लाइव न्यूज़ :

Aaj ki Taja Khabar: 130 करोड़ लोगों की शक्ति वाला भारत अगर ठान ले तो हर संकल्प सम्भव: अमित शाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 12, 2020 22:06 IST

Open in App

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच 25 मार्च से देश भर में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज नौवां दिन है। वहीं, संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि भी जारी है। भारत में इस बीमारी से अब तक 2293 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70756 हो गई  है। एक्टिव कोरोना केस 46008 हैं। इसमें 22454 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। इन सबके बीच कोरोना लॉकडाउन की वजह से खाड़ी देशों और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा वंदे भारत मिशन’ भी जारी है। वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

12 May, 20 09:53 PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनका मंत्रालय सीमाओं पर दिखाई देने वाले या कोरोना वायरस जैसे अदृश्य शत्रुओं, सभी को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है। सिंह ने ‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस’ के मौके पर आयोजित एक ऑनलाइन कांफ्रेंस में कहा कि भारत को सैन्य निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना चाहिए और सरकार एक नीतिगत खाका लाकर घरेलू रक्षा उद्योग का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि रक्षा मंत्रालय देश के सभी दुश्मनों को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है-चाहे वे सीमाओं पर दिखाई देने वाले शत्रु हों या कोरोना वायरस जैसे अदृश्य शत्रु।’’ रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए अपने निरंतर प्रयासों के जरिये पिछले तीन से चार महीने में बायो-सूट, सैनिटाइजर डिस्पेंसर, पीपीई किट जैसे 50 से अधिक उत्पाद विकसित किये हैं।’’

12 May, 20 09:53 PM

पश्चिमी सैन्य कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आर पी सिंह ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया और पाकिस्तान से लगती सरहद पर सुरक्षा स्थिति तथा अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ले जनरल सिंह ने कठुआ और सांबा जिलों की राइजिंग स्टार कोर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और मौजूदा सुरक्षा हालात तथा अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सैन्य कमांडर के साथ राइजिंग स्टार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी थे। सैन्य कमांडर ने क्षेत्र के कमांडरों से बातचीत की और उन्हें अभियानगत, साजो समान तथा सुरक्षा के बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी दी।

12 May, 20 09:53 PM

भारत से भागे हीरों के कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिये यहां वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में चल रही सुनवाई में मंगलवार को उसके वकीलों ने दलील दी कि उनके मुवक्किल के खिलाफ धोखाधड़ी, और धन शोधन के आरोपों को साबित करने के लिये पुख्ता सबूत नहीं है। नीरव मोदी के वकीलों ने भारतीय प्राधिकारियों की ओर से पेश क्राउन प्रोसीक्यूशन सेवा बैरिस्टर हेलेन मैलकम की दलीलों के बाद यह दावा किया। भारतीय प्राधिकारियों की ओर से बैरिस्टर हेलेन मैलकम ने अदालत से कहा था कि नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से धोखे से भारी रकम हासिल की थी। भारत में 49 वर्षीय नीरव मोदी की पंजाब नेशनल बैंक को छल से प्राप्त आश्वासन पत्रों या बैंक गारंटी के साथ ठगने और फिर छद्म कंपनियों के पेचीदगी भरे लेन देने के माध्यम से इस रकम का शोधन करने का आरोप है। लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में नीरव मोदी के प्रत्यपर्ण के लिये पांच दिन की सुनवाई सोमवार को शुरू हुयी जब क्राउन प्रोसीक्यूशन सेवा ने भारतीय प्राधिकारियों की ओर से इस मामले में दो बिलियन अमेरिकी डालर की धोखाधड़ी और धन शोधन के आरोपों की विस्तार से जानकारी दी।

12 May, 20 09:47 PM

झांसी जिले के रक्सा क्षेत्र में जमीन से जुड़ी रंजिश को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में दो लोगों की हत्या कर दी गई तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि पाराशरी गांव में रहने वाले एक ही परिवार के दो लोगों के बीच पिछले 20-25 सालों से एक जमीन के खाली पड़े टुकड़े को लेकर विवाद है। इसी बात को लेकर आज तड़के दोनों पक्षों में फिर झगड़ा हो गया। उन्होंने बताया इस दौरान दोनों पक्षों के लोग लाठी—डंडे लेकर एक—दूसरे पर टूट पड़े। वारदात में गंभीर रूप से घायल छकी लाल और जमना त्रिपाठी नामक व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा हंसमुखी नामक महिला घायल हो गयी।

12 May, 20 09:47 PM

सिवनी जिले में छपारा थाना अंतर्गत बंजारी घाटी में मंगलवार दोपहर एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। छपारा थाने के प्रभारी नीलेश परतेती ने बताया कि हादसे के वक्त ये सभी कार में कर्नाटक के बेंगलुरु से उत्तर प्रदेश के अमेठी जा रहे थे।

12 May, 20 09:47 PM

राज्य सरकार द्वारा संचालित एक परमार्थ संगठन ने मंगलवार को रेलवे की आलोचना करते हुए कहा कि वातानुकूलित डिब्बों में सीमित यात्रियों को ले जाने से कोविड-19 के मरीज और बढ़ेंगे। लॉकडाउन के कारण 50 दिन बंद रहने के बाद सीमित संख्या में यात्रियों को ले जाने की सेवा शुरू करते हुए रेलवे ने कहा था कि ट्रेनें पूरी तरह वातानुकूलित होंगी और दिल्ली से सभी प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले राजधानी के रेल मार्ग पर चलेंगी। परमार्थ संगठन केरल सामाजिक सुरक्षा मिशन के कार्यकारी निदेशक मोहम्मद अशील ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने भी दिशा निर्देश जारी कर कहा था कि बहुत आवश्यक होने पर ही वातानुकूलन का प्रयोग करें।

12 May, 20 09:46 PM

गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन से मंगलवार की शाम एक विशेष ट्रेन करीब 1000 यात्रियों को लेकर नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों में कोरोना वायरस के लक्षण की जांच करने के लिए मुख्य द्वार पर उनकी स्क्रीनिंग की गई। छिड़काव से उनके सामान को भी संक्रमण मुक्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि विशेष वातानुकूलित ट्रेन सिर्फ जयपुर और गुरुग्राम स्टेशनों पर ही रुकेगी। यह ट्रेन बुधवार को सुबह करीब आठ बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

12 May, 20 09:46 PM

मुंबई सेंट्रल स्टेशन से 1107 मुसाफिरों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को रेलवे की ओर से यात्री ट्रेन सेवा शुरू करने बाद मुंबई से रवाना होने वाली यह पहली ट्रेन है। उन्होंने बताया कि यात्रियों ने ट्रेन में सवार होने के दौरान एक-दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाई रखी। उन्होंने मुसाफिरों के "सामाजिक रूप से जिम्मेदार" व्यवहार की सराहना की। रेलवे के कर्मचारियों ने यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए थे ताकि वे व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ सकें।

12 May, 20 09:45 PM

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ने इस विश्वविद्यालय का नाम नहीं बदलने की संस्तुति सरकार से की है। कार्य परिषद के निर्णय के संबंध में सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय को विश्वविद्यालय द्वारा ईमेल भेजकर अवगत कराया गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डाक्टर शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर आर. आर. तिवारी ने कार्य परिषद के सदस्यों को पत्र भेजकर इस विश्वविद्यालय का नाम बदलकर प्रयागराज विश्वविद्यालय करने के प्रस्ताव पर उनकी राय मांगी थी। उन्होंने बताया कि कार्य परिषद के 15 में से 12 सदस्यों ने ही जवाब दिया और इन सभी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय का नाम नहीं बदलने की संस्तुति की है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय को कार्य परिषद की राय से सोमवार को अवगत करा दिया गया। मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से कार्य परिषद की बैठक नहीं की जा सकी और प्रत्येक सदस्य को ईमेल भेजकर 11 मई तक अपनी राय से अवगत कराने को कहा गया था क्योंकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ‘रिमाइंडर’ भेजकर 11 मई तक जवाब देने को विश्वविद्यालय को कहा था।

12 May, 20 09:41 PM

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट (ई-नाम) प्लेटफॉर्म के साथ 117 अतिरिक्त थोक मंडियों का एकीकरण किया, जिसके बाद देश भर में ऑनलाइन मंडियों की कुल संख्या 962 तक ले गई है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि ई-नाम प्लेटफॉर्म के साथ इन एकीकृत अतिरिक्त मंडियों में गुजरात की 17, हरियाणा की 26, जम्मू एवं कश्मीर की एक, केरल की पांच, महाराष्ट्र की 54, ओडिशा की 15, पंजाब की 17, राजस्थान की 25, तमिलनाडु की 13 और पश्चिम बंगाल की एक मंडी शामिल हैं। इस समय, किसान अपनी कृषि उपज की नीलामी देश भर में मौजूद 6,900-एपीएमसी (कृषि उपज विपणन समितियों) मंडियों में करते हैं। कुछ कृषक ई-नाम प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन बोली के माध्यम से बिक्री कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नई मंडियों का शुभारंभ करते हुए, तोमर ने कहा कि किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए ई-नाम को और मजबूत करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि ई-नाम के साथ एपीएमसी मंडियों का एकीकरण करने से किसानों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी उपज को बेचने की सुविधा मिलेगी। 15 मई से पहले 1,000 मंडियों को जोड़ने का लक्ष्य है।

12 May, 20 09:41 PM

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस कोविड-19 संकट का कथित रूप से ठीक से मुकाबला नहीं करने के भाजपा के आरोपों का मुकाबला सोशल मीडिया अभियान से करेगी। तृणमूल इसके तहत भाजपा शासित गुजरात और मध्य प्रदेश में महामारी से निपटने में कथित खराब प्रदर्शन आंकड़ों और वीडियो से उजागर करेगी। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि भाजपा पर हमले की रणनीति तृणमूल नेतृत्व के चुनिंदा विधायकों एवं चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ रविवार रात से शुरू हुई कई ऑनलाइन बैठकों में चर्चा के बाद बनी। उन्होंने बताया कि इसमें कोविड-19 पर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ भाजपा के ‘‘झूठ’’ के अभियान का मुकाबला करने के लिए जवाबी सोशल मीडिया अभियान शुरू करने का फैसला किया गया। सूत्रों ने बताया कि तृणमूल नेतृत्व और प्रशांत किशोर ने पार्टी नेताओं से भाजपा शासित राज्यों मध्यप्रदेश और गुजरात के उन आंकड़ों, वीडियो और सांख्यिकी का इस्तेमाल करने को कहा है ताकि भाजपा के खराब प्रदर्शन को रेखांकित किया जा सके।

12 May, 20 09:40 PM

राजस्थान के टोंक जिले के नगर फोर्ट थाना क्षेत्र में एक किशोरी और एक युवक ने कथित तौर पर कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 16—17 वर्षीय किशोरी और 23 वर्षीय युवक ने कल देर रात एक कुएं में कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि प्रारभिंक जांच से पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

12 May, 20 09:40 PM

COVID19 के इस दौर में, PM नरेंद्र मोदी फ्रंट से देश का नेतृत्व कर रहे हैं। 21 वीं सदी को भारत से परिभाषित किया जाएगा, पीएम के संदेश ने आज इसके लिए आधारशिला रखी है। बदलाव की दिशा में आत्मनिर्भर भारत हमारे लिए ड्राइविंग नेशन बनने का मंत्र है: भाजपा अध्यक्ष

12 May, 20 09:39 PM

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 17 मई के बाद लॉकडाउन में छूट को लेकर लोगों से सुझाव मांगे जाने के बाद दिल्ली सरकार को सात घंटे में वाट्सऐप पर तीन लाख से ज्यादा संदेश मिले हैं। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को 1031 हेल्पलाइन पर 25,000 रिकॉर्डेड संदेश के साथ ही करीब पांच हजार ई-मेल भी मिले हैं। लोग बुधवार शाम पांच बजे तक टोल फ्री नंबर 1031 पर कॉल कर या वाट्सऐप नंबर 8800007722 पर संदेश भेज कर अथवा डेल्हीसीएम.सजेशंस@जीमेल.कॉम पर ईमेल के जरिये अपने सुझाव भेज सकते हैं। इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने दिल्ली वालों से यह सुझाव देने को कहा था कि 17 मई को जब बंद का तीसरा दौर खत्म होगा तो बंदिशों में कैसे ढील दी जाए। केजरीवाल ने हालांकि यह साफ कर दिया कि मौजूदा स्थिति में जब दिल्ली में संक्रमण के मामले बड़ी संख्या में मिल रहे हैं, ऐसे में बंद को पूरी तरह वापस नहीं लिया जा सकता।

12 May, 20 09:26 PM

कर्नाटक और तमिलनाडु से दो विशे‍ष ट्रेनों से 2,342 लोग मंगलवार को पश्चिम बंगाल लौट आए। इनमें से अधिकतर कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण फंस गए थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु से एक विशेष ट्रेन सुबह बांकुड़ा स्टेशन पहुंची और तमिलनाडु के कटपाडी से एक अन्य ट्रेन शाम पांच बजे हावड़ा स्टेशन पहुंची। वेल्लोर के कटपाडी से चली ट्रेन में मुख्य रूप से मरीज और उनके रिश्तेदार थे। वे इलाज के लिए वहां गए थे और उनके अलावा कुछ प्रवासी मजदूर और छात्र भी उसी ट्रेन से पश्चिम बंगाल पहुंचे। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कटपाडी से हावड़ा की ट्रेन के 12 कोच में 1,142 यात्री थे। बांकुड़ा के जिलाधिकारी अरुण प्रसाद ने बताया कि बेंगलुरु से 10 मई को चली 22 डिब्बों वाली ट्रेन में 1,200 यात्री थे। अधिकारियों ने बताया कि यात्री पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के हैं। अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा पहुंचने के बाद सभी यात्रियोँ की घर भेजने से पहले चिकित्सीय जांच की गई और उसके बाद राज्य सरकार द्वारा संचालित बसों में उन लोगों को उनके घर भेजा गया।

12 May, 20 09:26 PM

तमिलनाडु में पहले से बीमारियों से पीड़ित आठ लोगों की मंगलवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई और राज्य में जानलेवा संक्रमण के 716 नए मामले आए हैं। इसके बाद कोविड-19 के 8,718 मामले हो गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मृतकों में चार पुरुष और चार महिलाएं थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि कुल 716 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें से 427 पुरुष हैं और 288 महिलाएं हैं। इसके बाद संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 8,718 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि आज की तारीख तक 2,134 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है और सिर्फ मंगलवार को ही 83 लोगों को घर भेजा गया है।

12 May, 20 09:26 PM

अहमदाबाद में मंगलवार को कोविड-19 के 267 नए मामले सामने आने के बाद, कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 6,353 पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में 21 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। शहर में अब तक इस संक्रमण से 421 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 392 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 5,121 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। नागरिक निकाय अधिकारियों ने 7 मई से बंद, आवश्यक वस्तुओं को बेचने वाली दुकानों को 15 मई को फिर से खोलने की घोषणा की है।

12 May, 20 09:25 PM

मुम्बई के झुग्गी बस्ती इलाके धारावी में मंगलवार को 46 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वहां इस महामारी के मामले बढ़ कर 962 हो गये तथा और एक मरीज की मौत के साथ इस बीमारी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, ये मामले माटुंगा लेबर कैंप, 90 फीट रोड, 60 फीट रोड, कुम्भरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप, क्रॉस रोड, नाइक नगर और धारावी के कुछ अन्य इलाकों में सामने आए हैं।

12 May, 20 09:12 PM

‘आत्मनिर्भर भारत’ के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषण की जो कोरोना संकट से जुड़ी पूर्व की आर्थिक घोषणाओं, रिजर्व बैंक के फैसले सहित करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राष्ट्र के नाम संबोधन में इस आशय की घोषणा की । उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। मोदी ने कहा, ‘‘ कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं। ये आर्थिक पैकेज, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा । ’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी आर्थिक घोषणाएं की थीं, रिजर्व बैंक ने फैसले किये थे । और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है..उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। मोदी ने कहा, ‘‘यह पैकेज भारत की जीडीपी का करीब-करीब 10 प्रतिशत है । ’’ मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए इस पैकेज में भूमि, श्रमिक, नकदी और कानून सभी पर बल दिया गया है । प्रधानमंत्री ने कहा कि ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे एमएसएमई के लिए है तथा लोगों की आजीविका का साधन एवं आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है । उन्होंने लॉकडाउन के चौथे चरण के संबंध में कहा कि उन राज्यों से जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी ।

12 May, 20 09:11 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने और किसानों, श्रमिकों, मध्यमवर्ग के लोगों समेत समाज के सभी प्रभावित वर्गों और क्षेत्रों को राहत देने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की। देश के नाम टीवी पर संदेश में उन्होंने कहा कि सरकार के हाल के निर्णय, रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रुपये का होगा जो देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 10 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पैकेज के बारे में विस्तृत ब्योरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल से अगले कुछ दिनों तक देंगी। मोदी ने कहा कि यह बड़ा संकट है लेकिन भारत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी अभियान में हार नहीं मानेगा और एक समृद्ध देश के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें स्वयं की रक्षा करनी है और आगे भी बढ़ना है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आर्थिक पैकेज हमारे श्रमिकों, किसानों, ईमानदार करदाताओं सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों और कुटीर द्योगों के लिये होगा। उन्होंने कहा कि भारत पांच आधार स्तंभों...अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, शासन व्यवस्था, जीवंत लोकतंत्र और आपूर्ति श्रृंखला... पर खड़ा है।

12 May, 20 08:53 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह गरीबों और श्रमिकों के खातों में 7,500 रुपये भेजने की घोषणा करें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री जी से मेरा आग्रह है कि आज रात के सम्बोधन में, सड़कों पर चलते हमारे लाखों श्रमिक भाइयों-बहनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की घोषणा करें।’’ गांधी ने कहा, ‘‘ इसके साथ ही इस संकट के समय में सहारा देने के लिए उन सभी के खातों में कम से कम 7,500 रुपए सीधे भेजें।’’

12 May, 20 08:53 PM

संत कबीर नगर में मुंबई से आए एक प्रवासी मजदूर की मंगलवार को खलीलाबाद में अस्पताल के गेट के पास मौत हो गई। जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने बताया कि मुंबई से आया मजदूर रामकृपाल (65) आज खलीलाबाद पहुंचा था, जब वह चिकित्सीय जांच के लिए पुलिस की निगरानी में अस्पताल जा रहा था तभी गेट के सामने वह गिर गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रामकृपाल का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस बीच, जिले में एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह धनघटा गांव का रहने वाला है और हाल ही में मुंबई से लौटा था। उन्होंने बताया कि जिले में अब कोरोना के 17 सक्रिय मामले हैं।

12 May, 20 08:52 PM

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक घर की छत पर इजराइल का ध्वज फहराने के मामले में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि सियालकोट जिले के पनवाना के निवासी मुजम्मिल अली खंबू और उसके पिता को देश के कानून का उल्लंघन कर झंडा फहराने के लिये गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध दुश्मन देश का परचम लहराने का कोई ठोस कारण नहीं दे पाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में दुश्मन देश का झंडा फहराना मुल्क की संप्रभुता का उल्लंघन है। इसके लिये दस साल तक जेल की सजा हो सकती है।

12 May, 20 08:51 PM

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 765 हो गई है। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस महामारी से 336 मरीज स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि आगरा में अभी 404 लोगों का इलाज चल रहा है। इस वायरस से 25 लोगों की मौत हुई है।

12 May, 20 08:24 PM

हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपये का है। ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है: पीएम मोदी

12 May, 20 08:23 PM

इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपये का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा। 20 लाख करोड़ रुपये का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को,आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा: पीएम मोदी

12 May, 20 08:10 PM

एक राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़े हैं। इतनी बड़ी आपदा भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है, एक संदेश लेकर आई है, एक अवसर लेकर आई है: पीएम मोदी

12 May, 20 08:07 PM

12 May, 20 08:07 PM

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उस सामुदायिक रसोई को बंद करने के लिए विवश होना पड़ा जिससे लॉकडाउन के दौरान पांच लाख से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किये गए। इस सामुदायिक रसोई को इसलिए बंद करना पड़ा क्योंकि यह जिस व्यक्ति के परिसर से संचालित हो रही थी वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें अपने समुदायिक रसोईघर को बंद करना पड़ा क्योंकि जिस परिसर से इसे चलाया जा रहा था। उस इलाके में कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच चुका है। इसलिए स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर रसोई को बंद किया गया है।’’ सिंह ने उस पूर्व विधायक के कोविड-19 से शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की है जिनके परिसर से यह रसोई चलाई जा रही थी। सिंह ने सामुदायिक रसोई के संचालन में सहयोग करने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल का धन्यवाद व्यक्त किया।

12 May, 20 08:02 PM

12 May, 20 07:58 PM

अमेरिका और फिलीपीन से दो विशेष उड़ानों से 244 भारतीय छात्र मंगलवार की सुबह यहां पहुंचे। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों की वजह से विदेश में फंसे ये सभी छात्र गुजरात से हैं। इसमें कहा गया कि 137 छात्रों को फिलीपीन की राजधानी मनीला तथा 107 छात्रों को अमेरिका के न्यूयॉर्क से लाया गया है। विदेश से यहां पहुंचने पर सभी छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई और फिर उन्हें बसों के माध्यम से उनके जिलों को भेज दिया गया। राज्य सरकार ने पूर्व में घोषणा की थी कि विदेश में फंसे गुजरात के लगभग एक हजार छात्रों को वापस लाया जाएगा। केंद्र सरकार ने विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ‘वंदे भारत’ मिशन शुरू किया है।

12 May, 20 07:58 PM

भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले 22 पैसे चढ़कर 75.51 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। सरकार की ओर से प्रोत्साहन पैकेज दिये जाने की उम्मीद में रुपये में मजबूती का रुख रहा। दुनिया के कई देशों द्वारा अर्थव्यवस्थाओं को खोले जाने की शुरुआत से प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के समक्ष भी डालर में नरमी का रुख रहा। विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने और घरेलू शेयर बाजारों में सुधार से भी डालर के मुकाबले रुपये में सुधार का रुख रहा। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में कारोबार की शुरुआत 75.89 रुपये प्रति डालर के घटे भाव पर हुई। इसके बाद कारोबार के दौरान यह 75.49 से 75.95 रुपये प्रति डालर के बीच घूमता रहा। अंत में कारोबार की समाप्ति पर भारतीय मुद्रा पिछले दिन के बंद भाव 75.73 रुपये प्रति डालर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 75.51 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई।

12 May, 20 07:56 PM

बिहार के गया जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत गुरपा टीओपी में तैनात एसएसबी के 29वीं बटालियन के एक जवान ने मंगलवार को अपने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एसएसबी के 29वीं बटालियन के कमांडेंट आर. के. सिंह ने बताया कि मृतक जवान का नाम ललित भाटी :32: है जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत नया गांव के निवासी थे । उन्होंने कहा कि ललित ने उस समय आत्महत्या की जब टीओपी के अन्य जवान दोपहर का भोजन कर रहे थे । सिंह ने कहा कि आत्महत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा । उन्होंने बताया कि ललित भाटी गुरपा टीओपी के गठन के समय 13 जुलाई 2018 से ही वहां तैनात थे। उन्होंने बताया कि ललित के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.

12 May, 20 07:55 PM

उत्तराखंड में मंगलवार को एक और मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से राज्य में इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या 69 तक पहुंच गयी है । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोरोना संक्रमण का ताजा मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है । कोरोना संक्रमित 23 वर्षीय यह मरीज हाल में गुरूग्राम से हल्द्वानी आयी थी । मरीज को आइसोलेशन में भर्ती करा दिया गया है । उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 46 मरीज ठीक भी हो चुके हैं ।

12 May, 20 07:37 PM

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य भर की जेलों में बंद कुल 35 हजार कैदियों में से 17 हजार कैदियों को अस्थायी पैरोल पर छोड़ने का फैसला किया है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा कि ऐसा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये किया गया है। इनमें से 5000 विचाराधीन कैदियों को पहले ही छोड़ा जा चुका है। देशमुख ने कहा कि सरकार ने यह फैसला हाल में मुंबई की आर्थर रोड जेल में 185 कैदियों के संक्रमित पाए जाने के बाद किया है। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार द्वारा नियुक्त एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य की जेलों में भीड़ कम करने के उद्देश्य से करीब 50 प्रतिशत कैदियों को अस्थायी रूप से रिहा करने का फैसला किया था। ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में देशमुख ने कहा आर्थर रोड जेल के 185 कैदी संक्रमित मिले हैं। उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अब जेलों में कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के मद्देनजर महाराष्ट्र की जेलों में बंद 35 हजार कैदियों में से 17 हजार को अस्थायी पैरोल पर छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि 5000 विचाराधीन कैदियों को पहले ही रिहा किया जा चुका है। देशमुख ने कहा कि 3000 और 9000 कैदी – जिन्हें क्रमश: सात साल तक के लिये और उससे ज्यादा समय के लिये कैद की सजा मिली है, उन्हें भी छोड़ा जाएगा।

12 May, 20 07:33 PM

भाजपा ने मंगलवार को 21 मई को होने वाले विधान परिषद चुनावों में नौ सीटों के लिए अपने चार उम्मीदवारों में से एक को उनका नामांकन वापस लेने के लिए कहा। पार्टी के एक नेता ने कहा कि नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के दो दिन पहले भाजपा नेता डॉ अजीत गोपचाडे ने लातूर के रहने वाले रमेश कराड की चुनावी संभावनाएं मजबूत करने के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया। कराड ने पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल 24 अप्रैल को समाप्त होने का बाद विधान परिषद की इन नौ सीटों पर चुनाव आवशयक हो गए थे। नामांकन दाखिल करने का 11 मई आखिरी दिन था। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 मई है। कराड के अलावा, गोपीचंद पाडलकर, प्रवीण दटके और रंजीतसिंह मोहिते-पाटिल चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार हैं, जिनका निर्विरोध चुना जाना तय है।

12 May, 20 06:39 PM

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मध्य श्रमिक स्पेशल ट्रेन से राज्य के मजदूरों की वापसी शुरू हो गई है। मंगलवार को लिंगमपल्ली से चलकर विशेष ट्रेन रायपुर पहुंची। मुश्किलों का सामना करने बाद अपने राज्य पहुंचने वाले यह श्रमिक अपने भविष्य को लेकर चिंतित जरूर दिखे लेकिन उनके चहरे पर घर पहुंचने का संतोष भी नजर आया। मंगलवार को लिंगमपल्ली (हैदराबाद) से चल कर विशेष ट्रेन रायपुर पहुंची। रायपुर लौटे प्रवासी मजदूरों में गरियाबंद जिले का नरेंद्र भी शामिल है। नरेंद्र लंबा सफर तय करने के बाद अब अपने राज्य में है। जिला प्रशासन ने नरेंद्र को अन्य मजदूरों के साथ बस में बिठा दिया है। बस मजदूरों को लेकर गरियाबंद रवाना होगी और 90 किलोमीटर के सफर के बाद नरेंद्र अपने गांव में होगा। नरेंद्र हैदराबाद में पाइपलाइन बिछाने का काम कर रहा था। इस दौरान उसे वहां बेहतर मजदूरी भी मिल रही थी। मार्च में जब कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया तब नरेंद्र वहीं फंस गया। तब से वह घर लौटने की कोशिश कर रहा था। छत्तीसगढ़ वापस आने के बाद नरेंद्र ने कहा कि वह सुरक्षित अपने घर लौट आया है। इसके लिए उसने सरकार को धन्यवाद भी दिया। जब नरेंद्र से उसके भविष्य के बारे में पूछा गया तब उसने कहा कि वह अब आगे क्या करेगा उसे नहीं पता। उसका उद्देश्य अपने घर लौटना था।

12 May, 20 06:37 PM

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश के इंदौर में छह मंजिलों वाले होटल में मंगलवार को आग लग गयी। अभी अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। कनाड़िया थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बायपास रोड पर स्थित होटल प्रेजिडेंट पार्क में आग लग गयी। अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते होटल खाली था और अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के चलते बिजली के तारों से निकली चिंगारी से होटल में आग लगी। खबर लिखे जाने तक अग्निशमन दस्ते द्वारा होटल में आग बुझाने के प्रयास जारी थे और नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका था। इस बीच, सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में होटल से काला धुआं उठता दिखायी दिया।

12 May, 20 06:21 PM

औद्योगिक उत्पादन मार्च महीने में 16.7 प्रतिशत घटा जबकि पिछले साल इसी माह में इसमें 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी: सरकारी आंकड़ा

12 May, 20 06:02 PM

लॉकडाउन के बाद व्यावसायिक उड़ान सेवा फिर से शुरू करने के लिए पहले चरण में कोविड-19 से संबंधित विस्तृत प्रश्नावली भरना, केबिन में सामान नहीं ले जाना, आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करना और विमान प्रस्थान के समय से कम से कम दो घंटे पहले हवाईअड्डे पर पहुंचना अनिवार्य किया जा सकता है। नागर विमानन मंत्रालय ने देश में व्यावसायिक हवाई यात्रा सेवा फिर से शुरू करने के लिए मसौदा मानक परिचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) तैयार की हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से घरेलू हवाई यातायात निलंबित चल रहा है। घरेलू हवाई यात्रा करने वाले सभी लोगों के लिए आरोग्य सेतु ऐप में ग्रीन स्टेटस, वेब चैक-इन और तापमान की जांच का प्रस्ताव किया गया है। पीटीआई-भाषा को प्राप्त हुई मसौदा एसओपी की प्रति के अनुसार, इसमें एक उड़ान में एक ही केबिन और कॉकपिट कर्मी दल को लंबे समय तक रखने पर भी विचार किया गया है ताकि उनमें आपस में संक्रमण का जोखिम कम हो। मसौदा एसओपी केवल यात्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों, विमान पत्तन संचालकों के अनुपालन के लिए भी सुझाये गये हैं जिनमें हवाईअड्डे के प्रवेश द्वारों पर पहचान पत्र की जांच नहीं करना और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना शामिल है।

12 May, 20 05:52 PM

रेल और बस सेवाओं की बहाली के दो सप्ताह में शहरों के बीच लोगों की आवाजाही तेजी से बढ़ने की संभावना है क्योंकि विभिन्न शहरों में फंसे लोग अपने मनपसंद स्थान तक पहुंचना चाहेंगे। इंटरसिटी रेलयात्री के एक सर्वेक्षण में यह बात कही गई। सर्वेक्षण के मुताबिक 38.41 प्रतिशत लोगों ने संकेत दिया कि अगर महामारी पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण पा लिया गया तो वह इस साल यात्रा करना चाहेंगे। सर्वे रिपोर्ट के अनुसारछुट्टियों और त्योहारों के लिए की जाने वाली यात्राओं में सबसे अधिक 71 प्रतिशत की गिरावट आएगी। सर्वेक्षण में कहा गया कि रेल और बस सेवाओं की बहाली के तुरंत बाद शहरों के बीच आवागमन तेजी से बढ़ेगा। इसके मुताबिक सामाजिक दूरी के चलते बुकिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी।

12 May, 20 05:52 PM

बीबीसी की, भारतीय मूल की एक संवाददाता को धमकाने और उससे बदसलूकी करने के आरोप में 50 साल के एक शख्स को मंगलवार को ब्रिटेन की एक अदालत में पेश किया गया। जिस समय पत्रकार के साथ बुरा बर्ताव किया गया, उस समय वह लीसेस्टर सिटी सेंटर से एक कार्यक्रम के प्रसारण की तैयारी कर रही थीं। सीमा कोटेचा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के रविवार शाम को हुए राष्ट्र के नाम संबोधन पर प्रतिक्रिया लेने के लिए अपने शो के मेहमानों के साथ संपर्क साध रही थीं। लेकिन दुर्व्यवहार के चलते उन्हें अपना प्रसारण रोकना पड़ा। जॉनसन ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन को धीरे-धीरे समाप्त करने के विषय पर देश को संबोधित किया था। बीबीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारी संवाददाता, उनकी प्रोडक्शन टीम और मेहमान प्रसारण की तैयारी कर ही रहे थे तभी उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार की घटना घटी। हम नस्लवाद या अपने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’

12 May, 20 05:52 PM

घर तक पिज्जा पहुंचाने वाले 19 वर्षीय जिस युवक को पिछले महीने कोरोना वायरसके संक्रमण की पुष्टि हुई थी उसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। युवक ने जिन 72 परिवारों को पिज्जा पहुंचाया था उन्हें प्रशासन ने घर पर ही पृथक-वास में रहने का आदेश दिया था। संक्रमण का पता चलने के बाद युवक के 16 सहकर्मियों की जांच हुई थी जिसमे कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई थी। दक्षिणी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट बी एम मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया, “पिज्जा पहुंचाने वाले युवक को पिछले सप्ताह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब वह स्वस्थ है।” युवक में 14 अप्रैल को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी और उसके बाद जिला प्रशासन ने दक्षिणी दिल्ली के उन 72 घरों के लोगों को पृथक-वास में रहने को कहा था जिनके यहां युवक ने पिज्जा पहुंचाया था। जिला प्रशासन ने उन परिवारों के सदस्यों की जांच नहीं कराई थी क्योंकि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण सामने नहीं आए थे।

12 May, 20 05:51 PM

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को डेनमार्क के विदेश मंत्री जेप्पी कोफोर्ड के साथ पहली बार आभाषी माध्यम से संयुक्त आयोग की बैठक की और द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों की समीक्षा की । जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा कि बैठक में स्वच्छ प्रौद्योगिकी, शहरीकरण, नवीन ऊर्जा, हरित समाधान, खाद्य प्रसंस्करण पर सहयोग मजबूत बनाने पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि पहली बार आज आभाषी माध्यम से संयुक्त आयोग की बैठक की । अन्य देशें के सहायोगियों को ऐसा (आभाषी माध्यम का उपयोग करने) करने को प्रेरित करेगा । जयशंकर ने कहा, ‘‘ हमारे संबंधों की सार्थक समीक्षा हुई । स्वच्छ प्रौद्योगिकी, शहरीकरण, नवीन ऊर्जा, हरित समाधान, खाद्य प्रसंस्करण पर सहयोग मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रीत किया । अधिक मजबूत गठजोड़ पर भी चर्चा हुई । ’’

12 May, 20 05:51 PM

रेस्तरां में बैठकर आप आपने फोन पर खाने का मेनू देख कर ऑर्डर करते हैं। रेस्तरां में चुनिंदा लोग हैं जो काफी दूरी पर बैठे हैं कि अगर आप चाहें तो उन्हें अनदेखा भी कर सकते हैं। कोरोना-काल के बाद होटलों और रेस्तरां में एसा ही कुछ नजारा देखने को मिलेगा जिसमें तकनीकी का उपयोग बढ़ जाएगा और लोगों से संपर्क कम हो जाएगा। आने वाले समय में शायद यह संपर्करहित भोजन करने या ‘कांटैक्टलेस डाइनिंग’ की संस्कृति ही हमारा भविष्य होगी। किताबों में परिकल्पित हमारा भविष्य शायद अब हमारे सामने है। फिलहाल यह ‘कांटैक्टलेस डाइनिंग’ लोगों में चर्चा का विषय बन चुका है और कई रेस्तरां मालिक इस संपर्करहित अभिवादन को स्वीकार करने में सहज नहीं हैं। वहीं जोमैटो जैसी ऑनलाइन कंपनी इस संस्कृति को पूरी तरह बढ़ावा दे रही है। इस महामारी के कारण व्यवसाय के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं और इस समय राशन, फल-सब्जी से लेकर हर आवश्यक चीज यहां तक की भोजन भी लोगों को संपर्करहित (कॉन्टैक्टलेस) होकर पहुंचाया जा रहा है। कई रेस्तरां मालिकों का कहना है कि पेटीएम, जोमैटो और डाइन आउट जैसी ऑनलाइन कंपनियां जिस ‘कांटैक्टलेस डाइनिंग’ को बढ़ावा दे रही हैं वो रेस्तरां में बैठकर अपनों के साथ भोजन करने की संस्कृति के संदर्भ में व्यावहारिक नहीं है।

12 May, 20 05:35 PM

दिल्ली सरकार ने विशेष रेलगाड़ियों से बाहर से यहां पहुंचने वाले यात्रियों की जांच के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) मंगलवार को जारी की। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने अपने एक आदेश में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी आने वाले केवल उन लोगों को ही घर जाने की अनुमति दी जायेगी, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं होंगे। आदेश में कहा गया है कि जिन यात्रियों में लक्षण दिखाई देंगे, उनके लिए परीक्षण और पृथक किये जाने के मानक प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण रेल सेवाओं के लगभग 50 दिन तक बंद रहने के बाद रेलवे ने कुछ चुनिंदा मार्गों पर मंगलवार को अपनी यात्री सेवाओं को बहाल किया है।

12 May, 20 05:22 PM

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 43 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गये हैं । अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 1 . 23 लाख से अधिक लोगों के खिलाफ धारा—188 के तहत 43, 028 मुकदमे दर्ज किये हैं । अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 36 . 5 लाख से अधिक वाहनों की जांच की गयी और 38, 950 वाहन जब्त किये गये । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से 17 . 34 करोड़ रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया ।

12 May, 20 05:21 PM

कोरोना वायरस महामारी पर काबू के लिए लागू लॉकडाउन के कारण जूट उद्योग को करीब 1,250 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, और इस पर निर्भर श्रमिकों तथा किसानों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। इंडियन जूट मिल्स एसोसिएशन (आईजेएमए) के अध्यक्ष राघवेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह क्षेत्र पश्चिम बंगाल की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि 40 लाख किसान और जूट मिलों के तीन लाख मजदूर इस उद्योग से जुड़े हैं। उद्योग राज्य के जीडीपी में 6,500 करोड़ रुपये का योगदान करता है। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘करीब 1.5 लाख टन के जूट उत्पाद, जिनकी अनुमानित कीमत 1,250 करोड़ रुपये है, पहले ही नष्ट हो चुके हैं। कुछ मिलें दोबारा खुल तो गई हैं, लेकिन 5-10 प्रतिशत कार्यबल के साथ काम कर रही हैं।’’

12 May, 20 05:21 PM

एअर इंडिया और उसकी सहयोगी एअर इंडिया एक्सप्रेस ने वंदे भारत अभियान के पहले पांच दिन के दौरान 31 उड़ानें संचालित की जिनसे लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे 6,037 भारतीयों को देश में लाया गया। यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को दी। एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस सात मई से 14 मई के बीच कुल 64 उड़ानों का संचालित करेंगी जिनसे 12 देशों में फंसे करीब 15 हजार भारतीयों को वापस लाया जाएगा। कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के लिए भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन है। इस वायरस से देश में अभी तक 70 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 2290 जान गंवा चुके हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सात मई 2020 से शुरू होकर पांच दिनों में वंदे भारत मिशन के तहत एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित 31 उड़ानों से 6,037 भारतीयों को भारत वापस लाया गया है।’’

12 May, 20 05:13 PM

लद्दाख में कोरोना संक्रमित एक शिक्षक ने अपने छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए पृथक—वास से आनलाइन कक्षा लेना और यूट्यूब वीडियो बना कर उन्हें पढ़ाना शुरू कर दिया है। लेह जिले के एक पृथक—वास केंद्र में भर्ती शिक्षक किफायत हुसैन इंटरनेट का इस्तेमाल कर आनलाइन कक्षा ले रहे हैं और यूट्यूब वीडियो बना रहे हैं ताकि बच्चों को गणित का सूत्र एवं बीजगणित का गूढ़ रहस्य समझ में आ सके । शिक्षक ने बताया कि वह मिला जुला काम कर रहे हैं। वह आनलाइन कक्षा भी ले रहे हैं और पहले से रिकार्डेड वीडियो भी डाल रहे हैं क्योंकि अस्पताल में इंटरनेट की समस्या रहती है । हुसैन ने कहा, 'अध्यापन केवल मेरी नौकरी नहीं है बल्कि यह मेरा जुनून है। मुझे इस बात की चिंता थी कि छात्र अपनी पढ़ाई में पीछे न रह जायें। अगर भविष्य में मैं पाठ्यक्रम पूरा करने के लिये जल्दी जल्दी पढ़ाया तो उन पर यह बोझ बन जायेगा ।' उन्होंने कहा, 'मेरे पास सिखाने के लिए पर्याप्त ताकत है इसलिए मैंने सोचा कि मुझे इसे आजमाना चाहिए ।' हुसैन ने कहा कि कुछ लोगों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है और उनके गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

12 May, 20 05:11 PM

विदेश मंत्री एस. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बुधवार को होने वाली बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लेंगे। एससीओ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की इस बैठक में मुख्य तौर पर कोरोना वायरस से निपटने के मुद्दे पर बातचीत की जाएगी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने यहां मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा कोरोना वायरस के खिलाफ आपसी सहयोग पर भी बातचीत की जाएगी। एक अधिकारी ने यहां पीटीआई-भाषा से कहा कि कोविड-19 के मुद्दे पर बातचीत के लिए होने वाली यह एक असाधारण बैठक है। एससीओ के विदेश मंत्रियों की नियमित बैठक नौ और 10 जून को मॉस्को में होनी है। भारतीय अधिकारियों ने बताया कि जयशंकर आठ सदस्य देशों की इस बैठक में शामिल होंगे। भारत और पाकिस्तान को 2017 में इस संगठन का सदस्य बनाया गया। एससीओ के संस्थापक सदस्यों में चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

12 May, 20 05:05 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मरीजों की सेवा में दिन- रात जुटी नर्सों को नमन किया है और कहा है कि कोरोना संकट पर विजय पाने के प्रयास के लिए उनका परिश्रम प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘विश्व की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल के सम्मान में यह दिन मनाया जाता है। आज उनका जन्मदिन है। देश और राज्य की नर्सें फ्लोरेंस नाइटिंगेल की विरासत और सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए कोरोना संक्रमण पर जीत सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ परिश्रम कर रहीं हैं।’’ उन्होंने कामना की, ‘‘ईश्वर सदैव पुनीत कार्य में जुटीं नर्सों को शक्ति प्रदान करें।’’

12 May, 20 04:50 PM

नोएडा के थाना मामूरा गांव में एक नाबालिग के साथ उसके पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना फेस- 3 क्षेत्र के मामूरा गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि किशोरी गर्भवती है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने सोमवार देर रात थाना फेस- 3 में मुकदमा दर्ज कराया। मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

12 May, 20 04:49 PM

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य सचिव विवेक कुमार का तबादला पर्यावरण विभाग में किया है और नारायण स्वरूप निगम को नया स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों को लेकर पैदा हंगामे के बीच कुमार का तबादला पर्यावरण विभाग के सचिव के रूप में कर दिया गया। पिछले साल दिसंबर में संघमित्रा घोष को हटा कर कुमार को स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया था। राज्य में 11 मई को जारी एक अधिसूचना के अनुसार परिवहन सचिव निगम को कुमार की जगह पर लाया गया है। वहीं, प्रभात कुमार मिश्रा को परिवहन विभाग का मुख्य सचिव बनाया गया है। उनके पास जल संसाधन जांच एवं विकास विभाग तथा लघु सिंचाई त्वरित विकास निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है। पश्चिम बंगाल में अब तक संक्रमण से 190 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 72 लोग पहले से ही विभिन्न बीमारियों के शिकार थे। राज्य में सोमवार तक संक्रमण के 1,939 मामले हैं जिनमें से 1,374 लोगों का उपचार चल रहा है।

12 May, 20 04:34 PM

अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के कारण अब तक 10 जिलों में 14,465 सूअर मारे जा चुके हैं। बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। बीमारी की रोकथाम के लिए, हम किसानों को मरे हुए सूअरों को गहराई में दफनाने की सलाह दे रहे हैं: असम के पशुपालन मंत्री अतुल बोरा

12 May, 20 04:34 PM

मध्य प्रदेश के मजदूरों को हम बसों से लेकर आए हैं और ट्रेनों से भी लेकर आ रहे हैं, अभी तक 31 ट्रेनें आ चुकी हैं, आज भी 9 ट्रेन आ रही हैं, आगे भी हम ये काम जारी रखेंगे : मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

12 May, 20 04:32 PM

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान तथा प्रताप सारंगी ने सोमवार को दुनिया भर की उन नर्सों के प्रति आभार जताया जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना जीवन जोखिम में डाल रही हैं। पटनायक ने अंतरराट्रीय नर्स दिवस के मौके पर ट्वीट किया और कहा कि इन नर्सों की कड़ी मेहनत और बलिदानों ने कई जानें बचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मैं पूरी दुनिया में उन लाखों नर्सों के प्रति अपना आभार जताता हूं जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उनके दृढ़ संकल्प और बलिदान ने हमें अधिक जीवन बचाने और लोगों को बीमारी से ठीक करने में सक्षम बनाया है।’’ केंद्रीय पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नर्सों को स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का केंद्र बताते हुए कहा कि वे अपनी सेहत का बलिदान दे कर देश के स्वास्थ्य की रक्षा कर रही हैं। प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘नर्सें हमारी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के केंद्र में हैं। वे पूरी तन्मयता के साथ रोगियों की देखभाल करती हैं। इस अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर उन सभी नर्सों का आभार, जो देश की सेहत की रक्षा के लिए अपने स्वयं के कल्याण का बलिदान कर अविश्वसनीय काम कर रही हैं।’’ केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने भी कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए नर्सों की भूमिका की प्रशंसा की।

12 May, 20 04:31 PM

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 मई के बाद प्रतिबंधों में ढील दिए जाने को लेकर मंगलवार को जनता से सुझाव मांगे। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि शहर में प्रतिदिन कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आने के कारण लॉकडाउन पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार डॉक्टरों और विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद दिल्ली में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के संबंध में बृहस्पतिवार को केंद्र को एक प्रस्ताव भेजेगी। जनता अपने सुझाव टोल फ्री संख्या 1031, व्हाट्सएप संख्या 8800007722 या ईमेल: delhicm.suggestions@gmail.com पर बुधवार शाम पांच बजे तक भेज सकती है। केजरीवाल ने ऑनलाइन माध्यम से किए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा, “एक तरफ हमें खुद को कोरोना वायरस से बचाना होगा। लेकिन दूसरी तरफ हमें अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है।” उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगता हूं। जाहिर है कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लॉकडाउन पूरी तरह नहीं हटाया जा सकता।” इस बीच अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में कोविड-19 से एक दिन में 13 मरीजों की मौत हो गई जो संक्रमण के कारण रोजाना होने वाली मौत की संख्या में सर्वाधिक है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के 406 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,639 हो गई।

12 May, 20 04:28 PM

प्रदेश के मुख्य सचिव ने कोविड-19 के मद्देनजर निर्देश दिए कि प्रवासी कामगारों के प्रदेश में लौटने पर प्रत्येक यात्री के आश्रय स्थल पर पहुंचने के बाद उनकी स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि लक्षण रहित प्रवासियों को 21 दिन के गृह पृथक-वास में भेजने के पूर्व कुछ लोगों के नमूने जांच के लिए ले लिये जायें, जिन्हें पूल टेस्टिंग के माध्यम से टेस्ट करवाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रवासी कामगारों को गृह पृथक-वास में भेजे जाने से पूर्व उन्हें खाद्य सामग्री के पैकेट अवश्य उपलब्ध कराए जाएं। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह निर्देश प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से दिये।

12 May, 20 04:27 PM

पुणे-प्रयागराज श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार 34 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक की सोमवार को मौत हो गई और उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि पुणे में एक होटल में काम करने वाला अखिलेश कुमार उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित अपने घर लौट रहा था। यात्रा के दौरान उसकी मौत हो गई। उसका शव मध्य प्रदेश में सतना जिले के मझगांव में ट्रेन से उतारा गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के डीजी अरुण कुमार ने कहा, ‘‘प्रवासी श्रमिक की पुणे-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन में मौत हो गई और उसका शव मध्य प्रदेश में उतारा गया। पोस्टमार्टम कराया गया है।’’ उन्होंने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि प्रवासी श्रमिक कोरोना वायरस से संक्रमित था या नहीं। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रेलवे ने एक मई से 542 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है और कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे करीब 6.48 लाख प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया गया है।

12 May, 20 04:22 PM

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 115 हो गयी है। इस बीच 68 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 4056 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि जालौर जिले में 45 साल के एक व्यक्ति और बीकानेर जिले में 37 साल की एक महिला की मौत हुई है जो वायरस संक्रमित पाए गए थे। इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 115 हो गयी है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 59 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।

12 May, 20 04:21 PM

एअर इंडिया के एक कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली स्थित मुख्यालय के कर्मचारियों को सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। एक वक्तव्य में एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, “एयरलाइन्स हाऊस के कार्यालय में एक कर्मचारी में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। कर्मचारी पिछले बुधवार को कार्यालय गया था और सोमवार को उसकी जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।” वक्तव्य के अनुसार एअर इंडिया अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देती है और संबंधित कर्मचारियों को सभी प्रकार की सहायता दी जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि नियम का पालन करते हुए एअर इंडिया मुख्यालय को सैनेटाइज करने के लिए दो दिन तक बंद रखा जाएगा। सूत्रों के अनुसार नयी दिल्ली की एक निजी प्रयोगशाला में 10 मई को हुई जांच में कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।

12 May, 20 04:02 PM

सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लगायी गई कुछ पाबंदियों में मंगलवार को रियायत देते हुए कुछ व्यवसायों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई। सिंगापुर ने आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की दिशा में यह पहला कदम उठाया है। ‘डोरमेट्री’ में रहने वाले विदेशी नागरिकों में हालांकि संक्रमण के मामले बढ़े हैं। ‘डोरमेट्री’ एक ऐसे बड़े कमरे को कहते हैं, जिनमें ज्यादा संख्या में बिस्तर लगे होते हैं और उसमें रहने वाले लोगों के लिये एक साझा शौचालय होता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 884 और नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमण के कुल मामलों की बढ़कर 24,671 हो गई है। यहां जनवरी में इस महामारी का पहला मामला सामने आया था। कोविड-19 से निपटने के लिए लगाई गई विभिन्न पाबंदियों के तहत 22 अप्रैल से कई व्यवसाय बंद थे।

12 May, 20 04:02 PM

बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 767 हो गये हैं । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि बेगूसराय जिले में संक्रमण के नौ, खगड़िया में पांच, दरभंगा में दो, सुपौल एवं बांका में एक-एक मामले हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी रोगियों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल छह मरीजों की मौत हो चुकी है। बिहार के 38 जिलों में से 37 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं । बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 115, पटना में 72, रोहतास में 59, बक्सर में 56, नालंदा में 51, बेगूसराय में 40, सिवान में 33, कैमूर में 32, मधुबनी में 26, भागलपुर में 25, भोजपुर एवं गोपालगंज में 20-20, दरभंगा में 18, खगड़िया में 16, औरंगाबाद में 15, पूर्वी चंपारण में 14, नवादा में 13, पश्चिम चंपारण, कटिहार एवं अरवल में 11-11, सहरसा में10, मधेपुरा, किशनगंज, समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर में नौ-नौ , सारण, गया एवं शेखपुरा में आठ-आठ, सीतामढी एवं बांका में सात-सात, जहानाबाद एवं सुपौल में पांच-पांच, लखीसराय, अररिया एवं वैशाली में चार-चार, शिवहर एवं पूर्णिया में तीन-तीन मामले सामने आए हैं । अब तक 38,080 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 382 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं।

12 May, 20 04:01 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जहां एक ओर लोगों से कार्यस्थल पर लौटने और अर्थव्यवस्था को बहाल करने की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कार्य से जुड़े कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। आंकड़ों के अनुसार मांस पैक करने और पोल्ट्री-प्रसंस्करण संयंत्र में कोविड-19 के मामले हाल ही में बहुत बढ़े हैं। टेक्सास के शहर ऑस्टिन में भवन निर्माण का कार्य करने वाले मजदूरों में वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, जहां हाल ही में काम दोबारा शुरू किया गया है। यहां तक कि व्हाइट हाउस भी इससे बच नहीं पाया है। ट्रम्प के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति और उप राष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगे प्रतिबंधों में धीरे-धीरे दी जा रही ढील और इन बढ़ते मामलों ने देशभर में कर्मचारियों के लिए खतरा बढ़ा दिया है। क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मार्क एस्कॉट ने ऑस्टिन शहर परिषद से कहा, ‘‘ इस समय जो लोग बीमार पड़ रहे हैं, उनमें अधिकतर काम करने वाले लोग हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जैस-जैसे अधिक लोग काम करना शुरू करेंगे यह खतरा और बढ़ता जाएगा।’’

12 May, 20 03:41 PM

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पुलिस से कहा कि वह दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ दर्ज राजद्रोह मामले में 22 जून तक कोई दंडात्मक कार्रवाई न करे। उनकी वकील ने यह जानकारी दी। खान की वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करते हुए उन्हें अंतरिम राहत देते हुए पुलिस से यह भी कहा कि अगर जांच के लिये उन्हें बुलाने की जरूरत हो तो उन्हें इसके लिये पहले नोटिस दिया जाए। खान ने अपनी उम्र, स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों और कोविड-19 के जोखिम के मद्देनजर उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर राजद्रोह मामले में अग्रिम जमानत दिये जाने का अनुरोध किया था। खान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर 28 अप्रैल को कथित तौर पर राजद्रोह वाली और द्वेषपूर्ण टिप्पणी के साथ एक पोस्ट डाली थी। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दो मई को एक शिकायत के आधार पर खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए और 153ए के तहत राजद्रोह व विभिन्न समुदायों के बीच धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, आवास और भाषा के आधार पर नफरत फैलाने के अपराध के सिलसिले में मामला दर्ज किया था।

12 May, 20 03:40 PM

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के विषय पर भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इजराइल, जापान और दक्षिण कोरिया के अपने समकक्षों के साथ चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पोम्पिओ ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिसे पायने, ब्राजील के विदेश मंत्री अर्नेस्टो हेनरिक फ्रागा अराउजो, इजराइली विदेश मंत्री यीजराइल काट्ज, जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो और दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री कांग क्युंग व्हा से बात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टगस ने कहा, “पोम्पिओ और उसके समकक्षों ने कोविड-19 वैश्विक महामारी और इसके कारणों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के महत्व पर चर्चा की।” अमेरिका और अन्य देश वायरस पर जानकारी देने के संबंध में चीन की पूर्ण पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन चीन ने वायरस की जानकारी छिपाने से इनकार किया और कहा है कि वह घातक वायरस से लड़ने के अपने प्रयासों को लेकर पारदर्शी रहा है। ओर्टगस ने बताया कि मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक में भावी वैश्विक स्वास्थ्य संकट को रोकने के प्रति साझेदारी और नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय क्रम के महत्व की पुन: पुष्टि किए जाने पर भी चर्चा की गई। ऑनलाइन बैठक के संबंध में जयशंकर ने कहा कि इसमें कोरोना वायरस के कारण सामने आई चुनौतियों पर प्रतिक्रिया देने के संबंध में व्यापक चर्चा हुई। उन्होंने इस बैठक को ‘‘सार्थक’’ करार दिया।

12 May, 20 03:39 PM

हरचंदपुर थाना क्षेत्र में डिडौली के पास साइकिल सवार युवक को मंगलवार को इनोवा कार ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी । हरचंदपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शिव कुमार दास :25: बुलंदशहर में रहता था । लॉकडाउन की वजह से वह साइकिल से ही बिहार के गया स्थित अपने घर जा रहा था । सिंह ने बताया कि डिडौली के पास तेज रफ्तार इनोवा कार ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे शिव की मौके पर ही मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि मृतक के साथी राजेश दास की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

12 May, 20 03:05 PM

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 22 पैसे मजबूत होकर 75.51 (अस्थायी) पर बंद हुआ। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने के साथ रुपया मजबूत हुआ। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार के बंद स्तर से गिरावट के साथ 75.89 पर खुला। लेकिन बाद में शुरूआती नुकसान से उबरा और अंत में 22 पैसे की बढ़त के साथ 75.51 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 75.49 और नीचे में 75.95 तक गया। सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 75.73 पर बंद हुआ था।

12 May, 20 03:03 PM

जैव प्रौद्योगिकी उद्योग जगत की दिग्गज किरण मजूमदार शॉ ने मंगलवार को कहा कि वैसे राज्य जहां प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की हालत अच्छी है, उन्होंने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने में बेहतर काम किया। बायो-फार्मास्यूटिकल्स कंपनी बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे लोग इस बीमारी की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। उन्होंने अनुशासन और स्वच्छता का सहारा लेते हुए लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने की बात कही है। मजूमदार-शॉ ने कर्नाटक और केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि इन राज्यों ने कोविड-19 की स्थिति से निपटने में अच्छा काम किया क्योंकि यहां बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध है। केरल इसका बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि थाईलैंड किसी भी महामारी से निपटने में सक्षम है क्योंकि उनके पास प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य ढांचा काफी उन्नत है। उन्होंने कहा कि जापान, वियतनाम और थाईलैंड में कोविड-19 के प्रसार से पहले से ही लोग सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनते हैं और बेहद साफ-सफाई तथा अनुशासन में रहते हैं।

12 May, 20 02:48 PM

महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती शहर में 27 वर्षीय एक पुलिसकर्मी ने अपने घर पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि बारामती शहर पुलिस थानो में कार्यरत तुषार सनप का शव सोमवार को घर की छत के फ‍ंदे से लटका मिला। उन्होंने कहा कि सनप ने घरेलू विवाद के कारण यह कदम उठाया होगा। हालांकि कुछ दिन पहले ही वह एक बेटी का पिता बना था। अधिकारी ने कहा कि बार-बार फोन करने के बाद भी जब सनप ने फोन नहीं उठाया तो उसके परिवार ने पुलिस थाने में संपर्क किया जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी उनके घर गए जहां वह मृत पाया गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

12 May, 20 02:47 PM

कर्नाटक में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले 900 के पार पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि हासन में जहां एक भी मामला सामने नहीं आया था, वहां संक्रमण के पांच मामले सामने आए हैं। विभाग ने बुलेटिन में कहा, ‘‘ कल शाम से आज दोपहर 12 बजे तक कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आए । अभी तक कोविड-19 के 904 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें जान गंवाने वाले 31 लोग और वे 426 लोग शामिल हैं, जिन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।’’ इन नए 42 मामलों में कम से कम चार बच्चे हैं।

12 May, 20 02:43 PM

दिल्ली: यात्री 'स्पेशल ट्रेन' पर सवार।ट्रेन कुछ ही देर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के लिए रवाना होगी। एक यात्री ने बताया,'मैं बहुत खुश हूं यहां स्टेशन पर बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है, सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा।

12 May, 20 02:32 PM

गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई और इसके साथ ही जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर तीन हो गई है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सेक्टर 19 के रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित थे। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में कोविड-19 संक्रमित तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पूर्व सेक्टर 22 में रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति, तथा सेक्टर 66 में रहने वाले एक 65 वर्षीय व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक कुल 224 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें 135 लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 87 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जबकि 452 लोगों को पृथक-वास में रखा गया है।

12 May, 20 02:20 PM

गुजरात उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राज्य के भाजपा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडसामा के 2017 के निर्वाचन को कदाचार और हेरफेर के आधार पर खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति परेश उपाध्याय ने कांग्रेस नेता की याचिका पर सुनवाई करते हुए चूडासामा के चुनाव को खारिज कर दिया। कांग्रेस उम्मीदवार अश्विन राठौड़ ने धोलका विधानसभा सीट पर भाजपा नेता की जीत को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव में चूडसामा ने 327 वोट के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी। चुनाव याचिका में राठौड़ ने आरोप लगाया था कि चूडसामा ने ‘‘ चुनाव की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में, विशेष रूप से वोटों की गिनती के समय भ्रष्ट आचरण अपनाया और नियमों का उल्लंघन किया।’’ राज्य में विजय रूपाणी की सरकार में चूडसामा अभी शिक्षा , कानून एवं न्याय, विधायिका और संसदीय मामलों आदि विभागों के प्रभारी हैं।

12 May, 20 02:05 PM

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली राज्य स्वास्थ्य मिशन के तहत लैब असिस्टेंट की नौकरी कर रहे एक व्यक्ति के अनुबंध को 13 अगस्त तक बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 से निपटने की लड़ाई में उसकी सेवाओं की जरूरत होगी। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह लैब असिस्टेंट की याचिका पर रुख स्पष्ट करने के लिए केन्द्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करते हुए यह अंतरिम आदेश दिया। लैब असिस्टेंट ने कोरोना वायरस के दौरान उसके अनुबंध का विस्तार ना किए जाने के खिलाफ याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता भरत आर्य ने कहा था कि दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन के तहत दिल्ली सरकार ने उन्हें राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियन्त्रण कार्यक्रम में एक लैब असिस्टेंट की नौकरी दी थी। उसने याचिका में कहा था कि वह इस पद पर 27 मार्च 2010 से काम कर रहा था लेकिन लॉकडाउन के कारण उसके अनुबंध का विस्तार नहीं किया गया। बल्कि एक ई-मेल कर उसे कहा गया कि उसे 31 मार्च से कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। आर्य के वकील ने अदालत से कहा कि 10 मार्च 2020 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने निर्देश दिया था कि स्वास्थ्य अभियान के तहत काम कर रहे सभी कर्मचारियों के अनुबंधों का विस्तार किया जाएगा।

12 May, 20 02:05 PM

प्रतापगढ़ जिले में एक गर्भवती महिला सहित दो लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं और इसी के साथ जिले में संक्रमण के मामले बढ़ कर 15 हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरविन्द श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि गर्भवती महिला अपने परिजन के साथ सात मई को जिला महिला चिकित्सालय आयी थी । श्रीवास्तव ने बताया कि उसी दिन सांस लेने में परेशानी का सामना कर रहे एक युवक को जिला चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भवती महिला और युवक के नमूने जांच के लिए भेजे थे और सोमवार शाम को दोनों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। दो नये मामले सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमण के मामले बढ़ कर 15 हो गए हैं।

12 May, 20 01:50 PM

वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के अभियान के तहत, एअर इंडिया का एक विमान ब्रिटेन में फंसे 331 लोगों को लेकर यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचा। हवाईअड्डा के सूत्रों ने कहा कि बोइंग 773 विमान तड़के दो बज कर 21 मिनट पर पहुंचा। बाद में, वही विमान दिल्ली होते 87 यात्रियों को लेकर अमेरिका गया। यात्रियों को मुख्य यात्री टर्मिनल के पूरी तरह स्वच्छ एवं रोगमुक्त अंतरराष्ट्रीय आगमन स्थल से ले जाया गया। हवाईअड्डा अधिकारियों ने आगमन प्रस्थान को पूरी तरह स्वच्छ एवं रोगमुक्त किया था। सभी यात्री और विमान के चालक दल के सदस्यों को 20-25 लोगों के जत्थे में लाया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक आप्रवासन औपचारिकताएं पूरी करने से पहले एयरोब्रिज निकास पर लगे थर्मल कैमरा के जरिए प्रत्येक यात्री और चालक दल के प्रत्येक सदस्यों की जांच की गई। यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के बाद, सुरक्षात्मक उपकरण पहने सीआईएसएफ कर्मी यात्रियों के समूह को आप्रवासन काउंटर तक ले गए। यहां आगमन के बाद यात्रियों को निर्धारित स्थानों पर पृथक वास के लिए ले जाया गया।

12 May, 20 01:44 PM

आगरा में कक्षा आठवीं की एक छात्रा का निर्वस्त्र शव मिला। फोरेंसिंक और डॉग स्क्वायड की टीम इसकी जांच में जुटी हुई है। एसपी (ग्रामीण) रवि कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस के अनुसार आगरा के सैंया में आठवीं कक्षा की एक छात्रा सोमवार सुबह अपने घर के पास ही खाली प्लॉट में शौच के लिए गई थी। वह काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी। कुछ देर बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। एक पेड़ के नीचे बालिका का निर्वस्त्र शव मिला। उसके शरीर और चेहरे पर खरोंच के निशान बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण रवि कुमार के साथ ही कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

12 May, 20 01:41 PM

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई। नयी दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को रविवार रात एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स सूत्रों के मुताबिक उन्हें मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे छुट्टी दी गई। सिंह को पहले एम्स के कार्डियो-थोरैसिस (हृदय और सीने से संबंधित) यूनिट के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। फिर सोमवार रात उन्हें एम्स के ‘कार्डियो-न्यूरो टावर’ के प्राइवेट वार्ड में भेजा गया था। उनकी कोविड-19 की जांच में भी संक्रमण नहीं पाया गया। सूत्रों का कहना है कि नयी दवा के कारण रिएक्शन हुआ और इस वजह से उन्हें भर्ती कराया गया। सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी।

12 May, 20 01:28 PM

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 63 तक पहुंच गई है। विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुन जिंदल ने बताया कि ताजा नए मामले कांगड़ा जिले से सामने आए हैं। इन तीन मामलों में से एक हेड कांस्टेबल है और एक व्यक्ति पंजाब के जालंधर से हाल में लौटा है। इनके संक्रमित होने की पुष्टि टांडा के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सरकारी चिकित्सा अस्पताल में हुई। राज्य में 21 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है जिनमें से कांगड़ा से आठ, चम्बा से छह, हमीरपुर और बिलासपुर से दो-दो, मंडी, उना और शिमला जिले से एक-एक व्यक्ति हैं। वहीं 39 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

12 May, 20 01:18 PM

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मांग की है कि कोविड-19 के मरीजों का उपचार करते हुए जिन डॉक्टरों और नर्सों की कोविड-19 से मौत हो गई है उनकी संतानों को सरकारी मेडिकल कालेज में दाखिले में विशेष कोटा मिलना चाहिए। राकांपा के डॉक्टरों के प्रकोष्ठ की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नरेंद्र काले ने नौ मई को ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि राज्य में डॉक्टर कोरोना वायरस संकट का सामना पूरी क्षमता से कर रहे हैं और इसमें उन्हें जान का खतरा है। काले ने पत्र में कहा, “कोविड-19 के मरीजों का उपचार कर रहे कुछ डॉक्टर और नर्स भी संक्रमण का शिकार हो गए हैं। इस बीमारी से जिन डॉक्टरों और नर्सों की मौत हो गई है उनकी संतानों को सरकारी मेडिकल कालेजों में विशेष कोटा मिलना चाहिए।” उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की है कि एन-95 मास्क और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के दाम को भी नियंत्रित किया जाए।

12 May, 20 01:17 PM

फिलीपीन में फंसे 139 भारतीय विद्यार्थी मनीला से एक विशेष विमान में मंगलवार सुबह अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे। गुजरात सरकार ने यह जानकारी दी। ये गुजराती छात्र उच्च शिक्षा के लिए फिलीपीन गए थे और लॉकडाउन के चलते वहां फंस गए थे। गुजरात सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया, “फिलीपीन की राजधानी मनीला से 139 छात्रों को निकाला गया। एक विशेष विमान से वे मंगलवार सुबह अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे।” इसमें कहा गया कि उनके आगमन के बाद, उन्हें उनके संबंधित जिलों में भेजा गया जहां उन्हें 14 दिनों के लिए पृथक-वास में रखा जाएगा। राज्य के अधिकारियों ने इससे पहले घोषणा की थी कि गुजरात से 1,000 छात्रों को अलग-अलग देशों से लाया जाएगा। केंद्रीय सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर यात्रा प्रतिबंध के चलते विश्व के विभिन्न हिस्सों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए हाल में ‘वंदे भारत मिशन’ शुरू किया है।

12 May, 20 01:02 PM

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को AIIMS से छुट्टी मिल गई है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार को भर्ती कराया गया था।

 

12 May, 20 12:49 PM

इंदौर में संक्रमितों की संख्या 2,000 के पार

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से 95 वर्षीय वृद्ध सहित दो मरीजों की मौत की पुष्टि की गयी है। इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 92 पर पहुंच गयी है। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 81 और मरीज मिले। इसके बाद इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 1,935 से बढ़कर 2,016 पर पहुंच गयी है।

12 May, 20 12:49 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित

कोरोना लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि लॉकडाउन के संबंध में वे कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। फिलहाल देश में कोरोना लॉकडाउन का ये तीसरा चरण है और इसकी समयसीमा 17 मई को खत्म हो रही है। पूरी खबर पढ़ें

12 May, 20 10:51 AM

कोरोना वायरस: इंग्लैंड, रूस व ब्राजील में मची तबाही

कोरोना वायरस केसों की संख्या के मामले में इंग्लैंड तीसरे नंबर, रूस चौथे नंबर और ब्राजील आठवें नंबर पर पहुंच गया है। वहीं इटली, फ्रांस और जर्मनी में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के केसों की संख्या और मौतों में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं, भारत में पिछले एक हफ्ते से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। भारत पेरू और कनाडा को पीछे छोड़ते हुए दुनिया भर में केसों के मामले 12वें नंबर पर पहुंच गया है। पूरी खबर पढ़ें

12 May, 20 10:37 AM

कोरोना से मौत CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की मौत

कोलकाता में तैनात एक CISF एएसआई की बीती रात कोरोना की वजह से मौत हो गई। सीआईएसएफ ने ये जानकारी दी है। 

 

12 May, 20 10:03 AM

टिक-टॉक स्टार की हत्या के आरोप में दो शार्प शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टिक-टॉक (TikTok) स्टार और जिम ट्रेनर मोहित मोरे का कत्ल करने के आरोप में दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों शूटरों का नाम विकास और रोहित मलिक बताया जा रहा है। इन पर आरोप है कि इन्होंने पिछले साल मोहित की हत्या की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रोहित और विकास इनामी अपराधी हैं। पूरी खबर पढ़ें

12 May, 20 10:02 AM

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में वायरस के मामले बढ़ कर 414 पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि नए मामलों में 29 मामले गंजम जिले से हैं और ये सभी लोग गुजरात के सूरत से लौटे हैं। पढ़ें पूरी खबर

12 May, 20 08:46 AM

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 162 हुई

गिरिडीह देर रात कोरोना का एक और मरीज मिला। इसी के साथ झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 162 हो गई है।

12 May, 20 08:46 AM

बिहार में 12 नए कोरोना मरीज

बिहार में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं। राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (हेल्थ) संजय कुमार के अनुसार बिहार में कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 761 हो चुके हैं।

12 May, 20 07:05 AM

अमेरिका में 80 हजार से ज्यादा मौत

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी टैली के अनुसार अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 80 हजार के पार हो गई है।

 

12 May, 20 08:12 AM

कश्मीर घाटी में आज से मोबाइल डाटा सेवाएं

कोरोना वायरस के फैले प्रकोप के बीच घाटी में मोबाइल फोन पर 4जी इंटरनेट सेवाएं बहाल करने को लेकर लगातार मांग की जा रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने आदेश जारी किया है कि पुलवामा और शोपियां जिलों को छोड़कर कश्मीर घाटी में मोबाइल डाटा सेवाओं को बहाल किया जाएगा। हालांकि यहां 4जी स्पीड नहीं दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ें 

12 May, 20 09:12 AM

भारत में कोरोना के मामले 70 हजार के पार

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार अब तक देश में 70756 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी 46008 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2293 हो गई है जबकि 22454 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सबिहार में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनादिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतFlight Advisory: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ाने प्रभावित, इंडिगो समेत एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

भारतChhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों संग मुठभेड़, कई माओवादी ढेर

भारतPunjab Local Body Election Results: आप 60, कांग्रेस 10, शिअद 3 और भाजपा 1 सीट पर आगे, देखिए अपडेट

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

भारतये प्रस्तावित ग्रिड सपोर्ट शुल्क बिल्कुल ही नाजायज होगा