Aaj ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 762 नए मरीजों की पुष्टि
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 26, 2020 22:01 IST2020-06-26T07:47:47+5:302020-06-26T22:01:08+5:30

कोरोना लाइव अपडेट, ताजा खबरें
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर रात के कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया गया है। नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और मुजफ्फरनगर में अब नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। वहीं, दिल्ली में कोरोना के मामले अब डराने लगे हैं। यहां संक्रमण के मामले अब मुंबई से ज्यादा हो गए हैं। इन सबके बीच भारत में कोरोना की स्थिति की बात करें तो संक्रमितों की संख्या अब 490401 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 189463 है। दूसरी ओर 285636 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 15301 हो गई है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
26 Jun, 20 : 09:59 PM
दक्षिण पश्चिम मानसून निर्धारित समय से करीब दो सप्ताह पहले पूरे देश में पहुंच चुका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के बाकी हिस्सों में आगे बढ़ गया है और यह आज 26 जून को पूरे देश में पहुंच गया।’’ बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र जो पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा, और मध्य भारत के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से मानसून को आगे बढ़ने में मदद मिली। मानसून आमतौर पर एक जून को केरल पहुंचता है और इसे पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर पहुंचने में 45 दिन का समय लगता है जो कि देश में इसका आखिरी स्थान है। 2013 में मानसून 16 जून को पूरे देश में पहुंच गया था।
26 Jun, 20 : 09:59 PM
राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी को लेकर भाजपा के विधान पार्षद गोपीचंद पडलकर के खिलाफ शुक्रवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गयी । महाराष्ट्र के बीड जिले के एक थाने में यह एफआईआर दर्ज की गयी। अधिकारियों ने इस बारे में बताया । महाराष्ट्र राकांपा युवा इकाई प्रमुख महबूब शेख की शिकायत के आधार पर मराठवाड़ा के बीड जिले में शिरूर कसर थाने में पडलकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। पिछले दो दिनों में पडलकर के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई है। पडलकर ने बुधवार को पवार को ‘कोरोना’ बताया था । उनकी इस टिप्पणी पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। विधान पार्षद ने आरोप लगाया था कि ढांगर (चरवाहा) समुदाय के लिए आरक्षण के मुद्दे पर पवार राजनीति कर रहे हैं । शेख ने कहा, ‘‘मैंने पवार साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए पडलकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है । ’’
26 Jun, 20 : 09:47 PM
देश का विदेशी मुद्रा भंडार गत 19 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान अपनी सर्वकालिक ऊंचाई से 2.078 अरब डॉलर घटकर 505.56 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। रिजर्व बैंक के अनुसार, 24 अप्रैल के बाद से पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है। तब विदेशी मुद्रा आस्तियां 11.3 करोड़ डॉलर घटकर 479.455 अरब डॉलर रह गयी थीं। 24 अप्रैल से 12 जून के बीच देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28.189 अरब डॉलर बढ़ा है। इससे पूर्व 12 जून को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.942 अरब डॉलर बढ़कर 507.644 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था। पांच जून को समाप्त सप्ताह में पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डालर के स्तर को लांघ गया था जब यह 8.223 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 501.703 अरब डॉलर हो गया था। विदेशीमुद्रा भंडार में 19 जून को समाप्त सप्ताह में आई गिरावट का कारण कुल मुद्राभंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों में गिरावट आना है।
26 Jun, 20 : 09:46 PM
रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रत्येक पृथक-वास कोच के रखरखाव, मरीजों के लिये कपड़े और भोजन, कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपकरण और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर दो लाख रुपये खर्च कर रहा है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कहा कि पृथक-वास कोच में बदले गए 5,213 कोचों के लिए यह रेलवे का बजटीय अनुमान है। इसके लिए पहले ही केंद्रीय कोविड देखभाल कोष से पैसा मिल चुका है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय को इस कोष से अब तक 620 करोड़ रुपये आवंटित हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘ये सारे खर्च कोविड कोष से मिले हैं । प्रत्येक पृथक-वास कोच के रखरखाव, मरीजों के लिये कपड़े और भोजन, साफ-सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपकरण और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर दो लाख रुपये खर्च का अनुमान है। हम अब तक 5,000 कोच के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित कर चुके हैं। हम खर्च पर नजर रखे हुए हैं। ’’
26 Jun, 20 : 09:46 PM
पाकिस्तान में पिछले लगभग एक महीने में शुक्रवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे कम 2,775 मामले सामने आए। नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1,95,745 हो गए हैं। इस बीच, पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि जून के अंत तक देश में कोविड-19 के लगभग 2,25,000 मरीज हो जाएंगे, जबकि पहले मरीजों की संख्या 3,00,000 तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया था। योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि लोगों द्वारा जिम्मेदारी दिखाने के बाद सरकार अपेक्षित संख्या को नियंत्रण में रखने में सफल रही। उन्होंने कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करने वाले राष्ट्रीय कमान और नियंत्रण केंद्र (एनसीओसी) की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया को बताया, ‘‘नतीजतन, अब हम शुरूआती आशंका 3,00,000 के बजाय जून के अंत तक 2,25,000 मामलों की उम्मीद कर रहे हैं।’’
26 Jun, 20 : 09:46 PM
उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नगीना की एक मस्जिद से मार्च में गिरफ्तार किए गये आठ इंडोनेशियाई नागरिकों को सशर्त जमानत मिल गयी है। कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार द्दारा लगाई गयी पाबंदियों का उल्लंघन कर वे लोग एकत्र हुए थे। अभियोजन पक्ष के अनुसार ये लोग जामुनवाली मस्जिद में अवैध रूप से बिना वैध स्वीकृति के ठहरे हुए थे। सभी आरोपियों को विभिन्न कानूनों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रथम अपर जिला जज संजीव पांडेय ने शुक्रवार को उन्हें सशर्त जमानत दी। उन्हें हर तारीख पर उपस्थित रहना होगा तथा अपना पासपोर्ट जमा करना होगा। उन्हें जांच में पुलिस को सहयोग करने को भी कहा गया है।
26 Jun, 20 : 09:24 PM
स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में शुक्रवार को एक होटल में हुई चाकूबाजी की घटना में तीन लोगों की मौत की आशंका है जबकि सशस्त्र पुलिस ने एक संदिग्ध को गोली मारी है। स्कॉटलैंड पुलिस के शुरुआती बयान के अनुसार घटना में एक पुलिस अधिकारी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल हालात काबू में हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पार्क इन होटल में हुई चाकूबाजी में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी इन खबरों की पुष्टि नहीं की गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और गृह मंत्री प्रीति पटेल ने बहादुर पुलिस अधिकारियों की सोशल मीडिया पर प्रशंसा की और लोगों से घटनास्थल की ओर जाने से बचने का अनुरोध किया।
26 Jun, 20 : 09:23 PM
भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से उन्नाव जिले में पिछले सप्ताह पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनाय ने बताया कि पिछले शुक्रवार को त्रिपाठी को उन्नाव की दूध मंडी के पास उस समय गोली मार दी गयी थी जब वह मोटरसाइकिल पर अपने दोस्त के साथ लौट रहे थे। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। पीसीआई ने एक बयान में कहा कि भारतीय प्रेस परिषद, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में युवा पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या की घटना की कड़ी निंदा करती है। उसने कहा, ‘‘मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए पीसीआई अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के माध्यम से राज्य सरकार को मामले के तथ्यों पर जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।’’
26 Jun, 20 : 09:23 PM
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के 10वीं और 12वीं के छात्र बोर्ड की परीक्षाएं तीन बार स्थगित होने के चलते काफी निराश हैं। अब वे सीबीएसई द्वारा अपने परिणामों के आंतरिक मूल्यांकन पर टकटकी लगाए हैं, जबकि इनमें कई ऐसे छात्र भी हैं जिन्हें डर है कि ऐसा होने पर उन्हें नुकसान झेलना पड़ सकता है। बीते चार महीने से इम्तेहान की प्रतीक्षा कर रहे इन छात्रों के लिये अब यह ''धैर्य की परीक्षा'' बन गई है। उनका कहना है कि नयी मूल्यांकन योजना उनके लिए उचित नहीं हो सकती क्योंकि उनमें से कई छात्र एक भी परीक्षा में नहीं आए हैं जोकि मूल्यांकन का आधार बन सकता है। सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को अधिसूचित योजना के अनुसार विशेष रूप से दिल्ली में 12वीं कक्षा के कुछेक छात्र हैं जिन्होंने केवल एक या दो विषयों की ही परीक्षा दी। इन्हीं विषयों में प्रदर्शन के आधार पर उनका परिणाम घोषित किया जाएगा। चांद बाग की निवासी रानी कुमार 12वीं कक्षा की छात्र हैं। वह कहती हैं, ''मेरे लिये बोर्ड की परीक्षा धैर्य की परीक्षा बन गई है। बचपन से ही हमें बताया गया था कि बोर्ड की परीक्षाएं काफी कठिन होती हैं और तुम्हें कम से कम दो साल पहले ही इसपर ध्यान केन्द्रित करना होगा। अब यह सब व्यर्थ लगता है। बार-बार परीक्षाएं रद्द होने से सारा उत्साह खत्म हो गया।''
26 Jun, 20 : 08:12 PM
हैदराबाद में एक महिला की कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस संबंध में उसके पायलट पति को हिरासत में लिया गया है। महिला ने अपने पति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। पुलिस ने बताया कि दोनों की शादी 2012 में हुई थी। पति अपनी पत्नी को कथित तौर पर प्रताड़ित करता था। उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय महिला के माता-पिता की शिकायत और महिला के कथित सुसाइड नोट के आधार पर एक निजी एयरलाइन में काम कर रहे पति को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला ने बृहस्पतिवार रात में आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने पति पर विवाहेतर संबंध रखने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कुछ पुराने वीडियो भी हासिल किए हैं जिसे महिला ने पिछले साल अपने माता-पिता को भेजा था। इस वीडियो में वह अपने पति पर मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही है और पति के विवाहेतर संबंध के बारे में भी बात कर रही है।
26 Jun, 20 : 08:11 PM
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और दो अन्य बलों एनएसजी और एनडीआरएफ में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 100 नए मामले सामने आने के साथ ही इन बलों में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,300 तक पहुंच गए। पीटीआई-भाषा के पास उपलब्ध ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इन बलों में कोविड-19 के कारण 23 कर्मियों की मौत हुई है। सीएपीएफ के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) आते हैं। आंकड़ों के मुताबिक, सीआरपीएफ में संक्रमण के सबसे अधिक 1,000 मामले हैं, जिसके बाद बीएसएफ में 868, सीआईएसएफ में 733 और आईटीबीपी में 306 और एसएसबी में 139 मामले हैं। वहीं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) में कुल 184 मामले सामने आ चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक, सात केंद्रीय बलों के कुल 3,300 मामलों में से अब तक 1,999 कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1,278 उपचाराधीन हैं। इसके मुताबिक, शुक्रवार को इन बलों में संक्रमण के 100 नए मामले सामने आए। इनमें से सीआईएसएफ में 32, सीआरपीएफ में 31, बीएसफ और एनडीआरएफ में 12-12, आईटीबीपी में 10 मामले सामने आए। वहीं, 590 से अधिक कर्मियों के जांच नतीजे आना बाकी हैं।
26 Jun, 20 : 07:55 PM
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,218 हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धारावी में कोविड-19 के मामले दोगुने होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 140 दिन हो गई है और महामारी बढ़ने की दर 0.47 फीसदी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है और यहां कुल मृतकों की संख्या 81 है। अधिकारी के अनुसार धारावी में संक्रमित 1,019 लोगों का इलाज हो रहा है और अब तक कुल 1,118 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। धारावी 2.5 वर्गकिलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और 6.5 लाख जनसंख्या के साथ यह एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है।
26 Jun, 20 : 06:28 PM
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने आगरा के जिलाधिकारी को सिकंदरा क्षेत्र की एक हरित पट्टी में मवेशियों के बाड़े तथा डेयरी संचालन के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली याचिका पर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने जिला मजिस्ट्रेट को व्यक्तिगत रूप से मौके पर जाने, तस्वीरें लेने और रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया। उत्तर प्रदेश निवासी जितेंद्र कुमार ने सिकंदरा में रामजी धाम कॉलोनी और रिषीपुरम कॉलोनी के आसपास हरित पट्टी में मवेशियों के बाड़ों के संचालन पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी जिस पर एनजीटी की पीठ सुनवाई कर रही थी। आवेदक ने अपनी अर्जी में कहा कि एनजीटी के निर्देशों के बावजूद विमल विहार और रिषीपुरम कॉलोनी में आगरा विकास प्राधिकरण के भूखंड पर अतिक्रमण करके सौ से अधिक मवेशियों का तबेला चलाया जा रहा है। एनजीटी ने 2018 में कहा था कि मवेशियों के बाड़े अवैध हैं और इन्हें हटाया जाए।
26 Jun, 20 : 06:05 PM
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड—19 महामारी के मद्देनजर कारागारों से भीड़ कम करने के लिये कैदियों को पैरोल पर छोड़ने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर अब तक 17,963 बंदियों को छोड़ा है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को यहां बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर 25 जून तक विभिन्न कारागारों से 17,963 कैदी पैरोल पर छोड़े गये हैं। इस तरह लगभग 15 से 17 प्रतिशत कैदी छोड़े गये हैं। उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण गृहों में बंद बच्चों में से 665 को किशोर न्याय बोर्ड की अनुमति से पैरोल पर छोड़ा गया है। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने मार्च में कोरोना वायरस महामारी का दायरा बढ़ने के बीच जेलों में भीड़ कम करने के मकसद से सात साल से कम की सजा वाले कैदियों को पैरोल पर छोड़ने पर विचार करने को कहा था। अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 53 अस्थायी कारागार बनाये गये हैं जिनमें 3380 भारतीय और 63 विदेशी कैदी रखे गये हैं।
26 Jun, 20 : 06:05 PM
वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में दोषी और भगोड़ा आरोपी टाइगर मेमन के भाई यूसुफ मेमन की महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित नासिक रोड जेल में शुक्रवार को मौत हो गई। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता लगाया जाना बाकी है और उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए धुले भेजा जाएगा। नासिक के पुलिस आयुक्त विश्वास नांग्रे पाटिल ने यूसुफ मेमन की मौत की पुष्टि की। टाइगर मेमन और भगोड़ा गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम को जहां मुंबई विस्फोटों का मास्टरमाइंड बताया जाता है, वहीं यूसुफ पर मुंबई में अल हुसैनी बिल्डिंग स्थित अपने फ्लैट और गैराज को आतंकी गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराने का आरोप था। विशेष टाडा अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। मामले में गिरफ्तार एक और मेमन बंधु याकूब मेमन को 2015 में फांसी दे दी गई थी। मुंबई में 12 मार्च 1993 को हुए बम विस्फोटों में कम से कम 250 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्य घायल हुए थे।
26 Jun, 20 : 05:44 PM
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने वित्तीय देनदारी की स्थिति पैदा करने के कारण आंध्र प्रदेश स्थित अपने महाप्रबंधक को निलंबित कर दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि एनएचएआई के आंध्र प्रदेश के महाप्रबंधक ए एस राव ने राज्य की दो राजमार्ग परियोजनाओं में प्राधिकरण के ऊपर वित्तीय देनदारी की स्थिति बना दी थी। इस कारण एनएचएआई ने राव को निलंबित कर दिया। अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त के साथ कहा कि राव ने सक्षम प्राधिकरण के अनुमोदन के बिना कथित तौर पर दो परियोजनाओं के रखरखाव के अनुबंध को बढ़ा दिया। ये दो परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग 16 (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग पांच) के ‘इच्छापुरम- श्रीकाकुलम- आनंदपुरम खंड’ और ‘गुंडुग्लानु- कोवूर परियोजना’ हैं। उन्होंने कहा, "यह ध्यान में आया है कि एएस राव ने सक्षम प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति के बिना आंध्र प्रदेश में रखरखाव कार्यों में एनएचएआई पर वित्तीय देनदारी बना दी है। प्रारंभिक कार्रवाई के रूप में राव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’’
26 Jun, 20 : 05:43 PM
सिंगापुर में श्वसन तंत्र में संक्रमण के लक्षण वाले 13 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों की एक जुलाई से कोरोना वायरस की जांच की जाएगी ताकि कोविड—19 के पुष्टि होने पर उन्हें पृथक किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री गान किम योंग ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढोत्तरी के बाद सरकार ने यह निर्णय किया है। शुक्रवार को देश में कोविड—19 के 219 नये मामले सामने आये । गान ने कहा, 'एक जुलाई से 13 साल या इससे अधिक उम्र के उन सभी लोगों का कोविड—19 जांच कराई जायेगी जिनमें श्वसन तंत्र में संक्रमण के लक्षण हैं ।' उन्होंने कहा कि यह कदम सिंगापुर की रणनीति का हिस्सा है ताकि पुष्टि हो चुके मामलों को पृथक किया जा सके तथा बड़े पैमाने पर इसके प्रसार को रोका जा सके। सिंगापुर में कोरोना वायरस के संक्रमण के 219 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमति लोगों की कुल संख्या 42,955 हो गयी है। नये संक्रमितों में अधिकतर विदेशी हैं जों वर्क परमिट पर यहां आये हैं ।
26 Jun, 20 : 05:20 PM
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेड्रिकसन ने यूरोपीयन यूनियन सम्मेलन की तिथि से टकराव के चलते अपनी शादी को स्थगित कर दिया है। प्रधानमंत्री ने दूसरी बार अपनी शादी को टाला है। फ्रेड्रिकसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ''ब्रसेल्स में जुलाई में शनिवार को परिषद की बैठक होनी है। हमने इस दिन शादी करने की योजना बनाई थी, लेकिन मुझे अपने कार्यों और डेनमार्क के हितों को ध्यान में रखना होगा। लिहाजा, हमें एक बार फिर अपनी योजना बदलनी पड़ेगी।'' डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने दूसरी बार अपनी शादी टाली है। पिछले साल पांच जून को राष्ट्रीय चुनाव के चलते उन्होंने अपनी शादी स्थगित कर दी थी। फेड्रिकसन की अपने मंगतेर बो टेनबर्ग से 2014 में मुलाकात हुई थी। फेड्रिकसन ने कहा कि संभवतः वह जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी। साथ ही उन्होंने अपने मंगेतर के धैर्य की भी सराहना की। यूरोपीय यूनियन ने कई डिजिटल बैठकों के बाद 17-18 जुलाई को परंपरागत तरीके से बैठक बुलाई है।
26 Jun, 20 : 05:20 PM
बेंगलुरु में कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने और कोलकाता में सास को गोली मारने के बाद आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के बारे में पुलिस ने कहा है कि वह लंबे समय से अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश रच रहा था और उसके लिए उसने तीन महीने पहले एक बंदूक भी खरीदी थी। उन्होंने कहा कि 42 साल के चार्टर्ड अकाउंटेंट अमित अग्रवाल ने मार्च में बन्दूक खरीदी थी। इसका इस्तेमाल उसने अपनी सास और आत्महत्या करने के लिए किया था लेकिन शायद लॉकडाउन के कारण वह पहले अपने मंसूबों को अंजाम नहीं दे पाया। अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने 67 पन्नों की एक चिठ्ठी छोड़ी है जिसके अनुसार उसने अपनी पत्नी की हत्या के लिए सुपारी देने सहित सांप के जहर का इस्तेमाल करने तक के बारे में सोचा था। अधिकारी ने बताया कि अग्रवाल ने बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट में अपनी पत्नी शिल्पी की संभवत: गला दबा कर हत्या कर दी। फिर उसने अपने और अपने 10 साल के बेटे के लिए खाना बनाया और रात को वहीं रुका। बेंगलुरु से कोलकाता पहुंचने के बाद, उसने अपने दोस्त से संपर्क किया, जिसने उसके बेटे को हवाई अड्डे से लेकर अपने भाई के यहां पहुंचा दिया। अधिकारी ने बताया कि अग्रवाल हवाई अड्डे से टैक्सी लेकर मणिकतला पहुंचा और संभवत: वह अपनी पत्नी के फ्लैट पर भी गया।
26 Jun, 20 : 05:20 PM
प्रसिद्ध मराठी ‘कीर्तनकार’ (प्रवचनकर्ता) निवृत्ति महाराज इंदुरीकर के खिलाफ महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की एक अदालत में एक मुकदमा दर्ज किया गया गया है। इंदुरीकर ने सहवास और बच्चे के लिंग संबंधी विवादास्पद बयान दिया था। अहमदनगर में संगमनेर तहसील के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि इंदुरीकर के खिलाफ संगमनेर की प्रथम श्रेणी (न्यायिक मजिस्ट्रेट) अदालत में गर्भाधान पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। साल की शुरुआत में अहमदनगर जिले में कीर्तन (प्रवचन) के दौरान इंदुरीकर ने कथित तौर पर कहा था कि सम संख्या वाली तारीख पर सहवास करने से बेटा पैदा होता है और विषम संख्या वाली तारीख पर सहवास करने से बेटी पैदा होती है। वायरल हुए एक वीडियो में उन्हें यह कहते सुना गया था। मुकदमा दर्ज कराने वाले संगमनेर के स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ भास्कर भवर ने कहा, “मुंबई स्थित एक पत्रकार और संगमनेर स्थित सामाजिक कार्यकर्ता और वकील रंजना गावंडे ने इंदुरीकर के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है।” उन्होंने कहा कि 19 जून को मुकदमा दर्ज किया गया और अब अदालत सभी पक्षों को समन जारी करना शुरू करेगी।
26 Jun, 20 : 05:17 PM
दक्षिणी पश्चिमी चीन की मेकांग नदी में म्यांमार की एक नौका डूब गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। युन्नान प्रांत की सरकार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि नौका में सवार सत्रह अन्य लोगों को बचा लिया गया है। नौका में 24 लोग सवार थे और यह बृहस्पतिवार सुबह चार बजे डूबी। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि नाव पर 27 लोग सवार थे। युन्नान सरकार ने कहा कि सीमा पर म्यांमार की ओर एक व्यक्ति का शव पानी में उतराता हुआ पाया गया।
26 Jun, 20 : 04:58 PM
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि शुक्रवार से राज्यभर में शाम सात बजे से 12 घंटे का रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए 28 जून आधी रात से कामरूप (महानगर) जिले में 14 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गुवाहाटी में 15 जून से अब तक कोरोना वायरस के 762 मामले सामने आ चुके हैं और उनमें से 677 ने हाल ही में कोई यात्रा नहीं की थी। उन्होंने कहा कि कई लोग राज्य में बाहर से लौटे संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमण के शिकार हुए होंगे। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को सामने आए संक्रमण के 276 मामलों में से 133 गुवाहाटी से थे। उन्होंने कहा, “हमारे पास अब 28 जून की आधी रात से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। इस बार हम और कड़ाई करेंगे क्योंकि पहले सात दिन तक सब्जी और किराना की दुकानें नहीं खोली जाएंगी।’’ कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकार अन्य शहरों और निकाय क्षेत्रों में 27 जून से हर सप्ताहांत पर संपूर्ण लॉकडाउन लागू करेगी।
26 Jun, 20 : 04:57 PM
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 19 लोगों की मौत हो गयी और इस अवधि में संक्रमण के 762 नये मामले सामने आये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड—19 संक्रमित 19 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 630 तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमण के 762 नये मामले सामने आये हैं। अब तक कुल 13,583 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में 6730 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस जांच की प्रक्रिया में एक नया प्रतिमान स्थापित किया। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 19,387 टेस्ट हुए। हम बहुत जल्द ही 20 हजार जांच प्रतिदिन का लक्ष्य हासिल करेंगे। प्रदेश में अब तक कुल छह लाख 42 हजार 833 टेस्ट हो चुके हैं।
26 Jun, 20 : 04:45 PM
भूटान ने मीडिया में आई उन खबरों को शुक्रवार को सिरे से खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि उसने असम में किसानों को सिंचाई के लिए जल की आपूर्ति रोक दी है। भूटान ने इन खबरों को पूरी तरह ‘‘बेबुनियाद’’ बताया और कहा कि यह भारत के साथ गलतफहमी पैदा करने का निहित स्वार्थों द्वारा किया गया ‘‘सोचा समझा प्रयास’’ है। भूटान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 24 जून 2020 से भारत में प्रकाशित कई समाचार लेखों में आरोप लगाया गया है कि भूटान ने उन जल आपूर्ति माध्यमों को अवरुद्ध कर दिया है जो असम में बक्सा तथा उदलगुरी जिलों में भारतीय किसानों तक सिंचाई का जल पहुंचाते हैं। बयान में कहा गया, ‘‘यह आरोप तकलीफदेह है और विदेश मंत्रालय स्पष्ट करना चाहता है कि समाचार आलेख पूरी तरह से निराधार हैं क्योंकि इस समय जल प्रवाह को रोकने का कोई कारण है ही नहीं।’’ इसमें आगे कहा गया, ‘‘भ्रामक जानकारी फैलाने और भूटान तथा असम के मित्रवत लोगों के बीच गलतफहमी पैदा करने के लिए यह निहित स्वार्थों द्वारा किया गया सोचा-समझा प्रयास है।’’
26 Jun, 20 : 04:33 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह कोरोना वायरस के चलते पेशेवर पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द करने को लेकर संबंधित शीर्ष निकायों को निर्देश दें। मोदी को लिखे 25 जून के इस पत्र में ठाकरे ने कहा कि राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 18 जून को हुई बैठक में, कोविड-19 के मौजूदा हालात पर विचार करते हुए गैर-पेशेवर पाठ्यक्रमों के साथ-साथ पेशेवर पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं नहीं कराने और विश्वविद्यालयों के मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को डिग्री प्रदान करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा छात्रों को यह विकल्प भी दिया गया है कि जब भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी तो वे उनमें बैठ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में यह भी तय किया गया है कि पेशेवर पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को लेकर संबंधित शीर्ष निकाय ही फैसला लेंगे क्योंकि वे ही इन्हें विनियमित करते हैं। इन शीर्ष निकायों में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईटीसीई), वास्तुकला परिषद (सीओए), भारतीय औषधि परिषद (पीसीआई), भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई), राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई), राष्ट्रीय होटल प्रबंधन एवं खानपान प्रौद्योगिकी परिषद (एनसीएचएमसीटी) शामिल हैं।
26 Jun, 20 : 04:33 PM
भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर अपने साथ रहने वाली एस्कॉर्ट सुविधा को एक जुलाई से वापस लिये जाने की मांग की है। शांता कुमार ने अपने पत्र में लिखा कि उन्हें हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में अनेक सुविधाएं मिली हैं और इसके लिए उन्होंने ठाकुर को धन्यवाद प्रेषित किया। हालांकि उन्होंने कहा कि अब वह सांसद नहीं हैं और सक्रिय राजनीति में भी नहीं हैं, इसलिए उनके आवागमन में साथ रहने वाले सुरक्षा दस्ते की अब और जरूरत नहीं है। 85 वर्षीय भाजपा नेता ने कहा, ‘‘अब मैं सांसद नहीं हूं और सक्रिय राजनीति से भी मुक्त हो गया हूं। मेरी उम्र के कारण मैं अब यात्राएं नहीं करुंगा। ऐसी स्थिति में मुझे एस्कॉर्ट सुविधा अब और नहीं चाहिए।’’ कुमार ने कहा कि उनके साथ एक सरकारी वाहन और चार कर्मियों के रहने का कोई उद्देश्य नहीं है।
26 Jun, 20 : 04:33 PM
उत्तर प्रदेश के गौतमबुध नगर जिले के थाना दादरी पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार ई-रिक्शा बरामद किया है । ये चारों वाहन चोरी के हैं । पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि चारों वाहन हरियाणा के फरीदाबाद तथा नोएडा के थाना फेस- 3 क्षेत्र से चोरी की गयी है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने एक सूचना के आधार पर शुक्रवार को मनोज, अशफाक तथा गुलामे मुस्तफा को गिरफ्तार किया है।
26 Jun, 20 : 04:32 PM
पुडुचेरी में शुक्रवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए जिसके बाद संघ शासित क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 534 हो गए। स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटों में 590 नमूनों की जांच करने के बाद 30 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। कुल 30 में से 27 मरीजों को कादीरकमम के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन मरीजों को कराईकल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुल मामलों में तमिलनाडु के कुड्डलोर और चिदंबरम के अस्पतालों में इलाज करा रहे पुडुचेरी के दो नागरिक भी शामिल हैं। पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 के 203 मरीज ठीक हो चुके हैं और 322 मरीजों का इलाज चल रहा है। संघ शासित प्रदेश में अब तक इस महामारी से नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
26 Jun, 20 : 04:32 PM
दुबई स्थित एक गुरुद्वारे ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फंसे 209 भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए पहला चार्टर्ड विमान पंजाब भेजा है। गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा ने इस विमान की व्यवस्था की जो 209 यात्रियों को दुबई से लेकर अमृतसर के लिए बृहस्पतिवार को रवाना हुआ। गुरुद्वारा के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि वे कोविड-19 के कारण लगे यात्रा प्रतिबंधों के चलते देश (यूएई) में फंसे भारतीयों की वापसी को सुगम बनाने के लिए आने वाले दिनों में ऐसे और विमान अमृतसर भेजने की व्यवस्था करने की प्रक्रिया में हैं। बयान में कहा गया, “दूसरा विमान 27 जून के लिए निर्धारित है, दो अन्य की तैयारी है और हम आने वाले हफ्तों में छह और विमानों को भेजने पर काम कर रहे हैं ताकि फंसे हुए देशवासी सुरक्षित एवं जल्द से जल्द घर पहुंच सकें।”
26 Jun, 20 : 02:42 PM
उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो नकाबपोश लुटेरों ने वृन्दावन में रह रहीं एक विधवा तथा उसके साथ रह रही एक अन्य महिला को बंधक बनाकर उनसे 1.28 लाख रुपये और चांदी के बर्तन लूट लिए। बुधवार की रात को हुई इस घटना के समय उनकी नौकरानी भी घर में मौजूद थी। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया, ‘‘असम के गुवाहाटी की रहने वाली प्रेमलता सिंघानिया (75) एक अन्य महिला मुन्नी देवी (74) और अपनी नौकरानी अनु के साथ छत्ता गली के एक मकान में रहती हैं। बुधवार रात जब वे तीनों सो रही थीं तब रात करीब एक बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया। अनु ने दरवाजा खोला तो दो नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए और प्रेमलता तथा मुन्नी देवी के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बदमाश अलमारी में रखे 1.28 लाख रुपये और करीब सवा दो लाख रुपए मूल्य के चांदी के बर्तन लूट कर ले गए।’’ उन्होंने बताया कि विधवा बुजुर्ग के दामाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
26 Jun, 20 : 02:01 PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना एक ‘टेलीग्राम’ चैनल शुरू किया है, जिसके माध्यम से वह जल्द ही लोगों से सीधे जुड़ना शुरू कर देंगे। ‘टेलीग्राम’ चैनल संदेश भेजने वाला एक एप्पलिकेशन (ऐप) है, जहां सिर्फ एडमिन ही संदेश भेज और देख सकता है। यह चैनल सार्वजनिक संदेश को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाने का एक माध्यम है। सूत्रों ने बताया कि श्री राहुल गांधी, संसद सदस्य का आधिकारिक (टेलीग्राम) चैनल जल्द ही सत्यापित हो जाएगा। उनके टेलीग्राम चैनल से अभी तक करीब 3,500 सदस्य जुड़े हुए हैं। राहुल गांधी जनता तक पहुंचने के लिए प्रत्यक्ष रूप से संदेश पहुंचाने का तरीका अपना रहे हैं, जबकि वह सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक का उपयोग सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना करने के लिए करते रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है।
26 Jun, 20 : 01:48 PM
अरुणाचल प्रदेश में कोविड- 19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 172 हो गए। राज्य सतर्कता अधिकारी एल. जाम्पा ने बताया कि नए मामलों में से छह नामसे , चार ईटानगर कैपिटल कॉम्पलेक्स और चांगलांग तथा ईस्ट सिंग में एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘‘ ये सभी हाल ही में राज्य लौटे थे और पृथक-केन्द्रों में ठहरे थे। इनमें से किसी में भी कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है और उन्हें कोविड स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।’’ इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में अब 129 संक्रमित लोगों का इलाज जारी है और 42 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं। पश्चिमी कामेंग की एक महिला की संक्रमण से मौत हो चुकी है। ली गई थी। राज्य में चांगलांग में सबसे अधिक 59 लोगों का इलाज जारी है। इसके बाद ईटागनर कैपिटल कॉम्पलेक्स में 34 और पश्चिमी कामेंग में 12 लोग उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को कुल 336 लोगों की जांच भी की गई थी।
26 Jun, 20 : 01:47 PM
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि शुक्रवार को सामने आई जब संक्रमण के दैनिक मामले बढ़कर 17,000 के पार पहुंच गए। इस दौरान महामारी से 407 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15,301 हो गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,90,401 हो गई है। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,296 मामले सामने आए। भारत में लगातार सातवें दिन 14,000 से अधिक मामले सामने आए और एक जून से 26 जून तक के बीच संक्रमण के 2,99,866 मामले बढ़े हैं। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार अभी देश में 1,89,463 मरीजों का इलाज चल रहा है और 2,85,636 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया, “अभी तक लगभग 58.24 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।” संक्रमण के कुल मामलों की संख्या में विदेशी भी शामिल हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 25 जून तक कुल 77,76,228 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,15,446 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। शुक्रवार की सुबह तक सामने आए संक्रमण से 407 मौतों में से 192 महाराष्ट्र के हैं।
26 Jun, 20 : 01:45 PM
उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां अब्दुल कय्यूम की उस याचिका पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन को शुक्रवार को नोटिस जारी किया जिसमें उन्होंने पिछले साल सात अगस्त से जन सुरक्षा कानून के तहत खुद को हिरासत में रखे जाने को चुनौती दी है। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने केंद्र शासित प्रदेश को नोटिस जारी कर शीर्ष अदालत के फिर से खुलने के पहले हफ्ते तक जवाब मांगा है। कय्यूम की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे और अधिवक्ता व़ृंदा ग्रोवर ने कहा कि उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है जिसमें जम्मू-कश्मीर जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत उनकी हिरासत को बरकरार रखा गया। पीठ ने तिहाड़ जेल में कय्यूम को हिरासत में रखे जाने के दौरान रोजाना के कुछ जरूरी सामान उपलब्ध कराने के अंतरिम निर्देश भी दिए।
26 Jun, 20 : 01:45 PM
सीबीआई ने 787 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में रतुल पुरी और अन्य लोगों के कार्यालय और आवासीय परिसरों समेत सात स्थानों पर शुक्रवार को तलाशी ली। यह मामला उनकी कंपनी मोजर बेयर सोलर लिमिटेड से जुड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी सुबह शुरू की गई और अब भी चल रही है। उन्होंने बताया कि रतुल पुरी के पिता दीपक पुरी के कार्यालय और आवासीय परिसर पर भी तलाशी ली गई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस कंपनी को दिए कर्ज में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को हुए कथित 787 करोड़ रुपये के नुकसान के संबंध में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया था। एजेंसी की तलाशी लेने वाली टीम ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदम के तौर पर निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का इस्तेमाल किया है।
26 Jun, 20 : 01:43 PM
कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि और कुछ व्यापारियों में संक्रमण की पुष्टि होने के चलते यहां स्थित बेगम बाजार का थोक बाजार रविवार से आठ दिन के लिए बंद रहेगा। शहर के किराना व्यापारी संघ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शहरी निकाय क्षेत्र के गोशामहल डिवीजन में स्थित बाजार में कोरोना वायरस संक्रमण के 400 से अधिक मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को व्यापारी संघ की कार्यकारी समिति की आपातकालीन बैठक में यह निर्णय लिया गया। व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण राठी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दुकानों को 28 जून से पांच जुलाई तक के लिए बंद करने का निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है। राठी ने कहा, “हमारे कुछ व्यापारियों की जांच में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। व्यापारियों, उनके परिजन और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए हमने यह फैसला किया है।” बेगम बाजार और कुछ थोक बाजार में दुकानें पहले से कम समय के लिए खोली जा रही हैं।
26 Jun, 20 : 12:22 PM
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 380 हो गई है। वहीं, राज्य में संक्रमण के 91 नये मामले सामने आने के बाद इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 16387 पर पहुंच गई । राज्य में 3702 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
26 Jun, 20 : 11:29 AM
'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' लॉन्च
पीएम नरेंद्र मोदी ने 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च कर दिया है। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वीडियो के जरिए जुड़े।
Prime Minister Narendra Modi launches ‘Atma Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan' through video-conference in the presence of Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/21x7BrAeia
— ANI UP (@ANINewsUP) June 26, 2020
26 Jun, 20 : 11:26 AM
CBSE 10वीं और 12 वीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर देगा करेगा। आईसीएसई के भी रिजल्ट इस समयसीमा तक आ जाएंगे।
SC says, after perusing the draft notification we permit the CBSE to issue the notification, class 10 & 12 exams of CBSE scheduled for July 1-15 will be governed by this order. CBSE & ICSE also assured the Court that results of the exams will be declared by July 15,the Court says
— ANI (@ANI) June 26, 2020
26 Jun, 20 : 11:24 AM
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा अपडेट
उच्चतम न्यायालय ने सीबीएसई को जुलाई में निर्धारित 10वीं और 12वीं कक्षाओं की शेष बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के संबंध में अधिसूचना जारी करने की अनुमति दी।
26 Jun, 20 : 10:21 AM
भारत में कोरोना के 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए मामले
भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 से 407 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इसी अवधि में संक्रमण के 17296 नए केस भी सामने आए हैं। एक दिन में संक्रमण के ये सबसे ज्यादा मामले हैं। ये आंकड़ा गुरुवार सुबह से आज सुबह के बीच का है। पूरी खबर पढ़ें
26 Jun, 20 : 10:20 AM
भूटान ने नहीं रोका पानी
भूटान की ओर से असम के लिए पानी की सप्लाइ रोकने की रिपोर्ट सही नहीं है। भूटानी पक्ष की ओर से इसका खंडन किया गया है। भूटान की ओर से कहा गया है कि वे चैनल्स पर कुछ सुधार का काम कर रहे हैं ताकि असम की ओर पानी के बहाव को अच्छी तरह जारी रखा जा सके: सूत्र
The report of Bhutan stopping supply of channel water to Assam is not true. In fact, the Bhutanese side has categorically denied, saying that they have been doing repairs in channels to ensure smooth flow of water to Assam: Sources
— ANI (@ANI) June 26, 2020
26 Jun, 20 : 08:51 AM
चीन पर पाबंदी लगाने की तैयारी
अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से चीन पर प्रतिबंध लगाने के एक बिल को पास कर दिया है। ये बिल चीन की ओर से हॉन्ग कॉन्ग पर विवादित राष्ट्रीय सुरक्षा विधेयक लागू करने के खिलाफ लाया गया था। हॉन्ग कॉन्ग पर नए कानून लागू करने को लेकर कई जानकार कहते हैं कि इससे शहर की लोकतांत्रिक आजादी खतरे में है। इस लेकर हॉन्ग कॉन्ग में पिछले कई महीनों से विरोध प्रदर्शन भी चल रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें
26 Jun, 20 : 08:50 AM
पुलवामा में एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस बीच सुरक्षाबलों के बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया है। दोनों ओर से फायरिंग लगातार जारी है। सुरक्षाबल छुपे हुए आतंकियों को खोज निकालने के लिए लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें
26 Jun, 20 : 07:50 AM
यूपी के कुछ शहरों में बढ़ा नाइट कर्फ्यू का समय
नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और मुजफ्फरनगर में अब रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। ऐसे लोग बिना मास्क के या थूकते हुए पाए जाएंगे उन पर जुर्माना लगेगा। कंटेनमेंट जोन में जरूरी सेवाओं के अलावा मूवमेंट पर पाबंदी रहेगी: मेरठ डिविजनल कमिश्नर
Night curfew hrs in Noida,Meerut,Ghaziabad,Bulandshahr, Hapur&Muzaffarnagar revised;to be imposed from 8 pm-6 am. Those found without mask/spitting in public places to be penalised.Movement,except essential services, prohibited in containment zones: Meerut Divisional Commissioner
— ANI UP (@ANINewsUP) June 26, 2020