जम्मू-कश्मीरः पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर 

By रामदीप मिश्रा | Published: June 26, 2020 08:06 AM2020-06-26T08:06:45+5:302020-06-26T10:20:33+5:30

Jammu-kashmir: बीते दिन शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के तीन सक्रिय ठिकानों का भंडाफोड़ किया। इस दौरान कि एक निजी डायरी सहित आतंकियों से संबंधित बड़ी मात्रा में 'प्रशासनिक सामग्री' बरामद हुई। 

Jammu kashmir: One terrorist neutralised in encounter at Chewa Ular in Tral area of Awantipora, Pulwama district | जम्मू-कश्मीरः पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर 

पुलवामा जिले में एक आतंकी मारा गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है, अभी इनकी पहचान नहीं हो सकी है।

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस बीच सुरक्षाबलों के बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं, दो सुरक्षाबल जख्मी हुए हैं। दोनों ओर से फायरिंग लगातार जारी है। यह मुठभेड़ कल शाम से जारी है। सुरक्षाबल छुपे हुए आतंकियों को खोज निकालने के लिए लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

लोकमत संवाददाता सुरेश डुग्गर के अनुसार मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। इस बीच ये भी खबर है कि सेना के एक जवान और एक पुलिसकर्मी भी इस मुठभेड़ के दौरान घायल हुए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र में चेवा उलार में आतंकवादी और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो रही है। ऑपरेशन अभी जारी है। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।

बीते दिन शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के तीन सक्रिय ठिकानों का भंडाफोड़ किया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सुबह के समय शोपियां के यरवान इलाके में तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान तीन सक्रिय ठिकानों-दो बड़े और एक छोटे ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ। इस दौरान कि एक निजी डायरी सहित आतंकियों से संबंधित बड़ी मात्रा में 'प्रशासनिक सामग्री' बरामद हुई। 

23 जून को मुठभेड़ में एक जवान हुआ था शहीद

23 जून को पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बुंडजू में मंगलवार सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया था। मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए थे। वहीं, सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था।

आतंकियों ने सीआरपीएफ शिविर पर किया था ग्रेनेड से हमला

22 जून को पुलवामा जिले में सोमवार रात को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर ग्रेनेड हमला किया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था। गोला शिविर के पास फटा। सीआरपीएफ कर्मियों ने इस विस्फोट के बाद हवा में गोलियां चलाईं। 

Web Title: Jammu kashmir: One terrorist neutralised in encounter at Chewa Ular in Tral area of Awantipora, Pulwama district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे