नई दिल्लीः कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया के पांच देशों में दक्षिण अफ्रीका ने भी जगह बना ली है।वहीं दुनिया भर में संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों से साफ है कि सामान्य जनजीवन के फिर से पटरी पर लौटने में अभी काफी वक्त है। अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक करोड़ 40 लाख के पार पहुंच गए हैं जबकि अब तक छह लाख से ज्यादा लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 38,902 मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,77,618 हो गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 6,77,422 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में इस बीमारी से 543 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 26,816 हो गई। पिछले 24 घंटों में 23,672 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। देश में अब भी 3,73,379 लोग संक्रमित हैं। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना वायरस के एक दिन में 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में जिन 543 लोगों की मौत हुई है उनमें से 144 की महाराष्ट्र, 93 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 52 की आंध्र प्रदेश, 27 की पश्चिम बंगाल, 26 की दिल्ली, 24 की उत्तर प्रदेश, 17 की हरियाणा, 16 की गुजरात और नौ लोगों की मध्य प्रदेश में मौत हुई।
बिहार, पंजाब और राजस्थान में सात-सात लोगों ने जान गंवाई। इसके बाद तेलंगाना में छह, जम्मू कश्मीर में पांच, ओडिशा और पुडुचेरी में तीन-तीन, असम, त्रिपुरा और केरल में दो-दो जबकि चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई है।
पश्चिम एशिया में इस महामारी से ईरान सबसे बुरी तरह प्रभावित है जहां अब तक संक्रमण के 2,70,000 मामले सामने आ चुके हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि दुनिया भर में जांच में कमी के कारण संक्रमण के मामले कहीं ज्यादा हैं। अब जब देश लॉकडाउन की पाबंदियों में रियायत दे रहे हैं ऐसे में मामलों की एक नयी लहर आ सकती है। अमेरिका, ब्राजील, भारत और रूस के बाद दक्षिण अफ्रीका कोरोना वायरस से दुनिया के सबसे बुरी तरह प्रभावित पांच देशों में शामिल है।
19 Jul, 20 08:40 PM
शरद पवार ने कहा कुछ लोगों को लगता है मंदिर बनाकर वायरस जाएगा
5 अगस्त को राम मंदिर के लिए आयोजित होने वाले भूमि पूजन में पीएम मोदी के शामिल होने को लेकर शरद पवार ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "हम सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जाए, जबकि कुछ लोगों को लगता है कि कोरोना मंदिर बनाकर जाएगा, इसके पीछे कोई कारण हो सकता है। लेकिन हमारी प्राथमिकता यह है कि लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को कैसे सुधारा जाए।"
19 Jul, 20 06:09 PM
सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर ने माना भारत में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा, "पिछले काफी समय से भारत में कोरोना कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। दिल्ली और मुंबई के धारावी इलाके में जिस तरह से कोरोना फैला उसको देखकर लगता है कि भारत में इसका कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। मैं आईएमए के बयान से 100 प्रतिशत सहमत हूं कि भारत में कोरोना का सामुदायिक प्रसार हो रहा है।"
19 Jul, 20 03:04 PM
बीजेपी ने ओपी धनखड़ को बनाया प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओपी धनखड़ को पार्टी की हरियाणा ईकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। धनखड़ नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सुभाषा बराला की जगह लेंगे।
19 Jul, 20 01:32 PM
राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस के 193 नए मामले सामने आए और 3 मौतें हुईं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 28,693 है जिसमें 21,266 ठीक हो चुके मामले और 556 मौतें शामिल हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है।
19 Jul, 20 11:03 AM
मिजोरम में कोविड-19 के दो नए मामले, कुल मामले 284 हुए
मिजोरम में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर रविवार को 284 हो गए। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ये दोनों लोग आइजोल के रहने वाले हैं और हाल ही में अन्य राज्यों से लौटे थे। अधिकारी ने बताया कि सियाहा और कोलासिब जिलों में सात संक्रमितों को ठीक होने के बाद शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर 58.8 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि राज्य में 284 में से 117 लोगों को इलाज जारी है और 167 ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि कोलासिब, खावजाल, ह्नाहथियल और सैतुल इस समय संक्रमण मुक्त जिले हैं।
19 Jul, 20 10:51 AM
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 129 नये मामले मिलने के बाद इस महामारी के मरीजों की तादाद बढ़कर 6,035 पर पहुंच गयी है। पिछले 10 दिन से जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार फिर तेजी से बढ़ रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने रविवार को बताया, "हमें पिछले 24 घंटे के दौरान 1,957 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 129 नये मरीज मिले हैं।" जड़िया ने बताया कि गुजरे चार महीने के दौरान जिले में कुल 292 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं, जबकि 4,238 लोग इलाज के बाद इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
19 Jul, 20 09:45 AM
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 38,902 मामले सामने आए और 543 मौतें हुईं हैं। देश में अब COVID-19 के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,77,618 है। इनमें से 3,73,379 मामले सक्रिय हैं और 6,77,423 ठीक हो चुके हैं। साथ ही साथ अबतक 26,816 मौतें हो चुकी हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी की गई है।
19 Jul, 20 09:41 AM
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि शनिवार (18 जुलाई) तक कोरोना वायरस के लिए एक करोड, 37 लाख, 91 हजार, 869 सैंपल का टेस्ट किया गए, जिनमें से 3 लाख, 58 हजार, 127 सैंपल का टेस्ट केवल शनिवार को हुआ है।
19 Jul, 20 07:22 AM
हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 से 17 और लोगों की मौत हो गयी जबकि 750 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 25,547 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के अनुसार, इस जानलेवा वायरस से राज्य के फरीदाबाद और गुड़गांव जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। दोनों जिले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आते हें। गुड़गांव और फरीदाबाद में अभी तक करीब 14 हजार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि दोनों जिलों में 223 मरीजों की संक्रमण से मौत हुयी है। राज्य में फिलहाल 5,885 लोगों का उपचार चल रहा है।
19 Jul, 20 07:22 AM
एम्स की आचार समिति ने कोविड-19 के स्वदेश विकसित टीके ‘कोवाक्सिन’ के मानव पर परीक्षण की शनिवार को अनुमति दे दी। अब इसके लिए एम्स परीक्षण में स्वेच्छा से शामिल होने के इच्छुक स्वस्थ लोगों का सोमवार से पंजीयन शुरू करेगा। कोवाक्सिन के मानव पर पहले और दूसरे चरण के परीक्षण के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दिल्ली स्थित एम्स समेत 12 संस्थानों का चयन किया है। पहले चरण में टीके का 375 लोगों पर परीक्षण किया जाएगा जिनमें से अधिकतम 100 लोग एम्स से हो सकते हैं।
19 Jul, 20 07:22 AM
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोविड-19 के 18 नये मरीज सामने से इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या 1486 हो गयी। आगरा जिला प्रशासन के अनुसार जिले में कोविड-19 के 18 नये मरीज सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमित 1486 हो गये । वैसे अबतक 1229 मरीज स्वस्थ हो चुके है। प्रशासन के मुताबिक अबतक इस बीमारी से 94 मरीजों की जान चली गयी जबकि 163 मरीजों का उपचार चल रहा है।