वकील ने याचिका दायर कर दावा किया है कि इस वेब सीरीज ने वकीलों की छवि एवं प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाई है। अदालत ने नेटफ्लिक्स और वेब सीरीज के निर्माताओं एवं निर्देशकों को वकील आशुतोष दुबे की इस याचिका पर अपना रुख बताने को कहा था। अदालत ने कहा था कि वेबसीरीज के प्रसारण पर अंतरिम रोक लगाने के अनुरोध पर आदेश बाद में सुनाया जायेगा। नेटफ्लिक्स ने अदालत में पेश किए गए अपने लिखित जवाब में दावा किया है कि कई फैसलों में कहा गया है कि एक वर्ग के रूप में वकीलों को प्रतिष्ठा को ठेस नहीं पहुंचाई जा सकती। उसने कहा कि यदि इस मामले में रोक लगाने की अनुमति दी जाती है तो इससे ‘‘चार्टर्ड अकाउंटेंटों, इंजीनियरों, चिकित्सकों, आईएएस अधिकारियों, पुलिसकर्मियों समेत लोगों के उन तथाकथित वर्गों’’ द्वारा दायर मानहानि के मुकदमों की बाढ़ आ जाएगी, ‘‘जो उनके वर्ग के किसी भी सिनेमाई या मंचीय चित्रण से सहमत नहीं हैं’’।

30 Apr, 20 09:15 PM

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को चीन की एक बड़ी रणनीतिक उपलब्धि करार दिया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुधवार को देश में कोरोना वायरस के केवल चार नए मामले सामने आए जिसके बाद महामारी के रोगियों की कुल संख्या 82,862 हो गई है। मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। कोरोना वायरस चीन में 4,633 लोगों की जान ले चुका है। चिनफिंग ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की उच्चाधिकार प्राप्त केंद्रीय समिति की बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के चीन के अभूतपूर्व प्रयासों के चलते हुबेई प्रांत और इसकी राजधानी वुहान की रक्षा करने की लड़ाई के निर्णायक परिणाम आए। सरकार संचालित शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने चिनफिंग के हवाले से कहा कि महामारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी लड़ाई से बड़ी रणनीतिक उपलब्धि हासिल हुई है। चिनफिंग ने कहा कि वुहान सहित हुबेई को सामुदायिक स्तर के महामारी नियंत्रण कदमों को मजबूत करने का काम जारी रखना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे रूस की सीमा से लगते हीलोंगजियांग प्रांत में कोरोना वायरस के मामलों को रोकने के लिए प्रयास करें जहां रूसी शहरों से लौट रहे चीनी लोग बड़ी संख्या में संक्रमित पाए गए हैं।

30 Apr, 20 09:15 PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधान परिषद में मनोनीत करने के लिये राज्य मंत्रिमंडल के सिफारिश करने के कुछ ही दिन बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग से राज्य विधानमंडल के उच्च सदन की नौ रिक्त सीटों के लिये चुनाव की घोषणा करने का बृहस्पतिवार को अनुरोध किया। राजभवन से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोश्यारी ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों पर यथाशीघ्र चुनाव की घोषणा करने का अनुरोध किया है। राज्यपाल ने राज्य में मौजूद अनिश्चितता की स्थिति को खत्म करने के लिये नौ सीटों पर चुनाव कराने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया है, जो 24 अप्रैल से रिक्त हैं। अपने पत्र में कोश्यारी ने कहा कि केंद्र ने देश में लॉकडाउन लागू करने के सिलसिले में कई छूट की घोषणा की है। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘उस अनुसार, विधान परिषद सीटों के लिये चुनाव खास दिशानिर्देशों के साथ हो सकते हैं।’’ बयान में कहा गया है कि उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, ऐसे में उन्हें 27 मई 2020 से पहले विधान परिषद में निर्वाचित होना पड़ेगा।

30 Apr, 20 09:09 PM

मुंबई के माटुंगा इलाके में लॉकडाउन के दौरान निर्बाध आवाजाही के लिये अपनी कार पर विधायक का फर्जी स्टीकर लगाने के आरोप में 54 साल के एक व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज किा गया है । पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस अधिकारी ने बताया कि कमलेश शाह एवं उसके बेटे को पुलिस ने बुधवार की शाम रोका । उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने वाहन रोक कर शाह को परिचय पत्र दिखाने के लिये कहा तो उन्होंने पाया कि कार पर लगा स्टीकर, एक फोटोकॉपी है और वह इसका इस्तेमाल लॉकडाउन के दौरान आवाजाही के लिये कर रहा था । पुलिस ने इस संबंध मं एक प्रकरण दर्ज कर लिया है ।

30 Apr, 20 09:08 PM

महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में कोविड-19 के 64-वर्षीय एक रोगी की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। इस क्षेत्र में कोरोना वायरस से यह पहली मौत है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पीरबुरहान नगर के निवासी इस व्यक्ति को 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और शंकरराव चव्हाण सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद उसकी मृत्यु हो गई। नांदेड़ में अब तक कोविड-19 के तीन मामले सामने आये हैं, जबकि पड़ोसी हिंगोली जिले में इसके संक्रमण के 21 मामले सामने आये हैं। हिंगोली में संक्रमित 21 मरीजों में से 16 राज्य रिजर्व पुलिस बल के कर्मचारी हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अन्य जिलों में, लातूर में 16 मामले हैं, उस्मानाबाद और जालना में तीन-तीन मामले हैं, जबकि बीड और परभणी में एक-एक मामला है।

30 Apr, 20 09:08 PM

महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में कोविड-19 के 64-वर्षीय एक रोगी की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। इस क्षेत्र में कोरोना वायरस से यह पहली मौत है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पीरबुरहान नगर के निवासी इस व्यक्ति को 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और शंकरराव चव्हाण सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद उसकी मृत्यु हो गई। नांदेड़ में अब तक कोविड-19 के तीन मामले सामने आये हैं, जबकि पड़ोसी हिंगोली जिले में इसके संक्रमण के 21 मामले सामने आये हैं। हिंगोली में संक्रमित 21 मरीजों में से 16 राज्य रिजर्व पुलिस बल के कर्मचारी हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अन्य जिलों में, लातूर में 16 मामले हैं, उस्मानाबाद और जालना में तीन-तीन मामले हैं, जबकि बीड और परभणी में एक-एक मामला है।

30 Apr, 20 09:07 PM

देश के दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, छात्रों एवं पर्यटकों के लिये अंतरराज्यीय आवागमन को केंद्र सरकार की ओर से अनुमति दिये जाने के बाद गुजरात सरकार ने इस आवागमन को सुगम बनाने के लिये बृहस्पितवार को 16 अफसरों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । इसके अलावा राज्य सरकार एक वेब पोर्टल भी शुरू करने जा रही है । इन 16 अधिकारियों में भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा के आठ आठ अधिकारी शामिल हैं । मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव अश्विनी कुमार ने बताया कि राज्य सरकार इस संबंध में एक वेब पोर्टल की भी शुरूआत करेगी ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के कारण फंसे लोग आवेदन कर संबंधित कलेक्टरों से यात्रा की अनुमति प्राप्त कर सकें ।

30 Apr, 20 09:07 PM

देश में कोविड-19 के मामले दुगने होने की दर 11 दिन हो गई है जो लॉकडाउन शुरू होने से पहले 3.4 दिन थी। वहीं संक्रमण से मृत्यु के मामलों की दर 3.2 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि सभी स्वास्थ्य केंद्र खासकर निजी क्षेत्र के संस्थान परिचालन जारी रखें और महत्वपूर्ण सेवाएं देते रहें ताकि गैर कोविड-19 रोगियों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि सात राज्यों में कोविड-19 के मामलों के दोगुने होने की दर राष्ट्रीय औसत से कम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली (11.3), उत्तर प्रदेश (12),जम्मू कश्मीर (12.2), ओडिशा (13), राजस्थान (17.8), तमिलनाडु (19.1) और पंजाब (19.5) में मामलों की संख्या दोगुनी होने की दर 11-20 दिन है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक (21.6), लद्दाख (24.2), हरियाणा(24.4), उत्तराखंड (30.3) और केरल (37.5) में मामलों की संख्या 20 से 40 दिन में दोगुनी हो रही है।

30 Apr, 20 09:07 PM

हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (एचएनएफ) ने समाज के गरीब वर्ग के लोगों को लॉकडाउन के बीच 'राशन वितरण अभियान' की अपनी पहल के अंतर्गत राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे प्रवासी कामगारों और दिहाड़ी मजदूरों के लिये भोजन सामग्री मुहैया कराने के राहत उपाय किए हैं। हमदर्द नेशनल फाउंडेशन की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार उसने अपनी इस पहल के अंतर्गत राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन को लगभग 400 परिवारों के लिये खाद्य पदार्थों की मासिक आपूर्ति दान की। फाउंडेशन ने दक्षिण-पूर्व दिल्‍ली के जिला मजिस्ट्रेट की मदद से 300 से अधिक परिवारों को राशन किट्स वितरित किये हैं। विभिन्न संस्थाओं के जरिये कुल मिलाकर 1,200 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया।

30 Apr, 20 09:06 PM

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को केन्द्र से कहा कि उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर फंसे नेपाल के करीब 1500 प्रवासी श्रमिकों को वापस उनके देश लौटने की अनुमति के लिये दायर याचिका पर अपना रुख स्पष्ट करे। कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण ये श्रमिक सीमा पर फंसे हुये हैं और वे वापस अपने देश लौटना चाहते हैं। न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मामले की सुनवाई की और सालिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि इस संबंध में आवश्यक निर्देश प्राप्त करें। पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘‘इस मामले को मंगलवार, पांच मई को सूचीबद्ध किया जाये। इस दौरान, केन्द्र की ओर से पेश सालिसीटर जनरल तुषार मेहता इस मामले में आवश्यक निर्देश प्राप्त करेंगे।’’ यह याचिका गंगा गिरि गोस्वामी ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के 20 अप्रैल के आदेश के खिलाफ दायर की है। उच्च न्यायालय ने कहा था कि नेपाली नागरिकों को राजनयिक चैनल के माध्यम से उनके देश वापस भेजने के लिये केन्द्र सरकार को कोई निर्देश नहीं दिया जा सकता क्योंकि ऐसा निर्देश देने का मतलब केन्द्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण होगा।

30 Apr, 20 09:06 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि फरवरी में हुए उनके भारत के पहले आधिकारिक दौरे ने दोनों देशों के साझे हितों और समान उद्देश्यों वाली व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की प्रतिबद्धता की एक बार फिर पुष्टि की। एशियन अमेरिकन एंड पैसेफिक आइलैंडर्स हैरिटेज मंथ, 2020 के मौके पर जारी एक घोषणा में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपने एशियाई और प्रशांत क्षेत्र के साझेदारों से जारी रिश्तों की मजबूती के लिये प्रतिबद्ध है। ट्रंप ने बुधवार को कहा, “पिछले साल, मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ह्यूसटन, टेक्सास में एक कार्यक्रम में उनके बगल में खड़ा होकर गौरवान्वित था और इस साल के शुरु में मैंने भारत का अपना पहला आधिकारिक दौरा किया जो हमारे राष्ट्र की दुनिया के सबसे बड़े और सर्वाधिक विविधता वाले देश के साथ स्थायी मित्रता को प्रदर्शित करता है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम में अपने संयुक्त संबोधन के संदर्भ में ट्रंप ने कहा, “इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान मुझे 1,10,000 भारतीय नागरिकों के सामने दोनों देशों के बीच रिश्तों के महत्व के बारे में बोलने का सम्मान मिला।” ट्रंप ने कहा, “इस दौरे ने एक बार फिर इस बात की पुष्टि की कि भारत और अमेरिका साझे हितों और समान उद्देश्यों के आधार पर समग्र वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।”

30 Apr, 20 09:05 PM

प्रयागराज में बृहस्पतिवार को एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। इसके साथ ही इस जिले में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉ ऋषि सहाय ने बताया कि यह व्यक्ति मुंबई में लोगों के घर पूजा- पाठ कराता है और यह 27 अप्रैल को प्रयागराज आया था। उन्होंने बताया कि ट्रक पर सवार होकर करीब दो दर्जन लोग नासिक से प्रयागराज पहुंचे थे जिन्हें नैनी के फोर्ड स्कूल में पृथक-वास में रखा गया है। इनमें एक व्यक्ति को छोड़कर बाकी सभी की रिपोर्ट नकारात्मक रही है। सहाय ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

30 Apr, 20 08:51 PM

उत्तराखंड पुलिस ने 55 वर्ष से अधिक उम्र के अपने कर्मियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने की संभावना के मददेनजर उनकी डयूटी ऐसे क्षेत्रों में लगाने का निर्णय लिया गया है जहां वे आमजन के संपर्क में कम से कम आएं । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने यहां बताया कि 55 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और इस कारण उनके संक्रमित होने की अधिक आशंका होती है। इस के मददेनजर जिला प्रभारियों से उनकी डयूटी यथासंभव ऐसे स्थानों पर लगाने को कहा गया है जहां वे आमजन के संपर्क में कम से कम आएं । उन्होंने कहा कि 55 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों से यथासम्भव कार्यालय में कार्य लिए जाने को कहा गया है । कुमार ने बताया कि अभी 384 पुलिसकर्मी ‘फ्रन्टलाइन’ में ड्यूटी कर रहे हैं जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक है । उन्होंने बताया कि सभी जिला कप्तानों को इस आदेश का पालन करने के आदेश दिए गये हैं ।

30 Apr, 20 08:39 PM

मुंबई के धारावी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आने के साथ ही क्षेत्र में अभी तक 369 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। बृहन्मुंबई महानगर पालिक (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामले शिव शक्ति नगर, शास्त्री नगर, पीएमजीपी कालोनी, धोरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप, इंदिरा नगर, मुस्लिम नगर, चौगुले चाल और कुछ अन्य इलाकों से आए हैं। उन्होंने बताया कि धारावी में संक्रमण से अभी तक 18 लोगों की मौत हुई है।

30 Apr, 20 07:57 PM

केंद्र ने मद्रास उच्च न्यायालय को बृहस्पतिवार को सूचित किया कि कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर मालदीव में मौजूद प्रवासी भारतीयों की मेडिकल समेत हर प्रकार की मदद करने के लिए वहां भारतीय मिशन में एक विशेष नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। न्यायमूर्ति एम सत्यनारायणन और न्यायमूर्ति एम निर्मल कुमार ने सरकार को नियुक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दाखिल करने का आदेश दिया। यह आदेश कन्याकुमारी जिले के एक वकील की जनहित याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान दिया गया। याचिका में मालदीव में प्रवासी भारतीयों की स्थिति का हवाला देते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने का आदेश देने की मांग की गई है। जब केंद्र के वकील श्रीनिवास मूर्ति ने सूचित किया कि अधिकारी पहले ही नियुक्त किया जा चुका है, तो पीठ ने उन्हें विस्तृत जानकारी दाखिल करने का आदेश दिया और मामले की आगे की सुनवाई के लिए 12 मई की तारीख तय की। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि नर्सों, शिक्षकों, चिकित्सकों, इंजीनियरों एवं अन्य कर्मियों समेत करीब 29,000 प्रवासी भारतीय मालदीव में हैं, जिनमें से करीब 22,000 मालदीव की राजधानी माले में हैं। याचिका में कहा गया है कि मालदीव में कई भारतीयों ने कहा है कि वहां कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए उचित पृथक-वास एवं चिकित्सकीय सुविधाएं नहीं हैं।

30 Apr, 20 07:57 PM

जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में कोरोना वायरस के चलते शुक्रवार से सभी सार्वजनिक स्थलों पर चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य हो जाएगा। उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एक मई से, कृपया हम सुनिश्चित करें कि संपर्क के सभी स्थलों पर हर समय चेहरे पर मास्क लगाएं। हम हर किसी के लिए मास्क उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। यद रखिए, मास्क विभिन्न सावधानियों में से एक है।’’ चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन शहर के लोगों को 15 लाख मास्क उपलब्ध कराएगा। प्रत्येक परिवार को पांच मास्क मिलेंगे। बुधवार को जारी आदेश में कहा गया कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सार्वजनिक परिवहन, बाजारों और कार्यालयों सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनें।

30 Apr, 20 07:56 PM

उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल के अपने उस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी है, जिसने 2019 लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में ‘प्रेशर कुकर’ चुनाव चिह्न हासिल करने की अन्नाद्रमुक के पूर्व नेता टीटीवी दिनाकरण के नेतृत्व वाले धड़े की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। हालांकि, न्यायालय ने निर्वाचन आयोग से कहा था कि वह दिनाकरण के धड़े को एक समान चुनाव चिह्न उपलब्ध कराए। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता एवं न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कहा, ‘‘हमने पुनर्विचार याचिका एवं संबंधित दस्तावेजों पर गौर किया हैं। हमें आदेश में ऐसी कोई त्रुटि नजर नहीं आती जिस पर बहस की जा सके और उस पर पुनर्विचार किया जाए। अत: यह पुनर्विचार याचिका खारिज की जाती है।’’ तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक की प्रमुख रहीं दिवंगत जे जयललिता की निकट सहयोगी वी के शशिकला ने यह पुनर्विचार याचिका दायर की थी जिसपर 23 अप्रैल को विचार किया गया था लेकिन आदेश को बृहस्पतिवार को न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। उच्चतम न्यायालय ने टीटीवी दिनाकरण के नेतृत्व वाले धड़े का ‘प्रेशर कुकर’ चुनाव चिह्न पर दावा स्वीकार करने से पिछले साल 26 मार्च को इनकार कर दिया था।

30 Apr, 20 07:41 PM

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को राज्य में स्कूल खोलने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए कि क्योंकि स्थानीय स्तर पर कोविड-19 का संक्रमण फैलने का खतरा है। पार्टी प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने कहा कि बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं कम से कम मई महीने के पूरा होने तक जारी रहनी चाहिए। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘दुनिया में ज्यादातर वैज्ञानिक सलाह दे रहे हैं कि कोरोना वायरस से सामाजिक दूरी के जरिए ही बचा जा सकता है। स्कूलों में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन असंभव होगा।’’ शर्मा ने कहा कि सरकार के लिए इतने बड़े पैमाने पर चीजों की निगरानी आसान नहीं होगी और संक्रमण रोकने को लेकर किए गए प्रयास व्यर्थ हो जाएंगे।

30 Apr, 20 07:38 PM

लॉकडाउन के दौरान अपने श्रोताओं को व्यस्त रखने और उनका मनोरंजन करने के लक्ष्य से आकाशवाणी कल, एक मई से लेखक रस्किन बांड की कहानियां उन्हीं की जुबानी सुनवाएगी। आकाशवाणी की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘बॉंडिंग ओवर द रेडियो’ नामक यह सीरिज कल से शुरू हो रही है और आकाशवाणी के सभी मंचों (चैनलों, एफएम, यू्ट्यूब आदि) पर उपलब्ध होगी। शुरुआत में यह सीरिज 15 दिन के लिए प्रसारित होगी। लेखक रोज सुबह-शाम अपने श्रोताओं को कहानियां सुनाएंगे जिनमें आत्मकथा, भूतों और परियों की कहानी, आवासीय स्कूलों, जानवरों और परिवार से जुड़ी तमाम कहानियां होंगी जिन्हें लेखक स्वयं आकाशवाणी पर प्रसारण के लिए चुनेंगे। इन कहानियों को वह मसूरी स्थित अपने कॉटेज से टेलीफोन पर रिकॉर्ड करेंगे। इन कहानियों का प्रसारण रोक सुबह सात बजकर 10 मिनट और रात 10 बजकर 10 मिनट पर प्रसार भारती के मोबाइल ऐप न्यूजऑनएयर (NewsOnAir) तथा एफएम गोल्ड, इन्द्रप्रस्थ और एआईआर लाइव न्यूज 24*7 पर उपलब्ध होगा।

30 Apr, 20 07:34 PM

सुंदरबन क्षेत्र में एक नदी में मछली पकड़ने वाली नौका पर एक बाघ ने छलांग लगा दी और 45 वर्षीय मछुआरे को घसीटकर जंगल में ले गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा ब्लॉक के लाहिरीपुर गांव निवासी तीन लोग बुधवार सुबह मछली पकडने गए थे। अधिकारियों ने बताया कि जब वे कालीचर नदी में मछली पकड़ रहे थे कि तभी एक बाघ ने नौका पर छलांग लगा दी और सुजीत मंडल नामक मछुआरे को घसीटकर जंगल में ले गया। उन्होंने बताया कि मंडल का शव अभी बरामद नहीं हुआ है। उसके परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।

30 Apr, 20 07:33 PM

पश्चिम बंगाल में 11 और लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गयी है जिसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 33 हो गयी है। मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 37 नये मामले सामने आये हैं तथा 15 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में फिलहाल 572 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जबकि कम से कम 139 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सिन्हा का कहना था कि बुधवार से 1905 नमूनों का इस वायरस को लेकर परीक्षण किया गया। अबतक 16,625 परीक्षण किये जा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में अबतक कोविड-19 के 744 मामले सामने आये हैं। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह आंकड़ा 758 है।

30 Apr, 20 07:33 PM

एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 3.93 प्रतिशत गिरकर 1,512 करोड़ रुपये रह गया। वर्ष की अंतिम तिमाही में कोविड- 19 महामारी का प्रभाव कंपनी के कामकाज पर देखा गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 1,574 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी बिक्री 9.61 प्रतिशत घटकर 9,055 करोड़ रुपये पर आ गयी, जो एक साल पहले 10,018 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के प्रसार ने मार्च के मध्य से कारोबार को प्रभावित किया है। इस महामारी की रोकथाम के लिये लागू राष्ट्रीय लॉकडाउन के बाद परिचालन में गिरावट आयी है। घरेलू उपभोक्ता वृद्धि में नौ प्रतिशत की गिरावट आयी है, जबकि मात्रा के आधार पर वृद्धि में सात प्रतिशत की गिरावट आयी है। कर पूर्व आय में मामूली चार प्रतिशत की कमी आयी है।’’ हालांकि, कंपनी ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल में भी उसका प्रदर्शन बाजार में हिस्सेदारी में वृद्धि के साथ प्रतिस्पर्धात्मक रहा है। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 7,958 करोड़ रुपये की तुलना में 6.86 प्रतिशत घटकर 7,412 करोड़ रुपये पर आ गया।

30 Apr, 20 07:32 PM

ब्रिटेन की सरकार ने माना है कि बृहस्पतिवार के अंत तक प्रतिदिन कोविड-19 के एक लाख नमूनों की जांच करने के स्व-निर्धारित लक्ष्य से वह पिछड़ सकती है। हालांकि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील देने की तैयारियों के बीच अधिकारियों का यही कहना है कि देश की जांच करने की क्षमता तेजी से बढ़ाई जा रही है। सरकार कारोबार तथा रोजमर्रा के क्रियाकलापों पर लगभग एक महीने पहले लगाई गई पाबंदियों को हटाने की तैयारी में है। उसका कहना है कि बड़े पैमाने पर जांच करना ही इस वायरस पर नियंत्रण पाने का मूलमंत्र है। इस महीने की शुरुआत में सरकार ने 30 अप्रैल तक प्रतिदिन एक लाख नमूनों की जांच करने का संकल्प लिया था। न्याय मंत्री रॉबर्ट बकलैंड ने कहा, ‘‘हम इसे (जांचें) बढ़ा रहे हैं...भले ही लक्ष्य आज पूरा न हो सके।’’ उन्होंने कहा कि एक लाख नमूनों की जांच करना महत्वपूर्ण होगा लेकिन हमें और जांच करने की जरूरत है।

30 Apr, 20 07:00 PM

गुजरात के सूरत शहर में एक सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड से दो दिन पहले भागा 50 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति बृहस्पतिवार को सुबह चिकित्सा संस्थान के बाहर मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है। खटोदरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से यह संकेत मिलता है कि यह व्यक्ति पिछले दो दिनों के दौरान अस्पताल परिसर से बाहर नहीं गया था। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति 28 अप्रैल को कोविड वार्ड से गुप्त रूप से बाहर निकला और लापता हो गया। पुलिस उपायुक्त विधि चौधरी ने कहा, ‘‘अभी हमें यह पता नहीं चल पाया है कि वह अपने इलाज के बीच में ही क्यों भागा, कहां गया था और उसकी मौत कैसे हुई। हम इसकी गहन जांच कर रहे हैं।’’ अस्पताल के रिकार्ड के मुताबिक इस व्यक्ति को 21 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उसकी पत्नी के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

30 Apr, 20 07:00 PM

असम के कचार जिले की एक अदालत ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के मामले में बांग्लादेश के एक नागरिक को तीन साल कैद की सजा सुनायी है । अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एम न्यूपाने ने मंगलवार को बांग्लादेश के हबीबगंज जिला निवासी इनामुद्दीन को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के मामले में तीन साल कैद की सजा सुनायी। साथ ही उस पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया । इनामुद्दीन पांच अप्रैल 2013 को कचार जिले की किनोखाल सीमा चौकी के करीब से भारत में अवैध रूप से दाखिल हुआ था। किनोखाल सीमा चौकी पर सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने उसे धर दबोचा और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। विदेशी अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था । इनामुद्दीन को सिलचर केंद्रीय कारागार में भेजा गया है।

30 Apr, 20 06:59 PM

देश में कोविड-19 महामारी की वजह से बुधवार शाम से अब तक 67 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,075 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से बृहस्पतिवार तक संक्रमण के 1,823 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमण के कुल 33,610 मामले हो गए। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 24,162 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,372 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। देश में कुल संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी नागरिक हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक 24.90 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।’’

30 Apr, 20 06:59 PM

महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर राज्य के भीतर फंसे हुए लोगों के आवागमन के लिए सभी जिलाधीश को नोडल प्राधिकार नियुक्त किया है। नोडल प्राधिकार अपने-अपने जिले में फंसे हुए लोगों के नाम दर्ज करेंगे और यह सूची जिलाधीश को सौंपी जाएगी। फंसे हुए लोगों के समूह को नोडल प्राधिकार द्वारा दिए गए पत्र की प्रति को साथ रखना होगा । अधिसूचना में कहा गया है अंतर-राज्यीय आवागमन के लिए भेजने वाले और आगमन वाले राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश एक-दूसरे से संपर्क में रहेंगे और सड़क मार्ग से उनके आवागमन के लिए आपसी तौर पर सहमति जताएंगे। अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘संबंधित जिलाधीश या राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक से पत्र लिए बिना फंसे हुए लोगों के समूह को महाराष्ट्र के भीतर या बाहर आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘जाने के लिए इच्छुक लोगों की जांच होगी और ऐसे लोगों को ही जाने दिया जाएगा जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं होंगे ।

30 Apr, 20 06:48 PM

पंजाब में आज #COVID19 के 105 मामले सामने आए हैं इसे मिलाकर पंजाब में कोरोना मामलों की कुल संख्या 480 हो गई है इसमें से 356 मामले सक्रिय, 104 मरीज ठीक जबकि कोरोना की वजह से अब तक 20 अन्य लोगों की जान चली गई है: पंजाब स्वास्थ्य विभाग

30 Apr, 20 06:48 PM

पूर्व भारतीय फुटबॉलर चुनी गोस्वामी का 82 साल की उम्र में आज कोलकाता, पश्चिम बंगाल में कार्डिएक अरेस्ट आने के कारण निधन हो गया। चुनी गोस्वामी 1962 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम के कप्तान थे।

30 Apr, 20 06:46 PM

दक्षिणी रेलवे ने असम राइफल्स के लिए बृहस्पतिवार को एक विशेष ट्रेन में दूध और दवाइयां नागालैंड भेजी। अधिकारियों ने बताया कि सलेम डिवीजन की ट्रेन 1.15 लाख लीटर दूध (टेट्रा पैक) और आठ टन दवाइयां लेकर नागालैंड के दीमापुर के लिए रवाना हुई। ‘पार्सल लोडिंग एरिया’ में काम बंद था लेकिन आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए दक्षिणी रेलवे ने इसमें काम शुरू किया। ‘पार्सल एक्सप्रेस’ ट्रेनें देश भर में जरूरतमंदों तक दवा, चिकित्सा उपकरण, मास्क, खाद्य उत्पाद पहुंचाने में मदद करती है।

30 Apr, 20 06:46 PM

रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों और जरूरतमंद लोगों को अब तक भोजन के 30 लाख से अधिक पैकेट बांटे हैं। भारतीय रेल ने एक बयान में यह कहा है। बयान में कहा गया है कि 20 अप्रैल को रेलवे ने भोजन के 20 लाख पैकेट के आंकड़े को पार कर लिया था और पिछले 10 दिनों में और 10 लाख लोगों को मुफ्त भोजन बांटा गया। बयान में कहा गया है, ‘‘वैश्विक महामारी ने जो अभूतपूर्व स्थिति पैदा की है उसने बड़ी संख्या में लोगों को भूखे रहने की कगार पर पहुंचा दिया है। इस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित हुए लोगों में विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए लोग, दिहाड़ी मजदूर, प्रवासी कामगार, बच्चे, कुली, बेघर लोग, गरीब और कई अन्य तबका शामिल है।’’ इसमें कहा गया है कि रेलवे आईआरसीटीसी की रसोई, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के संसाधनों और गैर सरकारी संगठनों के योगदान के जरिये पेपर प्लेट के साथ दोपहर का भोजन और रात के खाने के लिये भोजन के पैकेट उपलब्ध करा रहा है। जरूरतमंद लोगों को भोजन बांटने के समय उनके बीच दूरी और स्वच्छता का भी ध्यान रखा गया। भोजन के 17.7 लाख पैकेट भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा मुहैया किये गये, करीब 5.18 लाख पैकेट आरपीएफ ने अपने संसाधनों से उपलब्ध कराये, लगभग 2.53 लाख पैकेट रेलवे के वाणिज्यिक एवं अन्य विभागों ने दिये तथा करीब 5.60 लाख पैकेट रेल संगठनों के साथ काम कर रहे गैर सरकारी संगठनों ने दान किये।

30 Apr, 20 06:45 PM

तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 से प्रभावित देशों में फंसे प्रवासी तमिलों के लिए बृहस्पतिवार को एक विशेष वेबसाइट शुरू की है जिसपर देश वापसी के इच्छुक तमिल पंजीकरण करा सकते हैं। सरकार द्वारा शुरू किया गया यह पोर्टल है www.nonresidenttamil.org । अन्य देशों में फंसे तमिल, जो विमान परिचालन शुरू होने के बाद लौटना चाहते हैं, इसपर पंजीकरण करा सकते हैं। सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के छात्र, पर्यटक और अन्य देशों में कार्यरत तमिल कर्मचारी विमान परिचालन बंद होने के कारण घर नहीं लौट सके हैं। उसमें कहा गया है, ‘‘यह पंजीकरण विभिन्न देशों में मौजूद प्रवासी तमिलों की जानकारी देगा और (वापसी पर) तमिलनाडु में उनके पृथक-वास की व्यवस्था करने में मददगार होगा।’’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यह कदम प्रवासी तमिलों और राज्य में रह रहे उनके परिवारों के हित में उठाया गया है।’’

30 Apr, 20 06:45 PM

उच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन के दौरान वकीलों और दूसरे पेशों से जुड़े लोगों के कार्यालय के किराये के भुगतान के बारे में योजना तैयार करने का केन्द्र को निर्देश देने के लिये दायर याचिका पर बृहस्पतिवार को विचार करने से इंकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन और उच्चतम न्यायालय एडवोकेट्स ऑन रिकार्ड एसोसिएशन की याचिका में किया गया अनुरोध तर्कसंगत नहीं है और इस संबंध में वकीलों को कोई विशेष महत्व नहीं दिया जा सकता। न्यायमूति एन वी रमण, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करते हुये यह याचिका खारिज की जबकि बार एसोसिएशन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश वासुदेव को इसे वापस लेने की छूट प्रदान कर दी। याचिका पर सुनवाई के दौरान वासुदेव ने दलील दी कि वह यह नहीं कह रहे कि किराया नहीं लिया जाना चाहिए लेकिन लॉकडाउन के दौरान किराये का भुगतान नहीं करने को परिसर खाली कराने का आधार नहीं बनाया जाना चाहिए। इस पर पीठ ने कहा, ‘‘कल इंजीनियर और वास्तुशिल्पी आएंगे। हम वकीलों को विशेष महत्व कैसे दे सकते हैं। ऐसा करना हमारे लिये अनुचित होगा। हो सकता है कि मकान मालिक कोई वृद्धा या फिर उम्रदराज व्यक्ति हो। हम यह कैसे कह सकते हैं?’’

30 Apr, 20 06:44 PM

दिल्ली उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार को एक याचिका दाखिल कर दूरसंचार कंपनियों और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) को उन दफ्तरों, दुकानों या व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बिल का पैसा नहीं वसूलने का निर्देश देने की मांग की गयी जो कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन में अनिवार्य रूप से बंद हैं। एक वकील ने अधिवक्ता अमित साहनी की मदद से याचिका दाखिल की जिन्होंने बताया कि इस पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है। याचिकाकर्ता एस के शर्मा ने दलील दी कि दुकानें, दफ्तर, व्यापारिक प्रतिष्ठान, कारखाने और लगभग सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रखने के सरकार के निर्देश का पालन करने के लिए बंद हैं। उन्होंने दलील दी कि टेलीफोन संचालकों और आईएसपी को नागरिकों से उन सेवाओं के लिए पैसे नहीं मांगने चाहिए जिनका उन्होंने सरकार के निर्देशानुसार कामकाज बंद होने के कारण इस्तेमाल ही नहीं किया। याचिका में कहा गया है कि अगर इस तरह का शुल्क कंपनियों द्वारा वसूला भी जाता है तो उस पैसे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाये गये कोष में जमा करा देना चाहिए।

30 Apr, 20 06:44 PM

भारत के महान पूर्व फुटबालर चुन्नी गोस्वामी का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उन्होंने यहां एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी और बेटा सुदिप्तो हैं। गोस्वामी 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कप्तान थे और बंगाल के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले थे। परिवार के सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में करीब पांच बजे उनका निधन हो गया। ’’ वह मधुमेह, प्रोस्ट्रेट और तंत्रिका तंत्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। गोस्वामी ने भारत के लिये बतौर फुटबालर 1956 से 1964 तक 50 मैच खेले। वहीं क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने 1962 और 1973 के बीच 46 प्रथम श्रेणी मैचों में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया।

30 Apr, 20 06:26 PM

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को भारतीय मिशन के प्रभारी को तलब कर भारतीय सैनिकों द्वारा नियंत्रण रेखा के पास कथित गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक और दो आम नागरिकों की मौत की घटना पर अपना विरोध जताया । पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने कहा है कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) जाहिद हाफिज चौधरी ने भारतीय मिशन के प्रभारी गौरव अहलूवालिया को तलब किया और ‘‘29 अप्रैल को राखचिकरी सेक्टर में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा संघर्षविराम के कथित उल्लंघन पर पाकिस्तान का कड़ा विरोध दर्ज कराया।’’ पाकिस्तान सेना ने दावा किया है कि 29 अप्रैल को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय सैनिकों की कथित गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक और दो महिलाओं की मौत हो गयी । विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘2020 में ही भारत ने 919 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एलओसी के पास भारी हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार से गोले दागकर बेकसूर नागरिकों को निशाना बनाया । ’’ जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के फैसले के बाद पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया और भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को स्थगित कर दिया।

30 Apr, 20 06:12 PM

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जारी लॉकडाउन (बंद) के कारण सिने अभिनेता ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर अस्पताल से सीधे शवदाह गृह ले जाया गया। कपूर का बृहस्पतिवार की सुबह अस्पताल में निधन हो गया । कपूर (67) कैंसर से पीड़ित थे और दक्षिण मुंबई के गिरगांव स्थित एच एन रिलायंस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली । इससे पहले आज दिन में पुलिस ने कपूर के ​परिवार से पार्थिव शरीर को अस्पताल से सीधे शवदाह गृह ले जाने का आग्रह किया था, जहां आज शाम करीब चार बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'नियमों के अनुसार हमने ऋषि कपूर के परिवार से आग्रह किया​ कि वह पार्थिव शरीर को अस्पताल से दक्षिण मुंबई के कल्बादेवी स्थित सीधे चंदनवाड़ी शवदाह गृह ले जायें । कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के कारण पुलिस ने आवागमन एवं लोगों के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। लॉकडाउन के नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार के दौरान भी लोगों के एकत्र होने को भी प्रतिबंधित किया गया है ।

30 Apr, 20 06:05 PM

जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे कथित तौर पर हथियार विक्रेता बताया जा रहा है। सिंह को इस साल की शुरुआत में पुलिस ने आतंकवादियों को कश्मीर घाटी पार कराने के मामले में गिरफ्तार किया था। एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तारिक मीर के तौर पर हुई है और अदालत ने उसे छह दिन की एनआईए हिरासत में भेजा है। दक्षिण कश्मीर के सोपियां के रहने वाले मीर को जम्मू से गिरफ्तार किया गया और उसपर विभिन्न आतंकी संगठनों को हथियार मुहैया कराने में संलिप्त होने का आरोप है। इस वर्ष जनवरी में डीएसपी को दो आतंकियों और एक सक्रिय अलगाववादी कार्यकर्ता के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि तत्कालीन डीएसपी इन सभी को कश्मीर घाटी से चंडीगढ़ लेकर जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद डीएसपी को निलंबित कर दिया गया था।

30 Apr, 20 06:04 PM

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर के 74 वर्षीय एक बुजुर्ग इस महामारी को मात देने वाले सबसे उम्रदराज मरीजों की सूची में शामिल हो गये हैं। शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम के प्रमुख सलिल भार्गव ने बृहस्पतिवार को बताया कि 74 वर्षीय पुरुष को चार अप्रैल को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया, "अस्पताल में भर्ती होने के वक्त मरीज की हालत काफी गंभीर थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ खांसी और बुखार की शिकायत भी थी। एक्स-रे की रिपोर्ट से पता चला कि उसके दोनों फेफड़ों में निमोनिया था।" भार्गव ने बताया कि 25 दिन के इलाज के बाद मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए और उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

30 Apr, 20 06:04 PM

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में 20 दिन के एक शिशु में कोविड-19 संक्रमण पाया गया है। केडीएमसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ राजू लवांगरे ने बताया कि कल्याण डोम्बिवली नगर निगम क्षेत्र में इस शिशु समेत कम से कम छह लोग संक्रमित पाये गये हैं। इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले 162 हो गये हैं जबकि तीन मरीजों की मौत हो गयी। लवांगरे ने बताया कि इससे पहले शिशु की मां संक्रमित पाई गई थी।उसका एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नये मरीजों में वाशी के एपएमसी बाजार के दो श्रमिक, विभाग के एक स्वास्थ्य कर्मी और निजी अस्पताल के एक कर्मी हैं। इस बीच, केडीएमसी ने निगम क्षेत्र में कोविड-19 स्थिति के बारे में समय पर सही जानकारी देने के लिए डैशबोर्ड लगाया है।

30 Apr, 20 05:54 PM

जनपद गौतम बुद्ध नगर में बृहस्पतिवार को एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। इसके साथ ही जनपद में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। अब तक 88 मरीज ठीक हो कर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। जनपद में कोरोना वायरस के 64 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (जिला निगरानी अधिकारी) सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 112 संदिग्ध मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट मिली जिसमें 111 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक है, जबकि 27 वर्षीय एक महिला में संक्रमण की पुष्टि हुयी है। उन्होंने बताया कि महिला सेक्टर 121 स्थित एक सोसायटी की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने उक्त सोसाइटी को सील कर दिया है तथा वहां साफ-सफाई की जा रही है। महिला किन-किन लोगों के संपर्क में आई है, उनका पता लगाकर उन्हें पृथक-वास में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित सात मरीजों के ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। इनमें एक 11 वर्षीय बच्ची तथा 41 वर्षीय महिला दिल्ली के अपोलो अस्पताल में थे। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 के 50 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

30 Apr, 20 05:52 PM

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईएफजे) द्वारा बृहस्पतिवार को प्रकाशित एक सर्वेक्षण के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के बीच नौकरियां जाने, वेतन घटने से दुनिया भर में पत्रकारों के लिए काम करने की स्थिति खराब हुई है । संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस की रिपोर्ट करते समय चार में तीन पत्रकारों को रोक-टोक, अवरोधों या धमकी का सामना करना पड़ा है। संगठन ने 77 देशों में 1308 पत्रकारों के दिए जवाबों का विश्लेषण करने के बाद यह तथ्य सामने रखा है । आईएफजे के मुताबिक, दो तिहाई कर्मचारी और फ्रीलांस पत्रकारों ने कहा कि उन्हें वेतन में कटौती, रोजगार गंवाने और आमदनी घटने जैसी कठिन स्थिति का सामना करना पड़ा है। आईएफजे के महासचिव एंथनी बेलांगेर ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब सूचनाओं तक पहुंच बहुत जरूरी है और गुणवत्तापूर्ण पत्रकारिता मायने रखनी है, ये नतीजे मीडिया की आजादी में कटौती के चिंताजनक रूझान दिखाते हैं।’’ अप्रैल में किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक तकरीबन हर फ्रीलांस पत्रकारों ने आमदनी घटने और रोजगार के अवसरों के कम होने की बात कही ।

30 Apr, 20 05:52 PM

देश में कोविड-19 के मामले दुगने होने की दर 11 दिन हो गई है। लॉकडाउन शुरू होने से पहले यह दर 3.4 दिन थी। वहीं संक्रमण से मृत्यु के मामलों की दर 3.2 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और पंजाब में मामलों की संख्या दोगुनी होने की दर 11-20 दिन है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक, लद्दाख, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में मामलों की संख्या 20 से 40 दिन में दोगुनी हो रही है। अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,718 नये मामले सामने आए हैं और देश में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 33,050 पर पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है जहां मृतकों में 65 प्रतिशत पुरुष और 35 फीसद महिलाएं हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर हम आयु के आधार पर संख्या को विभाजित करें तो मौत के 14 प्रतिशत मामले 45 साल की आयु से कम के हैं, 34.8 प्रतिशत मामले 45-60 साल की आयुवर्ग के रोगियों के हैं और 51.2 प्रतिशत मृत्यु के मामले 60 साल से अधिक आयु के लोगों के हैं।’’ अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से रोगियों के उबरने की दर भी सुधरी है और पिछले 14 दिन में यह 13.06 प्रतिशत से 25 फीसदी से अधिक हो गयी है। उन्होंने बताया, ‘‘8,324 रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं जो रोगियों के कुल मामलों का 25.19 प्रतिशत है।’’

30 Apr, 20 05:51 PM

पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने बृहस्पतिवार को अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, “अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर जी के निधन से दुखी हूं। एक उत्कृष्ट अभिनेता, जिसने लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया। उनकी कमी सबको खलेगी। उनके परिवार और दुनियाभर में मौजूद उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं।“ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कपूर और इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया। खान का बुधवार को इंतकाल हुआ था। खट्टर ने ट्विटर पर कहा, “ कल इरफ़ान खान जी और आज ऋषि कपूर जी के रूप में सिने-जगत के दो सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा। यह सिने जगत अनगिनत प्रशंसकों व देश के लिए अपूरणीय क्षति है। इनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में रहेगी। उनके परिवार और लोगों के प्रति शोक संवेदनाएं।“ 67 साल के कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है। वह कैंसर से पीड़ित थे।

30 Apr, 20 05:42 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोविड-19 की स्थिति पर बृहस्पतिवार को एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि राज्य के वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं ने संकट से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को पूरा समर्थन दिया है। खट्टर ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार के कदमों का समर्थन करने पर राज्य के सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह सर्वदलीय बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो घंटे तक चली जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज और इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला तथा अन्य नेता मौजूद थे। बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि झज्जर, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद की सीमाओं से होनी वाली दैनिक यात्रा पर कड़ी रोक लगाए जाने के हालिया फैसले को पूर्ण समर्थन मिला। ये जिले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। हरियाणा कहता रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के उसके जिलों में कोरोना वायरस के कई मामले राष्ट्रीय राजधानी से जुड़े हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने उम्मीद जताई कि अंतरराज्यीय आवागमन पर प्रतिबंध से हरियाणा जल्द ही कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सफल होगा। लॉकडाउन के बाद हुई चौथी बैठक में नेताओं को जानकारी दी गई कि गेहूं और सरसों की खरीद पूरे जोरों पर है। बुधवार तक लगभग 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 2.90 लाख टन से अधिक सरसों की खरीदारी की जा चुकी है।

30 Apr, 20 05:39 PM

भारतीय मूल के नीरज अंटानी ने अमेरिका के प्रांत ओहायो में छठे सीनेट ड्रिस्ट्रिक्ट से रिपब्लिकन प्राइमरी में जीत हासिल की है। अंटानी (29) वर्तमान में ओहायो की जनरल एसेंबली में प्रांतीय प्रतिनिधि हैं । गैर आधिकारिक परिणामों के मुताबिक अंटानी को रिपब्लिकन प्राइमरी में करीब 65 प्रतिशत वोट मिले । अगर अंटानी की जीत हुई तो वह ओहायो प्रांत से सीनेट के लिए जीतने वाले पहले भारतवंशी होंगे । उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘स्टेट सीनेटर के लिए रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में जीत से बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कड़े मुकाबले के बावजूद 64 प्रतिशत से ज्यादा वोट देने के लिए धन्यवाद। मैं अपने सभी मतदाताओं, समर्थकों, टीम के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।’’

30 Apr, 20 05:38 PM

उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 69 नए मामले सामने आए और इसके साथ राज्य में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,203 हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव :गृह एवं सूचना: अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''प्रदेश में अब भी 1651 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 39 लोगों की मौत हो गयी है ।'' अवस्थी ने बताया कि कुल 513 लोग पूर्णतया ठीक होकर घर जा चुके हैं । मेरठ, गाजियाबाद और लखनऊ जैसे शहरों में ठीक हुए लोगों की अच्छी संख्या है । उन्होंने बताया कि प्रदेश में 60 जिलों में संक्रमण है । अवस्थी ने बताया कि संक्रमित पुरूषों की संख्या 77 . 5 प्रतिशत जबकि महिलाओं की संख्या 22 . 5 प्रतिशत है ।

30 Apr, 20 05:35 PM

महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों मे फंसे राज्य के प्रवासी कामगारों, श्रद्धालुओं, छात्रों और पर्यटकों की सहायता के लिए यहां एक कार्यालय स्थापित किया है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र आपदा मोचन प्राधिकरण के निदेशक अभय यवलकर की देखरेख में कार्यालय का गठन किया गया है। उन्होंने फेसबुक के जरिए अपने संबोधन में कहा कि लोग मदद के लिए कार्यालय के सहायता नंबर 022-22027990, 022-22023039, 9821107565 और 8007902145 पर संपर्क कर सकते हैं।

30 Apr, 20 05:35 PM

उच्चतम न्यायालय ने कोविड -19 महामारी से निबटने के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम करने के तरीके पर कथित रूप से सवाल उठाने को लेकर गिरफ्तार राज्य के कांग्रेसी नेता की रिहाई की मांग करने वाले उनके दो नाबालिग बच्चों से बृहस्पतिवार को कहा कि राहत के लिये उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय जाना होगा। इस नेता ने कथित रूप से बगैर किसी अनुमति के प्रेस कांफ्रेस की थी। कांग्रेस के नेता सचिन चौधरी के खिलाफ 11 अप्रैल को अमरोहा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी और तब से वह न्यायिक हिरासत में हैं। इस नेता के दोनों नाबालिग बच्चों ने अपनी मां के जरिये शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की पीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से याचिका पर सुनवाई की और उनकी ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद को राहत के लिये उच्च न्यायालय जाने का सुझाव दिया। इस पर खुर्शीद ने कहा कि वह याचिका वापस ले लेंगे और उच्च न्यायालय जाने की छूट चाहेंगे। पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘‘तद्नुसार, याचिका वापस लेने की अनुमति देते हुये इसे खारिज किया जाता है और उपरोक्त छूट प्रदान की जाती है। हम उच्च न्यायालय से अनुरोध करते हैं कि इस मामले को कानून के अनुसार यथाशीघ्र निबटाया जाये।’’

30 Apr, 20 05:34 PM

कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक सीआरपीएफ जवान से बदसलूकी के मामले में एक पुलिस उप-निरीक्षक को निलंबित किया गया है। कुछ दिन पहले ही अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों ने राज्य पुलिस प्रमुख के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि सदालगा पुलिस थाने से संबद्ध अनिल कुमार को सांबा गांव में कोबरा कमांडो सचिन सांवत से जुड़े मामले में निलंबित किया गया। पुलिस के मुताबिक, सीआरपीएफ जवान को 23 अप्रैल को कथित तौर पर पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए सांवत अपने दोस्तों के साथ बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर बैठा था, जिस पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने आपत्ति जतायी थी। इसके बाद सामने आए एक वीडियो में दिखाया गया कि पुलिस कांस्टेबल सांवत को पीट रहे हैं और उसे हथकड़ी पहनाकर नंगे पैर थाने ले गए। इसके बाद सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक संजय अरोड़ा ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा था, जिसके बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए थे।

30 Apr, 20 05:34 PM

अभिनेता ऋषि कपूर का बृहस्पतिवार को दक्षिणी मुम्बई के चंदनवाड़ी शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। दो साल से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे अभिनेता (67) को बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया। कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण अभिनेता का पार्थिव शरीर कड़ी सुरक्षा के साथ करीब पौने चार बजे अस्पताल से सीधे शवदाह गृह ले जाया गया। उनकी बेटी रिद्धिमा अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं। हालांकि वह दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं। अंतिम संस्कार के समय पत्नी नीतू सिंह, बेटे रणबीर, ऋषि के बड़े भाई रणधीर, करीना कपूर खान , उनके पति सैफ अली खान और अभिनेता अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट और अनिल अंबानी मौजूद थे। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण परिवार के कुछ सदस्य और दोस्त ही अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

30 Apr, 20 05:33 PM

असम के बोंगाइगांव जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आये, जिसके साथ राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ कर 41 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने यह जानकारी दी। सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘बोंगाइगांव जिले में चार नये मामले सामने आये हैं। असम में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ कर अब 41 हो गई है। 29 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। अभी 11 मरीजों का इलाज चल रहा है।’’ इन चार नये मामलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। सरमा ने संवाददाताओं से कहा कि बोंगाइगांव राज्य में नया ‘रेड जोन’ बन कर उभरा है, जहां एक हफ्ते में पांच मामले सामने आ चुके हैं। बोंगाइगांव के अलावा असम में पांच अन्य जिले--गोलाघाट, नलबाड़ी, धुबरी, ग्वालपारा और मोरीगांव हैं।

30 Apr, 20 05:30 PM

ऑस्ट्रेलिया के आठ राज्यों और मुख्य भूमि क्षेत्रों में ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र खुद को कोरोना वायरस के किसी भी ज्ञात मामलों से मुक्त घोषित करने वाला पहला क्षेत्र बन गया है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी केरिन कोलमेन ने कहा कि राजधानी कैनबरा के आसपास का क्षेत्र सात सप्ताह में पहली बार बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के किसी भी रिकॉर्ड किए गए मामले से मुक्त हुआ, क्योंकि इससे संक्रमित आखिरी मरीज भी ठीक हो गया है। कैनबरा में कोविड-19 के 106 मामलों की पुष्टि हुई थी और तीन मरीजों की मौत हुई है। राजधानी क्षेत्र की आबादी 420,000 है। कैनबरा में पिछले हफ्ते जुकाम या फ्लू के लक्षण वाले लोगों को कोविड-19 की निशुल्क जांच की पेशकश की गई थी और सरकार ने कहा कि वह यह पेशकश एक हफ्ते और बढ़ाएगी।

30 Apr, 20 04:40 PM

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के करीब 16,000 छोटे उद्योगों पर दबाव बढ़ रहा है और इन उद्योगों ने अपनी दुश्वारियों का जिक्र करते हुए राज्य सरकार से शहरी क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से उत्पादन बहाल करने की अनुमति मांगी है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के संगठन एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया ने बृहस्पतिवार को "पीटीआई-भाषा" से कहा, "लॉकडाउन के बावजूद सूबे के करीब 16,000 छोटे उद्योगों को अपने अधिकतर श्रमिकों और कर्मचारियों के वेतन-भत्तों सहित अलग-अलग देनदारियों का भार उठाना पड़ रहा है। लिहाजा हम चाहते हैं कि हमें शहरी क्षेत्रों में उत्पादन बहाल करने की अनुमति चरणबद्ध तरीके से दी जाये ताकि हम दोबारा कारोबार शुरू करते हुए यह भार उठाने में सक्षम हो सकें।" उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि पहले चरण में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के छोटे उद्योगों को मंजूरी दी जाये।" डफरिया ने कहा, "कुछ अन्य प्रांतों में कई स्थानों पर छोटे उद्योग आरंभ हो चुके हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश के छोटे उद्योगों को प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के लिये जल्द उत्पादन बहाल करने की जरूरत है। वरना हमारे हाथों से कारोबार छिन जायेगा।"

30 Apr, 20 04:38 PM

दुबई में रहने वाले भारतीय उद्योगपति की एक ऊंची इमारत से गिरने से पिछले हफ्ते हुई मौत, दरअसल खुदकुशी का मामला है। पुलिस ने जांच के बाद इसकी पुष्टि की है। दुबई पुलिस ने बुधवार को गल्फ न्यूज को बताया कि केरल से ताल्लुक रखने वाले जॉय अराक्कल ने 23 अप्रैल को ‘बिजनेस बे’ में दोस्त की इमारत के 14वें माले से कूद कर खुदकुशी कर ली थी। वह ‘इन्नोवा ग्रुप ऑफ कंपनीज’ के प्रबंध निदेशक थे। इसका मुख्यालय दुबई में है और यह कई तरह के कारोबार करती है। बुर दुबई पुलिस थाने के निदेशक ब्रिगेडियर अब्दुल्ला खादिम बिन सूरुर ने बताया “कारोबारी ने आर्थिक समस्याओं की वजह से खुदकुशी कर ली।“ पुलिस ने मौत के पीछे किसी तरह के आपराधिक संदेह को खारिज किया। पुलिस ने कहा कि अधिकारी उनके शव को वापस भेजने के लिए कारोबारी के परिवार से समन्वय कर रहे हैं। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत विपुल ने गल्फ न्यूज से कहा कि भारतीय अधिकारियों ने अराक्कल के परिवार को चार्टर्ड एयर एम्बुलेंस में शव ले जाने के लिए विशेष इजाजत दे दी है।

30 Apr, 20 04:34 PM

मणिपुर के एक डॉक्टर को भारत में जापान की बेहतर समझ को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच संबंध को प्रगाढ़ बनाने के लिए वहां की सरकार ने ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ से सम्मानित किया है। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ जापान की संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण के प्रचार और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में उपलब्धि के लिए किसी व्यक्ति को दिया जाता है। जापान के बादशाह मेइजी ने 1875 में इस सम्मान को शुरू किया था। विज्ञप्ति में बताया गया कि पेशे से एलोपैथिक डॉक्टर और मणिपुर पर्यटन फोरम (एमटीएफ) के संस्थापक थांगजाम धबाली सिंह को बुधवार को जापान की सरकार ने ‘ ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन-गोल्ड एंड सिल्वर रेज’ से सम्मानित किया। विज्ञप्ति के अनुसार, सिंह ने द्वितीय विश्वयुद्ध के इम्फाल युद्ध की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर कार्यक्रम आयोजित कराया था जिसमें भारत में जापान के दूतावास के कई अधिकारियों समेत वहां के कई नागरिकों ने हिस्सा लिया था।

30 Apr, 20 04:30 PM

महाराष्ट्र के ठाणे में 23 और लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि के बाद शहर में इस महामारी के मामले 279 हो गये। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नवी मुम्बई नगर निगम और कल्याण डोम्बिवली नगर निगम क्षेत्रों में कोराना वायरस संक्रमण के क्रमश: 18 और 13 मामले सामने आये हैं जबकि मीरा-भयंदर क्षेत्र से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि ठाणे में छह से 17 साल के कम से कम छह बच्चे कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। उपायुक्त संदीप मालवी ने बताया कि शहर में 279 मामलों में मुम्ब्रा में सर्वाधिक 50 मरीज हैं जबकि लोकमान्य नगर और वागले एस्टेट क्षेत्रों में 40 से अधिक मरीज हैं। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार ठाणे जिले में बुधवार को कोविड-19 के 64 नये मरीज सामने आये जिससे कुल मामले 867 हो गये। इस बीच विधायक संजय केलकर और भाजपा के ठाणे अध्यक्ष निंरजन दावखरे ने निगम आयुक्त विजय सिंघल से कोविड-19 के मरीजों के उपचार पर सब्सिडी प्रदान करने की अपील की।

30 Apr, 20 04:09 PM

हत्या के आरोप का सामना कर रही 35 वर्षीय महिला ने तिहाड़ जेल की कोठरी में कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि प्रवीण उर्फ कविता 25 अप्रैल से तिहाड़ की केंद्रीय जेल -6 में बंद थी। उसे अपने ससुर और सास की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी आरोप में उसके पति को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और उसकी मौत का कारण फंदा लगाना है। पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त दीपक पुरोहित ने बताया कि 26-27 अप्रैल की दरमियानी रात को प्रवीण तिहाड़ जेल नंबर 6 में एग्जॉस्ट पंखे से लटकी मिली। उसने दुपट्टे का फंदा बनाया था।

30 Apr, 20 04:09 PM

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ समन्वित कार्रवाई के लिए अमेरिका, इज़राइल सहित कई देशों के साथ भारत मिलकर काम कर रहा है। प्रभावशाली अमेरिकी यहूदी समिति (एजेंसी) के साथ बताचीत में संधू ने कहा कि भारतीय नेतृत्व अपने दोस्तों से सम्पर्क में है और उनकी मदद के लिए कदम उठाने को तैयार है। संधू ने कहा, ‘‘ जैसा कि हम इस महामारी से जूझ रहे हैं, समन्वित कार्रवाई के लिए अमेरिका, इज़राइल सहित अन्य देशों के साथ भारत मिलकर काम कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ चाहे वह आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना हो या विशेषज्ञता , ज्ञान और वैज्ञानिक सहयोग साझा करना हो, भारत अपने दोस्तों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।’’ उन्होंने कहा कि 1.3 अरब की आबादी वाले देश में भारत को इस वायरस से निपटने के लिए अनोखी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

30 Apr, 20 04:01 PM

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने कहा है कि राज्य सरकार लॉकडाउन (बंद) को निकट भविष्य में खत्म करने पर विचार नहीं कर रही है लेकिन चरणबद्ध तरीके से कुछ पाबंदियों में ढील दिए जाने के विकल्पों पर गौर करेगी । उन्होंने कहा कि तीन मई के बाद तुरंत अंतरराज्यीय बस, ट्रेन या विमान सेवा शुरू करना मुमकिन नहीं है । राज्य सरकार द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक के बाद देव ने बुधवार शाम कहा, ‘‘हमें लॉकडाउन खत्म करने का कोई तरीका नहीं मिला क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए यही एकमात्र उपाय है। ऐसा लगता है कि हमें लॉकडाउन जारी रखना होगा और हम चरणबद्ध तरीके से कुछ पाबंदियों को वापस लेंगे।’’

30 Apr, 20 04:00 PM

रूस में कोरोना वायरस के 7,099 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में इस बीमारी के मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गयी। रूस में इस बीमारी के कारण एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि 7,099 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 106,498 हो गयी। संक्रमित लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि हर किसी की जांच नहीं करायी जा रही है और कई मरीजों में इस रोग के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। रूस के बड़े हिस्से में मार्च के अंत से लॉकडाउन लागू है और लोगों को घरों पर रहने का आदेश दिया गया है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है।

30 Apr, 20 04:00 PM

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन प्रोटोकॉल को धत्ता बताते हुए करीब 100 प्रवासी कामगारों ने घर भेजे जाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को मार्च निकाला। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने राज्यों के भीतर आपसी सहमति से प्रवासी कामगारों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, छात्रों और अन्य को सशर्त एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की अनुमति कल ही दी है, जिसके बाद आज यह प्रदर्शन हो रहा है। मलप्पुरम के डीएसपी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘दूसरे राज्यों के 100 से कम कामगारों ने अपने घर वापसी के लिए मदद की मांग करते हुए मार्च निकाला। हमने उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और उनके साथ बातचीत करके उनकी मांगें सुनी।’’ उन्होंने कहा कि कामगार अपने घर जाने के लिए परिवहन के साधनों की मांग कर रहे हैं क्योंकि फिलहाल यहां कोई काम नहीं है। बुधवार को आए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, केरल के रेड जेान में शामिल मलप्पुरम में 1,500 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है और एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है।

30 Apr, 20 03:59 PM

कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करके मस्जिद में नमाज अदा करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार वह दो और व्यक्तियों को ढूंढ रही है, जो मंगलवार को नमाज में शामिल हुए थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने टी बोम्मनहल्ली मस्जिद से मंगलवार शाम को 14 लोगों को गिरफ्तार किया।’’ अधिकारी ने बताया कि 16 लोग नमाज के लिए मस्जिद में इकट्ठा हुए थे, लेकिन इसकी सूचना मिलने पर जब पुलिस वहां पहुंची, तब उनमें से दो भाग निकले। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के तहत धार्मिक जमावड़ा निषिद्ध है।

30 Apr, 20 03:59 PM

जाने-माने अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बृहस्पतिवार को कहा कि लॉकडाउन (बंद) हमेशा के लिए जारी नहीं रखा जा सकता और अब आर्थिक गतिविधियों को सावधानीपूर्वक खोला जाना चाहिए ताकि लोग फिर से अपने काम-धंधे पर लौट सकें। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद में राजन ने कहा कि कोरोना संकट के कारण मुश्किल का सामना कर रहे गरीबों के खाते में सीधे वित्तीय मदद दी जानी चाहिये, इसमें कुल 65 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की पैरवी करते हुए राजन ने यह भी कहा कि हमारे पास करोड़ों की संख्या में लोगों की लंबे समय तक मदद करने की क्षमता नहीं है। इस संवाद के दौरान गांधी और राजन देनों ने देश में सामाजिक सौहार्द को बरकरार रखने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना महामारी जैसे बड़े संकट के समय भारतीय समाज विभाजन और नफरत का जोखिम मोल नहीं ले सकता। दोनों ने दुनिया के कई हिस्सों में अधिनायकवादी मॉडल एवं व्यक्ति केन्द्रित रुझान को लेकर भी चिंता जताई। लॉकडाउन के बाद की स्थिति से निपटने के संदर्भ में राजन ने कहा कि भारत तुलनात्मक रूप से एक गरीब देश है और इसके संसाधन सीमित हैं। इसलिए हम ज्यादा लंबे समय तक लोगों को बिठाकर खिला नहीं सकते। कोविड-19 से निपटने के लिए भारत जो भी कदम उठाएगा, उसके लिए बजट की एक सीमा है। हालांकि, गांधी ने राजन से जब किसानों और प्रवासी श्रमिकों की समस्या पर सवाल किया तो राजन ने कहा कि यही वह क्षेत्र हैं जहां हमें अपनी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना का फायदा उठाना चाहिए। हमें संकट में पड़े किसानों और मजदूरों की मदद के लिए इस प्रणाली का उपयोग करना चाहिए।

30 Apr, 20 03:58 PM

संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस की चपेट में आकर एक वरिष्ठ भारतीय शिक्षिका की मौत हो गयी है। गल्फ न्यूज के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद प्रिंसी राय मैथ्यू की बुधवार को मौत हो गयी। उसके पति राय मैथ्यू सैम्युअल ने अखबार को यह खबर दी। प्रिंसी अबू धाबी के एक भारतीय विद्यालय में पढ़ाती थीं। प्रिंसी केरल की रहने वाली थीं। उनके परिवार में पति और तीन बच्चे हैं। सैम्युअल ने कहा,‘‘अपनी पत्नी की असामयिक मौत से मैं बहुत सदमे में हूं। एक सप्ताह पहले उसे बुखार हुआ था और उसकी हालत बिगड़ गयी। उसे सांस लेने में गंभीर दिक्कत होने लगी। जांच में वह कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी।’’

30 Apr, 20 03:58 PM

सेंसेक्स 997.46 अंक चढ़कर 33,717.62 अंक पर, निफ्टी 306.55 अंक मजबूत होकर 9,859.90 अंक पर बंद

30 Apr, 20 03:52 PM

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के तीन और मामले बृहस्पतिवार को दर्ज किये गये। राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 58 हो गयी है। इस बीच 118 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 2,556 हो गयी है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को जयपुर में दो और निंबाहेड़ा में एक संक्रमित की मौत दर्ज की गयी। जयपुर में 67 वर्ष व 54 साल के दो लोगों का यहां अलग अलग अस्पताल में निधन हो गया। निंबाहेड़ा का 43 साल का संक्रमित उदयपुर के एमबीजी अस्पताल में भर्ती था जहां उसका निधन हो गया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 58 हो गयी है। अकेले जयपुर में अब तक 32 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं दोपहर बजे तक राज्य में 118 नये मामले आए जिनमें जयपुर में 21, जोधपुर में 83, अजमेर में चार, चित्तौड़गढ़ में तीन तथा कोटा व टोंक में दो-दो, बारां, धौलपुर तथा अलवर में एक-एक रोगी हैं।

30 Apr, 20 03:51 PM

पश्चिम बंगाल के गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने बृहस्पतिवार को बताया कि राजस्थान के कोटा में फंसे पश्चिम बंगाल के 2,368 छात्रों को लाने के लिए राज्य सरकार ने 95 बसों की व्यवस्था की है । बंदोपाध्याय ने ट्विटर पर कहा कि सरकारी अधिकारी फंसे हुए छात्रों को लाने के लिए गए हैं और शुक्रवार को उनके बंगाल पहुंचने की उम्मीद है। बंदोपाध्याय ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के 2,368 छात्रों को राज्य सरकार के अधिकारी 95 बसों में कोटा से वापस ला रहे हैं और कल तक उनके पहुंचने की उम्मीद है। ’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि कोटा में फंसे छात्रों को लाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और जल्द ही उनको राज्य लाने की यात्रा आरंभ होगी । उन्होंने कहा था, ‘‘मैं निजी तौर पर इस पर निगरानी रख रही हूं और सभी तक हर मुमकिन मदद पहुंचाने के लिए हम कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे । प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कोटा में फंसे हुए पश्चिम बंगाल के सारे छात्र जल्द यात्रा शुरू करेंगे।’’

30 Apr, 20 03:50 PM

प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से बृहस्पतिवार को रुपया शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से 57 पैसे चढ़कर बंद हुआ। यह डॉलर के मुकाबले 75.09 पर रहा। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार घरेलू बाजारों की सकारात्मक शुरुआत से रुपये को बढ़त मिली। इसके अलावा चार मई के बाद देश के कई इलाकों में लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद को बाजार ने हाथोंहाथ लिया। बृहस्पतिवार को रुपया लगातार बढ़त के रुख के साथ बंद हुआ। चार दिन में इसमें 1.37 रूपये का सुधार देखा गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया 75.17 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह डॉलर के मुकाबले 75.20 के निचले और 74.94 के उच्च स्तर तक गया। बाद में कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले बंद के मुकाबले 57 पैसे चढ़कर 75.09 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रूपया 75.66 पर बंद हुआ था। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेस में शोध (मुद्रा) प्रमुख राहुल गुप्ता ने कहा, ‘‘ दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन से राहत देना शुरू किया है। इसका मतलब है कि आर्थिक गतिविधियां फिर पटरी पर लौटेंगी।

30 Apr, 20 03:37 PM

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के उन छात्रों को वापस लाने के प्रबंध कर रही है जो लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार कोटा में फंसे दिल्ली के छात्रों को जल्द वापस लाने के लिए प्रबंध कर रही है।’’ दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी केजरीवाल को पत्र लिखकर कोटा में फंसे दिल्ली के छात्रों को जल्द वापस लाने की मांग की थी।

30 Apr, 20 03:37 PM

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नये मामले आने के बाद जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 58 रोगी सामने आए हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जैतपुरा निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति को जामिया अस्पताल से बीएचयू रेफर किया गया। दो दिन पहले उनका नमूना लिया गया था, जिसकी आज आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। अन्य रोगियों में सिगरा थाने में पदस्थ एक पुलिस कर्मी, सीएचसी शिवपुर का एक वार्ड ब्वॉय, एक 24 वर्षीय व्यक्ति और गोसाईं पुर मोहांव का 20 वर्षीय ट्रक कंडक्टर शामिल हैं।

30 Apr, 20 03:17 PM

निजी विमानन कंपनी विस्तार ने उड़ान के दौरान दी जाने वाली सेवाओं में अस्थाई रूप से कुछ बदलाव किये हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि लॉकडाउन (बंद) के बाद परिचालन शुरू होने पर उड़ान के दौरान शारीरिक संपर्क वाले बिंदुओं को 80 प्रतिशत तक कम करने के लिए उसने बदलाव किए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लॉकडाउन के बाद परिचालन शुरू होने पर यात्रियों और चालक दल के बीच शारीरिक संपर्क कम करने के लिए वह खाने के विकल्पों को कम करेगी। विमान के भीतर उत्पादों की बिक्री, स्वागत पर दिए जाने वाले पेय, गर्म खाने और गर्म पेय की सेवा बंद करेगी। इसके अलावा बिजनेस श्रेणी और प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी में स्टारबक्स कॉफी और तुर्की तौलिए नहीं दिए जाएंगे। यात्रियों को गिलास में पानी देने के बजाय सभी उड़ानों के दौरान 200 मिलीलीटर पानी की बोतल दी जाएगी। इसके अलावा प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी श्रेणी की सीटों पर सिर्फ ठंडे पेय उपलब्ध कराए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी यात्री सेवाओं की समीक्षा की जाएगी। कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है। इस दौरान वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन पर रोक है। राष्ट्रव्यापारी लॉकडाउन तीन मई को समाप्त हो रहा है, उसके बाद सीमित स्तर पर उड़ानों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

30 Apr, 20 03:12 PM

सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में लागू लॉकडाउन (बंद) के बीच नजदीकी जनऔषधि केंद्र तक पहुंचने के लिए 3.25 लाख से अधिक लोग 'जनऔषधि सुगम' मोबाइल एप का उपयोग कर रहे हैं। रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस एप के जरिये लोगों को नजदीकी जनऔषधि केंद्र में सस्ती जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता और उनकी कीमत पता करने में मदद मिल रही है। यह एप भारतीय पीएसयू फार्मा ब्यूरो (बीपीपीआई) ने तैयार की है। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री भारतीय जनशताब्दी परियोजना (पीएमबीजेपी) लोगों को सस्ती कीमत पर 900 से अधिक गुणवत्तायुक्त जेनेरिक दवाएं और 154 सर्जिकल उपकरण तथा उपभोग की अन्य वस्तुएं उपलब्ध करा रही है। अभी पूरे देश में 6,300 से अधिक जनऔषधि केंद्र 726 जिलों में सेवाएं मुहैया करा रहे हैं।

30 Apr, 20 03:11 PM

लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की प्रमुख कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को अपने डॉक्टर ग्राहकों के लिए विशेष सेवा शुरू करने की जानकारी दी। इस सेवा का लाभ बीएमडब्ल्यू, मिनी और बीएमडब्ल्यू मोटोरैड मोटरसाइकिल रखने वाले डॉक्टरों को मिलेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस संकट के दौरान लगातार लोगों की जान-बचाने में लगे डॉक्टरों को सम्मान देने के लिए उसने यह सुविधा पेश की है। कंपनी देशभर में फैले अपने डीलरों के साथ मिलकर बीएमडब्ल्यू कार रखने वाले डॉक्टरों के वाहनों का इंजन ऑयल मुफ्त में बदलेगी। कंपनी के भारतीय परिचालन के कार्यवाहक अध्यक्ष आरलिंदो टिक्सीरिया ने कहा, ‘‘ डॉक्टर लगातार दिन-रात बिना थके लोगों के स्वास्थ्य की रखवाली सुनिश्चित कर रहे हैं। उनके वाहनों का इंजन ऑयल मुफ्त में बदलना, हमारी कंपनी और हमारे डीलरों की ओर से उनके सम्मान में किया गया एक छोटा सा काम है।’’ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से संबद्ध बीएमडब्ल्यू या मिनी और बीएमडब्ल्यू मोटोरैड रखने वाले अस्पतालों, क्लिनिकों और डॉक्टरों को इस सेवा का लाभ मिलेगा। वह इसके लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

30 Apr, 20 03:11 PM

तमिलनाडु में विपक्षी द्रमुक ने तीन मई को खत्म होने जा रहे लॉकडाउन पर बृहस्पतिवार को केंद्र और राज्य सरकार से आगे की रणनीति पर शीघ्र फैसला करने और उसकी घोषणा करने की मांग करते हुए कहा कि इससे लोगों के बीच अनावश्यक भ्रम नहीं पैदा होगा। द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने या पाबंदियों में ढील दिये जाने के विषय पर केंद्र और राज्य सरकार को अपने फैसले की घोषणा लोगों के हित में ‘बगैर देर किये’ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय रहते यह घोषणा कर देने से लोगों में दहशत और अनावश्यक भ्रम को टाला जा सकता है। उन्होंने एक बयान में कहा कि चूंकि लॉकडाउन का दूसरा चरण सोमवार को समाप्त होने जा रहा है, ‘‘ऐसे में लोगों के बीच यह उम्मीद और भ्रम की स्थिति है कि इसे आगे बढ़ाया जाएगा या इसमें क्रमिक रूप से छूट दी जाएगी।’’ विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘35 से अधिक दिनों से अपने घरों में बंद लोगों की मानसिक दशा और आजीविका को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार को लॉकडाउन पर एक फैसला करना चाहिए और बगैर देर किये उसकी घोषणा करनी चाहिए।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचाने के लिये जो भी फैसला करेगी, उसका पालन करना लोगों का कर्तव्य है।

30 Apr, 20 03:10 PM

मथुरा से पैदल अपने देश जा रहे 11 नेपाली नागरिकों को बदायूं जिले में रोककर पृथक-वास केंद्र भेज दिया गया है। कादरचौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अवधेश सिंह राठौर ने बताया कि कादरचौक स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी मिली कि कुछ नेपाली नागरिक ककोड़ा गांव के पास हैं और वे पैदल कहीं जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मथुरा से नेपाल जा रहे 11 नेपाली नागरिकों को पुलिस के सहयोग से ककोड़ा गांव के पास रोक लिया गया। उन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें पृथक-वास केंद्र भेज दिया गया है।

30 Apr, 20 03:04 PM

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने आगह किया है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान चरमपंथी समूह युवाओं के रोष और निराशा का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में उन्हें कट्टर बनाने का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया इस वैश्वविक संकट के कारण एक पीढ़ी का भटकना बर्दाश्त नहीं कर सकती है। गुतारेस ने सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए सुरक्षा परिषद से कहा कि इस संकट के पहले से युवा ढेरों चुनौतियों का सामना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर पांच में से एक युवा को पहले से ही शिक्षा, प्रशिक्षण या रोजगार नहीं मिलता है और हर चार नौजवानों में से एक हिंसा या संघर्ष से प्रभावित है। हर साल 1.2 करोड़ नाबालिग लड़कियां मां बनती हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग इस निराशा को स्पष्ट रूप से हल करने में नाकाम रहे हैं। इसने राजनीतिक प्रतिष्ठान और संस्थानों में विश्वास की कमी को बढ़ाया है। ऐसे में चरमपंथी समूहों के लिए रोष और मायूसी का फायदा उठाना आसान हो जाता है और युवाओं के कट्टरपंथ की ओर बढ़ने का खतरा बढ़ता है। गुतारेत ने रेखांकित किया कि हम देख सकते हैं कि ऐसे समूहों ने पहले से ही कोविड-19 लॉकडाउन (बंद) का फायदा उठाना शुरू कर दिया है।

30 Apr, 20 03:04 PM

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने पूरी दुनिया को सावधान किया कि चरमपंथी समूह कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन का फायदा उठा रहे हैं और संकट के इस समय में उन्होंने युवाओं के गुस्से और निराशा का फायदा उठाकर उन्हें ऑनलाइन भर्ती करने के लिए सोशल मीडिया पर अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्होंने यह कहा कि दुनिया इस अभूतपूर्व वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण एक पीढ़ी का भटकना बर्दाश्त नहीं कर सकती है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस ने युवा, शांति और सुरक्षा पर ऐतिहासिक प्रस्ताव को अपनाने के पांच साल बाद, समीक्षा के लिए सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए बुलाई गई बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। गुतारेत ने कहा, ‘‘हम देख सकते हैं कि ऐसे समूह कोविड-19 लॉकडाउन (बंद) का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए नफरत फैलाने और उन युवाओं की भर्ती करने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं, जो अपना ज्यादातर समय अब घर पर तथा ऑनलाइन बिता रहे हैं । गुतारेस ने सुरक्षा परिषद से कहा कि इस संकट के पहले से ही युवा ढेरों चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर पांच में से एक युवा को पहले से ही शिक्षा, प्रशिक्षण या रोजगार नहीं मिलता है और हर चार नौजवानों में से एक हिंसा या संघर्ष से प्रभावित है। हर साल 1.2 करोड़ नाबालिग लड़कियां मां बन जाती हैं।

30 Apr, 20 03:03 PM

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई है। सूरजपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूरजपुर वन मंडल क्षेत्र के जंगल में हाथी के हमले में करौंधा गांव निवासी सीता राजवाड़े (55) और वंशीपुर गांव निवासी चैतन राजवाड़े (58)की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों के परिजनों ने वन विभाग को सूचना दी है कि दोनों ग्रामीण प्रतिदिन की तरह लकड़ी लेने जंगल गए थे। इस दौरान ग्रामीणों का सामना हाथियों से हो गया। हाथियों ने उन्हें कुचल कर मार डाला। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस दल को रवाना किया गया था। ग्रामीणों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

30 Apr, 20 03:02 PM

सिंगापुर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 528 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16,169 हो गयी। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में अच्छी खासी संख्या विदेशी नागरिकों की है। इस वायरस से संक्रमित ज्यादातर लोगों में विदेशी श्रमिक हैं, जो समूहों में रहते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। दि स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के अनुसार सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच पर खासा ध्यान दिया जा रहा है और संक्रमण फैलने के बिन्दुओं पर नजर रखी जा रही है।

30 Apr, 20 03:00 PM

गोंडा कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के एक गांव में नौ वर्षीय बालक का शव मिलने से हड़़कम्प मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि बहराइच रोड पर स्थित खिरौरा मोहन गांव में एक भट्ठे के समीप नौ वर्षीय बालक का क्षत विक्षत शव पाया गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त तिलकू के रूप में की है। उन्होंने बताया है कि यह लड़का दो दिन पूर्व घर से लापता हो गया था। थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सोमवार को दर्ज की गई थी।

30 Apr, 20 03:00 PM

विभिन्न देशों एवं अमेरिका के प्रांतों ने अपनी अपनी दिशादृष्टि के मुताबिक, कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में ढील देना शुरू किया है लेकिन सभी का साझा लक्ष्य संक्रमण के एक और दौर के बगैर अर्थव्यवस्था को बहाल करना है। ये पाबंदियां थोड़ी थोड़ी कर हटायी जा रही हैं और इस संबंध में विभिन्न देशों के बीच कोई तालमेल नहीं है। कुछ देशों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जबकि कई अन्य देशों ने इसे बंद ही नहीं किया था। कुछ अमेरिकी प्रांतों में सैलून और रेस्तरां फिर खुल गये हैं जबकि अन्य प्रांतों में कुछ सप्ताह बाद यह कदम उठाये जायेंगै। कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कई दिनों के बाद स्वस्थ होकर काम पर लौटे हैं। इस संक्रमण के चलते उनके जीवन पर संकट करीब करीब आ गया था। जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन (कोरोना वायरस संकट से उपजे) हालात को बदलने की शुरुआत करने जा रहा है लेकिन यह अधिकतम जोखिम का भी वक्त है क्योंकि लॉकडाउन में ढील देने से संक्रमण बढ़ सकता है। ब्रिटेन में सात मई तक लॉकडाउन है। ऐसी संभावना है कि प्रौद्योगिकी, देशों को पाबंदियों में ढील देने में मदद करने में भूमिका निभा सकती है।

30 Apr, 20 02:59 PM

आगरा में एक पृथक-वास केंद्र में बंद गेट से हाथ निकालकर लोगों द्वारा बिस्कुट और पानी इकट्ठा किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी से इस मामले की जांच करने और जवाबदेही तय करने को कहा गया है। ‘‘मैंने मौके का जायजा लिया है और वहां अब सारी चीजें ठीक हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य विकास अधिकारी से कहा गया है कि वह इस मामले की जांच करें और जवाबदेही तय करके मुझे बताएं। उनसे कहा गया है कि वह यह देखें कि किसने गड़बड़ी की। टीम से कहा गया है कि वह सही तरीके से काम करे ताकि भविष्य में इस तरह की शिकायतें ना मिलें।’’

30 Apr, 20 02:58 PM

राज्य में आज कोरोना वायरस के 18 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 329 हो गई है। 227 मरीज़ ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है: स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा सरकार

30 Apr, 20 02:57 PM

बलिया जिले के पकड़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव ने बताया कि टड़वा गांव में सुबह एक नाली की मरम्मत करायी जा रही थी तभी दूसरे पक्ष ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद बात बढ़ गयी और दोनों पक्ष के लोग एक—दूसरे पर लाठी—डंडे लेकर टूट पड़े। उन्होंने बताया कि इस वारदात में सुरेंद्र नाथ पांडेय (60) की मौत हो गई तथा पांच अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गये। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

30 Apr, 20 02:57 PM

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन के दौरान कठिनाइयों का सामना कर रहे स्वतंत्र रूप से वकालत करने वाले वकीलों की आर्थिक मदद के लिये बार काउन्सिल ऑफ इंडिया आपात कोष बनाने पर विचार कर सकती है। न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने इस संबंध में दायर याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान कहा कि जब पूरा देश कठिनाई का सामना कर रहा है, तो ऐसे समय में वह कोई कोष बनाने और वकीलों के लिये एक विशेष श्रेणी तैयार करने के बारे में निर्देश नहीं दे सकती। पीठ ने कहा कि कुछ राज्यों की बार काउन्सिल ने इस विषय पर गौर किया है और उन्होंने स्वतंत्र रूप से वकालत कर रहे वकीलों की मदद करने का निर्णय लिया है। पीठ ने याचिकाकर्ता वकील पवन प्रकाश पाठक से कहा, ‘‘इस बारे में तो बार काउन्सिल ऑफ इंडिया को विचार करना चाहिए।’’

30 Apr, 20 02:54 PM

दिल्ली पुलिस ने अभिनेता ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनकी बेटी रिद्धिमा साहनी को लॉकडाउन के बीच मुंबई जाने की अनुमति दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आरपी मीणा ने कहा, '' रिद्धिमा समेत पांच लोगों भरत साहनी, समारा साहनी, अक्षय साहनी और दृग्लक्ष्मी राय को मुंबई यात्रा की अनुमति दी गई है।'' ऋषि कपूर का मुम्बई के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। वह 2018 से ल्यूकीमिया (रक्त का कैंसर) से जूझ रहे थे। कपूर खानदान की तीसरी पीढ़ी के मशहूर अभिनेता ऋषि को सांस लेने में तकलीफ के बाद बुधवार को एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

30 Apr, 20 02:47 PM

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि अमेरिका वैश्विक आपूर्ति चक्र के पुनर्गठन को लेकर भारत समेत अपने ‘मित्र देशों’ से चर्चा कर रहा है। पोम्पिओ ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में जरूरी दवाइयों के निर्यात से प्रतिबंध हटाने के लिए भारत की प्रशंसा की। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 31,93,960 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और अब तक 2,27,640 लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका में 10,39,909 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 60,967 लोगों की मौत हो चुकी है, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। पोम्पिओ ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ हम ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य और वियतनाम में अपने मित्रों के साथ जानकारियां और बेहतरीन तरीके साझा कर रहे हैं क्योंकि हम वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की शुरुआत कर रहे हैं।’’ पिछले कुछ सप्ताह के दौरा पोम्पिओ ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ कम से कम फोन पर चार बार बताचीत की है और इनमें वैश्विक आपूर्ति चक्र पर भी बातचीत के संकेत मिले हैं।

30 Apr, 20 02:46 PM

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित भारतीय दूतावासों ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते वहां फंसे उन भारतीयों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है जो वतन वापस जाना चाहते हैं। ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार अबूधाबी स्थित भारतीय दूतावास ने दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के माध्यम से डेटा संग्रहण की बुधवार रात घोषणा की। ट्विटर हैंडल ‘इंडिया इन दुबई’ ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘सूचित किया जाता है कि अबूधाबी स्थित भारतीय दूतावास और दुबई स्थित महावाणिज्य दूतावास ने उन भारतीयों के पंजीकरण के लिए डेटाबेस शुरू किया है जो कोविड-19 स्थिति में भारत वापस जाना चाहते हैं। ब्योरा दूतावास की वेबसाइट www.indianembassyuae.gov.in या वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट www.cgidubai.gov.in के माध्यम से ‘रजिस्टर इन डेटाबेस ऑफ इंडियंस टू ट्रैवल बैक टू इंडिया अंडर कोविड-19 सिचुएशन’ लिंक पर जाकर विवरण डाले जा सकते हैं।’’ इसने ट्वीट किया कि इसे www.cgidubai.gov.in/covid_register लिंक के जरिए किया जा सकता है। खबर में कहा गया कि दूतावास ने ट्वीट करने के कुछ मिनट बाद इसे ‘‘तकनीकी कारणों’’ का हवाला देकर हटा दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों को पेज पर जाने में दिक्कत हो रही है। इसमें कहा गया कि दुबई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बृहस्पतिवार को लिंक को फिर से पोस्ट किया, और यह भी कहा कि ‘‘हाई ट्रैफिक’’ की वजह से पेज को लोड होने में कुछ समय लग सकता है।

30 Apr, 20 02:29 PM

उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार मरीजों, जिन्हें मलेरिया निरोधी दवाएं - हाइड्रानिक्सक्लोरोक्वीन तथा एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन मिला कर दी जा रही हैं, के इलाज के दिशा-निर्देशों में किसी प्रकार के बदलाव का निर्देश देने से बृहस्पतिवार को इंकार कर दिया। न्यायालय ने कहा कि वह इसका विशेषज्ञ नहीं है। न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने गैर सरकारी संगठन ‘पीपुल फॉर बेटर ट्रीटमेन्ट’ की याचिका पर वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से सुनवाई करते हुये कहा कि कोविड-19 के उपचार के लिये अभी तक कोई दवा नहीं है और डाक्टर अलग अलग तरीके अपना रहे हैं। पीठ ने कहा कि उपचार के निर्देशों के बारे में निर्णय लेना डाक्टरों का काम है। अदालतें इसका विशेषज्ञ नहीं हैं और वे यह निर्णय नहीं ले सकतीं कि किस तरह का उपचार किया जाना चाहिए। पीठ ने इस संगठन के अध्यक्ष एवं ओहायो स्थित भारतीय मूल के चिकित्सक कुणाल साहा से कहा कि वह अपनी याचिका भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के पास प्रतिवेदन के रूप में ले जायें जो उनके सुझावों पर विचार कर सकती है। मामले की सुनवाई के दौरान साहा ने कहा कि वह कोविड-19 के इलाज के तरीके को चुनौती नहीं दे रहे हैं लेकिन इन दो दवाओं के मिश्रण के इस्तेमाल के दुष्प्रभाव होते हैं और इसी वजह से लोगों की मृत्यु हो रही है।

30 Apr, 20 02:17 PM

कोरोना वायरस महामारी के दौरान बंद की अवधि में बिना किसी बाधा के मांस की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई। हालांकि बाद में यह याचिका वापस ले ली गई। याचिका में दिल्ली सरकार और पूर्वी दिल्ली नगम निगम (ईडीएमसी) को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया था कि वह केंद्र सरकार द्वारा सामाजिक दूरी और अन्य नियमों का पालन करते हुए इस दिशा में चरणबद्ध तरीके से कदम उठाएं। इसमें गाजीपुर के बूचड़खाने को खोलना भी शामिल था। याचिकाकर्ता ऋषभ भार्गव ने इस मामले में थोड़ी बहस के बाद इसे वापस लेने का अनुरोध किया जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की एक पीठ ने कहा, ‘‘ याचिका खारिज कर दी गई क्योंकि इसे वापस ले लिया और इसका निस्तारण कर दिया गया।’’

30 Apr, 20 02:15 PM

केईसी इंटरनेशनल ने चरणबद्ध तरीके से देशभर में अपने सभी कारखानों में काम फिर शुरू कर दिया है। केईसी इंटरनेशनल बिजली पारेषण के लिए इस्तेमाल होने वाले टावरों का उत्पादन करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘ सरकार और संबंधित प्राधिकारियों से अनिवार्य अनुमति हासिल करने के बाद कंपनी ने अपने सभी कारखानों में उत्पादन फिर शुरू कर दिया है। देशभर में स्थित पांच कारखानों में उत्पादन चरणबद्ध तरीके से आरंभ किया गया है।’’ कंपनी ने कहा कि उसकी प्रमुख घरेलू परियोजनाएं बिजली पारेषण, वितरण, रेलवे एवं अन्य बुनियादी ढांचा कारोबार से जुड़ी हैं। उन्होंने भी चरणबद्ध तरीके से अपना कामकाज फिर शुरू कर दिया है। कंपनी ने अन्य परियोजनाओं को शुरू करने के लिए भी अनुमति मांगी हैं जिसके उसे निकट भविष्य में शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि उसने अपने सभी प्रत्यक्ष और संविदा कर्मचारियों के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं। वह स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य कर रही है। सामुदायिक दूरी के नियमों को कार्यस्थल पर अनिवार्य रूप से लागू किया जा रहा है और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

30 Apr, 20 01:48 PM

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 71 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ राज्य में अब इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या 1,403 हो गई है। सरकार ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 बुलेटिन में कहा कि पिछले छह दिन से मृतकों की संख्या 31 पर ही सीमित है तथा पिछले 24 घंटे में 34 और रोगी ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। इसने कहा कि राज्य में अब तक कुल 321 मरीज ठीक हो चुके हैं और राज्य में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,051 है। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित कुर्नूल जिले में गुरुवार को 43 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 386 हो गई। कृष्णा जिले में 10 नए मामलों के साथ कुल 246 मामले हो गए हैं। गुंटूर में कोरोना वायरस के चार नए मामलों के साथ महामारी के मरीजों की संख्या 287 हो गई है। कडप्पा, अनंतापुरामू, चित्तूर, पूर्वी गोदावरी और एसपीएस नेल्लोर जिलों में भी कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए, जबकि राज्य के पांच जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया है।

30 Apr, 20 01:33 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बुधवार को आने वाले दिन बेहतर होने का आश्वासन देने के बाद अमेरिका के 50 में से कम से कम 35 राज्यों ने कामकाज दोबारा शुरू करने की औपचारिक योजना जारी कर दी है। देश में कोरोना वायरस के कारण कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं। अमेरिका में वायरस से संक्रमित होने के बाद पिछले दो महीने में 61,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंसे ने कहा, ‘‘ मुझे बताया गया कि 35 राज्यों ने दोबारा काम काज शुरू करने के लिए औपचारिक योजनाएं जारी कर दी हैं। इनमें से कई प्रशासन में यहां हमारी टीमों से भी परामर्श कर रहे हैं। हम उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।’’ ‘ओपनिंग अप अमेरिका अगेन’ पर उद्योग के अधिकारियों के साथ व्हाइट हाउस गोलमेज सम्मेलन में ट्रम्प ने कहा था, ‘‘ हम शाके व्यक्त करते हैं... मुझे यह कहना है कि हम अदृश्य दुश्मन के हाथ जान गंवाने वाले हर इंसान के लिए शोक व्यक्त करते हैं। अब हम खुश हैं कि यह दर्द और पीड़ा खत्म होने वाला है।’’ अमेरिका में कोविड-19 के 10 लाख से अधिक मामले हैं। ट्रम्प ने देश में कोविड-19 से 60 हजार लोगों के मारे जाने की बात कही थी लेकिन देश में मृतक संख्या 61,000 के पार हो गई है।

30 Apr, 20 01:26 PM

बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोर से दुष्कर्म के मामले में बृहस्पतिवार को एक मदरसा संचालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकंदरपुर क्षेत्र के रहने वाले 14 वर्षीय मदरसा छात्र से दुष्कर्म के आरोप में मदरसे के संचालक वाजिद अली उर्फ मंजिल को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि अली पर आरोप है कि वह मदरसा छात्र से पिछले करीब दो माह से दुष्कर्म कर रहा था और अंतिम बार 23 अप्रैल को भी ऐसी हरकत की थी। मना करने पर वह जान से मारने की धमकी देता था। किशोर के पिता की शिकायत पर कल मदरसा संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

30 Apr, 20 01:25 PM

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में अपने बाग से आड़ू चुराने की कोशिश का विरोध करने वाले जिस 22 साल के युवक को गोली मारी गई थी, उसकी मौत हो गई है। उसे अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारी थी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को थाना भवन के खेड़ा गड़ई गांव में हुई। घायल युवक भाजपा नेता मोहित बेनीवाल का भतीजा हर्ष बेनीवाल था। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

30 Apr, 20 01:24 PM

दिल्ली सरकार ने अपने करीब 2.2 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते पर वृद्धि में जुलाई 2021 तक रोक लगा दी है। इससे पहले केंद्र सरकार भी इस तरह का फैसला ले चुकी है। जनवरी 2020 से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत लंबित थी। दिल्ली वित्त विभाग ने केंद्र सरकार के इस तरह के आदेश का समर्थन करते हुए आदेश जारी किया। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने डीए और डीआर के मुद्दे पर केंद्र सरकार के आदेश का समर्थन किया है और दिल्ली सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर भी यह लागू होगा।’’ उन्होंने कहा कि इससे बचने वाले धन का इस्तेमाल राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से निपटने में किया जाएगा। दिल्ली सरकारी कर्मचारी कल्याण संघ के महासचिव उमेश बत्रा ने कहा कि इस फैसले से करीब 2.2 लाख कर्मचारी और पेंशनभोगी प्रभावित होंगे।

30 Apr, 20 01:23 PM

बाराबंकी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया। महिला ने तीन लड़कियों और दो लड़कों को जन्म दिया। महिला एवं बच्चे सुरक्षित हैं। सूरतगंज क्षेत्र के कुतलूपुर ग्राम निवासी कुंदन की पत्नी अनिता ने सुबह आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में पांच बच्चों को जन्म दिया। कुंदन और अनिता का एक पुत्र पहले से है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वाई चन्द्र किशोर ने बताया कि सीएचसी सूरतगंज में जन्मे पांचों बच्चे पूर्णतय: स्वस्थ हैं और डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनाराजस्थान में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनादिल्ली में कोरोनाबिहार में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

भारतबिहार सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के हुआ निधन, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने लिखा- प्यारी नानी मां के देहांत से मन व्यथित...

भारतSIR 2026 Voter List: एड्रेस बदलने की वजह से नहीं भर पा रहे SIR फॉर्म? इन डॉक्यूमेंट्स से बन जाएगा काम

भारतभाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से रचाई शादी, देवास के आर्य समाज मंदिर से वायरल हुई तस्वीरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव