शरद पवार का पीएम मोदी पर हमला, कहा- हम सोच रहे कोरोना से कैसे लड़ा जाए, कुछ लोगों को लगता है मंदिर बनाकर वायरस जाएगा

By सुमित राय | Published: July 19, 2020 08:09 PM2020-07-19T20:09:34+5:302020-07-19T20:09:34+5:30

शरद पवार ने कहा कि हम सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जाए, जबकि कुछ लोगों को लगता है कि कोरोना मंदिर बनाकर जाएगा।

Some people think building Ram Mandir will eradicate coronavirus, says Sharad Pawar | शरद पवार का पीएम मोदी पर हमला, कहा- हम सोच रहे कोरोना से कैसे लड़ा जाए, कुछ लोगों को लगता है मंदिर बनाकर वायरस जाएगा

शरद पवार ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है मंदिर बनाकर वायरस जाएगा। (फाइल फोटो)

Highlightsराकपा अध्यक्ष शरद पवार ने बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर निशाना साधा है।पवार ने कहा हमारी प्राथमिकता यह है कि लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को कैसे सुधारा जाए।उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि कोरोना मंदिर बनाकर जाएगा।

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर निशाना साधा है और कहा है कि कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनाकर कोरोना चला जाएगा। बताया जा रहा है कि 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए होने वाली भूमि पूजन में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

शरद पवार ने कहा, "हम सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जाए, जबकि कुछ लोगों को लगता है कि कोरोना मंदिर बनाकर जाएगा, इसके पीछे कोई कारण हो सकता है। लेकिन हमारी प्राथमिकता यह है कि लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को कैसे सुधारा जाए।"

आईएमए ने कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को लेकर चेताया

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सुबह बयान दिया था कि भारत में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। यानी की अब हालात और बिगड़ सकती है। एएनआई से बात करते हुए आईएमए (हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष डॉ वीके मोंगा ने कहा, 'यह अब घातक रफ्तार से बढ़ रहा है। हर दिन मामलों की संख्या लगभग 30,000 से अधिक आ रही है। यह देश के लिए वास्तव में एक खराब स्थिति है। कोरोना वायरस अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है, जो की एक बुरा संकेत है। इससे पता चलता है कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है।

रविवार को 24 घंटे में सामने आए 38902 नए केस

रविवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38902 नए केस सामने आए, जिसके बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 10.77 लाख से ज्यादा हो गई। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में 24 घंटें में 14 हजार 687 सक्रिय मरीजों का इजाफा हुआ है।

भारत में अब तक 10 लाख 77 हजार 618 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारत में अब तक 10 लाख 77 हजार 618 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में 6.53 लाख लोग हो चुके हैं कोरोना से ठीक

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 10 लाख 77 हजार 618 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 26 हजार 816 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में अब तक 6 लाख 77 हजार 423 लोग अब तक कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और भारत में कोरोना वायरस के 3 लाख 73 हजार 379 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Some people think building Ram Mandir will eradicate coronavirus, says Sharad Pawar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे