दिल्ली: टिक-टॉक स्टार की हत्या के मामले में दो शार्प शूटर गिरफ्तार, पिछले साल हुआ था मर्डर

By मनाली रस्तोगी | Published: May 12, 2020 09:47 AM2020-05-12T09:47:26+5:302020-05-12T09:47:26+5:30

टिक-टॉक (TikTok) स्टार और जिम ट्रेनर मोहित मोर की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों शूटरों का नाम विकास और रोहित मलिक बताया जा रहा है।

Delhi Police Special Cell arrested 2 sharpshooters in connection with the murder of TikTok star | दिल्ली: टिक-टॉक स्टार की हत्या के मामले में दो शार्प शूटर गिरफ्तार, पिछले साल हुआ था मर्डर

टिक-टॉक स्टार की हत्या के मामले में दो शार्प शूटर गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम विकास है, जबकि दूसरे का रोहित मलिकदोनों पर आरोप है कि कुछ समय पहले ही दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक Tiktok स्टार की हत्या कर दी थी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टिक-टॉक (TikTok) स्टार और जिम ट्रेनर मोहित मोरे का कत्ल करने के आरोप में दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों शूटरों का नाम विकास और रोहित मलिक है। इन पर आरोप है कि इन्होंने पिछले साल मोहित की हत्या की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रोहित और विकास इनामी अपराधी हैं। एक ओर विकास पर जहां 1.20 लाख रुपए का इनाम था तो वहीं रोहित पर 25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

पंजाब के जीरकपुर से की गई गिरफ़्तारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों शार्प शूटर्स विकास लंगरपुरिया और धीरपाल गैंग के हैं। ये दोनों ही शूटर्स हरियाणा में भी मर्डर, एक्सटॉर्शन, रॉबरी और कार जैकिंग जैसे अपराधों को अंजाम दे चुके हैं। दोनों अपराधियों को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया है।

वायरल किया था वीडियो

जानकारी के अनुसार, अपनी गिरफ़्तारी से पहले दोनों अपराधियों ने टिक-टॉक भी बनाया था, जो वायरल भी हुआ था। इस वीडियो में अपराधी कह रहे थे कि स्पेशल सेल उनका एनकाउंटर कर देगी। कहा जा रहा है कि पहले पुलिस ने इन दोनों से सरेंडर करने को कहा था। तब उन्होंने ये वीडियो बनाई थी।

क्यों हुई थी मोहित मोर की हत्या? 

बता दें कि मई 2019 में दोनों अपराधियों पर मोहित मोर की हत्या करने का आरोप लगा था। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज देखा था, जिसमें दोनों अपराधी स्कूटी से भागते हुए नजर आ रहे थे। बताया जाता है कि नंदू गैंग के एक गुर्गे की हत्या में जानकारी देने के शक में मोहित की हत्या की गई थी। 

Web Title: Delhi Police Special Cell arrested 2 sharpshooters in connection with the murder of TikTok star

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे