देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 17 अगस्त के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 26 लाख के पार गए हैं। भारत में अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। साथ ही 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 26,47,664 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 6,76,900 है। दूसरी ओर 19,19,843 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 50,921 हो गई है। ये आंकड़े सोमवार (17 अगस्त) सुबह तक के हैं।
अन्य खबरों की बात करें तो आज एक बार फिर राजस्थान की ओर नजर होगी। बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ दायर याचिकाओं पर राजस्थान हाई कोर्ट का फैसला आएगा। इस बीच सचिन पायलट की मांगों पर राजस्थान कांग्रेस में कई अहम बदलाव शुरू हो गए हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में पार्टी के बागियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए तीन सदस्यीय समिति का भी गठन किया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, अजय माकन और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समिति के सदस्य होंगे। इसके साथ ही अजय माकन को राजस्थान मामलों का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया, जो अविनाश पाण्डेय की जगह लेंगे।
पार्टी ने मतभेद सुलझाने और राज्य की विधानसभा में बहुमत खोने की संभावना से सरकार को बचाने के लिये हाल ही में माकन को पर्यवेक्षक के तौर पर राजस्थान भेजा था। माकन इससे पहले दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
वहीं, खेल की दुनिया की बात करें तो पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज आखिरी दिन है। इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा टेस्ट गुरुवार से शुरू हुआ था और इस का आखिरी दिन है। ये मैच हालांकि बारिश के कारण प्रभावित रहा है और अब ड्रॉ होने की संभावना ज्यादा है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 236 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम एक विकेट खोकर 7 रन बना सकी है।
17 Aug, 20 09:25 PM
प्रमुख ऊर्जा संयंत्र में तकनीकी खामी के कारण समूचे श्रीलंका में सोमवार को बिजली गुल हो गयी। दोपहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। छह घंटे के बाद देश के कई हिस्से में बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी लेकिन कोलंबो अब भी अंधेरे में है । सीलोन बिजली बोर्ड (सीईबी) ने कहा है कि केरावलापिटिया ग्रिड सब स्टेशन में संचरण संबंधी दिक्कतें आने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। बिजली गुल होने के बाद स्ट्रीट लाइटें बंद होने से कोलंबो में सड़कों पर अंधेरा छा गया । यातायात सिग्नल बंद होने के बाद कई सड़कों पर भारी जाम लग गया ।
17 Aug, 20 08:42 PM
पाकिस्तान तालिबान से अलग हुआ एक आतंकवादी गुट फिर से इस आतंकी संगठन से जुड़ गया है। तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने एक बयान में कहा कि अलग हुए गुट के शीर्ष नेताओं और लड़ाकों का हाल में एक कार्यक्रम में स्वागत किया गया। पाकिस्तान तालिबान को तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी भी कहा जाता है। यह आतंकी संगठन अफगान तालिबान से अलग है। इससे अलग हुआ गुट बाद में खुद दो गुटों में बॅंट गया था।
17 Aug, 20 07:57 PM
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड—19 के 4,186 नये मामले सामने आये जबकि 69 और लोगों की मौत के साथ सोमवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,515 हो गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,186 नये मामले सामने आये। राज्य में अभी 50,893 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन में कहा गया कि पिदले 24 घंटे में 69 और लोगों की मौत के साथ इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,515 हो गयी है। अब तक कुल 1,04,808 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के 1,58,216 मामले हैं। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 10 लोगों की मौत कानपुर नगर में हुई। राजधानी लखनऊ में आठ, मुरादाबाद में छह तथा प्रयागराज और उन्नाव में चार-चार मौतें कोरोना संक्रमण के चलते हुई। अब तक इस संक्रमण से सबसे अधिक 309 लोगों की मौत कानपुर नगर में हुई हैं। इस संक्रमण के कारण अब तक लखनऊ में 217, वाराणसी में 125 और मेरठ में 123 लोगों की मौत हो चुकी है।
17 Aug, 20 07:46 PM
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे सोमवार को नियमित जांच के लिये अस्पताल पहुंचे। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है। आबे के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें भी लगाई जा रही हैं। जापान के समाचार चैनलों पर कार में सवार होकर तोक्यो के कियो यूनिवर्सिटी अस्पताल जा रहे आबे के वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आबे के अस्पताल जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। आबे (65) पहले भी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर चुके हैं। 2007 में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
17 Aug, 20 07:38 PM
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र में कैरा गाँव के निकट सई नदी में अपनी बेटी के साथ छलांग लगाकर महिला ने आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) दिनेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि थाना सांगीपुर क्षेत्र के गोडवा पुरे पंडित गांव की रहने वाली वंदना विश्वकर्मा (27) अपनी पुत्री विधि (5) को साथ लेकर कैरा गांव के निकट उधरन पुल से रविवार शाम सई नदी में कूद गई। द्विवेदी ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
17 Aug, 20 06:34 PM
17 Aug, 20 06:20 PM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सोमवार को कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1122 हो गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा विजय यादव ने बताया कि नये मामलों में से चार नूरपुर ब्लॉक से हैं जिनमें दो थाने के पुलिसकर्मी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 875 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो गये हैं जबकि 234 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीमारी से 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
17 Aug, 20 06:05 PM
उत्तर प्रदेश में 15 जिलों के 788 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने सोमवार को यह जानकारी दी। गोयल ने बताया कि आंबेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, गोण्डा, गोरखपुर, खीरी, कुशीनगर, मऊ, संत कबीरनगर और सीतापुर जिले बाढ़ प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि शारदा और सरयू—घाघरा नदियां कई जगहों पर खतरे के निशान को पार कर गयी हैं। पलियां कला (लखीमपुर खीरी) में शारदा तथा एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी), अयोध्या और तुर्तीपार (बलिया) में सरयू—घाघरा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ राहत शिविरों में सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को बुखार, सर्दी—जुकाम और सिर दर्द है और जरूरत है तो उसकी जांच करायी जाए। मुख्यमंत्री ने भूमि क्षरण या किसी तरह की क्षति का पता लगाने के लिए तटबंधों पर नियमित गश्त का निर्देश दिया। बाढ़ प्रभावित जगहों पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें तैनात की गयी हैं। कुल 1046 नौकाओं की तैनाती की गयी है और 741 बाढ चौकियां भी बनायी गयी हैं।
17 Aug, 20 05:37 PM
चोरी के एक मामले में पुलिस ने 37 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था और वह यहां थाने के शौचालय में मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि पुनतुरा के अंसारी को रविवार शाम हिरासत में लिया गया । स्थानीय लोगों ने उसे मोबाइल फोन झपटमारी करते हुए पकड़ा था और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। एक सहायक आयुक्त ने बताया, ‘‘स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उसे थाने में कोविड-19 हिरासत केंद्र में रखा गया था।’’ उन्होंने बताया अन्य मामले में हिरासत में लिए गए दो लोगों को भी वहां पर रखा गया था। अंसारी ने उनमें से एक व्यक्ति से सिगरेट मांगी और थाने के शौचालय में चला गया और उसके बाद बाहर नहीं निकला। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ दिया और पाया कि वह फंदे से लटका हुआ था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला की अपराध शाखा मामले की जांच करेगी । थाने में हिरासत में रखे गए दो अन्य लोगों ने मीडिया को बताया कि अंसारी ने उनसे सिगरेट मांगी थी और शौचालय चला गया। पुलिस ने बताया कि अंसारी के खिलाफ चोरी और अन्य अपराध के पहले से कई मामले दर्ज थे ।
17 Aug, 20 05:27 PM
गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में जामनगर और कच्छ जिलों के हिस्सों में सोमवार को कम और मध्यम तीव्रता के भूकंप के तीन झटके महसूस किये गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने या सम्पत्ति को कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) ने बताया कि दोपहर एक बजकर 38 मिनट पर 3.1 की तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र जामनगर से 28 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में स्थित है। उसने कहा कि भूकंप की गहरायी 3.3 किलोमीटर थी। आईएसआर ने कहा कि कच्छ जिले में सुबह 6.08 बजे और 9.21 बजे क्रमश: 1.8 और 2.1 की तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किये गए। उसने कहा कि 1.8 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र कच्छ में भचाऊ से 14 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में स्थित था जबकि 2.1 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र जिले में खवडा से 35 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था। संस्थान ने कहा कि रविवार को भी रात 10 बजकर नौ मिनट पर 2.4 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका जामनगर जिले में आया था जिसका केंद्र लालपुर नगर से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में स्थित था।
17 Aug, 20 05:27 PM
राजस्थान में पुलिस, जेल और होमगार्ड विभाग के स्थायी कार्मिकों को अब वर्दी व किट भत्ते के रूप में हर साल एकमुश्त सात हजार रूपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकारी बयान के अनुसार इस मंजूरी से पुलिस विभाग के कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक के 86,487 कार्मिक, होमगार्ड विभाग के कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल तक के 422 और जेल विभाग के प्रहरी से लेकर उप कारापाल तक के 3712 सहित कुल 90,621 कार्मिकों को लाभ मिलेगा। इससे राजकोष पर करीब 63.43 करोड़ रूपए का वित्तीय भार आएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में विगत वर्ष पुलिस, जेल एवं होमगार्ड विभाग के स्थायी कार्मिकों को एकमुश्त सात हजार रुपए वर्दी और किट भत्ता देने की घोषणा की थी।
17 Aug, 20 05:24 PM
पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण तेलंगाना के विभिन्न हिस्से में जन जीवन प्रभावित हुआ है और निचले क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार दोपहर एक बजे भद्राचलम में गोदावरी नदी का स्तर 60.7 फुट पर पहुंच गया। इस तरह जलस्तर खतरे के तीसरे निशान को भी पार कर गया है । राज्य में विभिन्न जगहों पर कई छोटी नदियां और जलाशय में जल स्तर बढ़ने से निचले क्षेत्रों में जलजमाव हो गया और परिवहन संपर्क पर भी असर पड़ा है । एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भारी बारिश के कारण पैदा स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं और उन्होंने जिला-वार विवरण भी मांगे हैं । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एतेला राजेंद्र ने जलमग्न इलाकों का दौरा किया । उन्होंने कहा तेलंगाना के उत्तरी क्षेत्र में करीमनगर, वारंगल और खम्मम के कुछ भाग में भारी बारिश के कारण नदियां और जलाशय उफान पर हैं । उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित लोगों को भोजन आदि की तुरंत सहायता पहुंचाएगी और बाढ़ का पानी घटने के बाद अन्य मदद दी जाएगी । राज्य की महिला और बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ ने जिलाधिकारी एस कृष्ण आदित्य के साथ मुलुगु जिले में स्थिति की समीक्षा की और निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्कूल आदि सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया।
17 Aug, 20 05:04 PM
तिब्बत की निर्वासित संसद का 16वां सत्र कोविड-19 महामारी के चलते अगले वर्ष मार्च तक स्थगित किया गया है। यह 16 से 24 सितम्बर 2020 तक प्रस्तावित था। संसद के अध्यक्ष पेमा जुंगनी और उपाध्यक्ष आचार्य येशी फुंसोक ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। जुंगनी ने कहा, ‘‘वुहान में उत्पन्न कोविड-19 के कारण दुनिया भर में उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया है।’’ संसद के कुछ अधिकारियों ने कहा कि भले ही सितम्बर में सत्र का आयोजन नहीं होगा लेकिन तिब्बत की निर्वासित संसद महत्वपूर्ण मुद्दों पर बिना किसी लापरवाही के विचार करेगी।
17 Aug, 20 05:04 PM
महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को आईएएस अधिकारी डॉ. राजेश देशमुख को पुणे का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। देशमुख मुंबई में हाफकिन इंस्टीट्यूट में प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत थे। इस महीने के शुरू में पुणे के तत्कालीन जिलाधिकारी नवल किशोर राम को उप सचिव के पद पर प्रधानमंत्री कार्यालय स्थानांतरित किया गया था।
17 Aug, 20 04:19 PM
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज बारिश तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। विभाग ने मंगलवार को राज्य में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश होने जबकि अधिकांश जगहों पर चमक—गरज के साथ पानी बरसने का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार बुधवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
17 Aug, 20 04:01 PM
मध्य दिल्ली में संसद के एनेक्सी भवन में सोमवार सुबह आग लग गई, जिसके बाद सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । दिल्ली की दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि इमारत की छठी मंजिल पर कमरा संख्या 633 में आग लगी थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और आग से क्षति भी कमरे तक ही सीमित रही। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे आग लगने की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण यह घटना हुयी है । दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
17 Aug, 20 04:01 PM
दक्षिणी यूनान के तट पर सोमवार सुबह 5.1 तीव्रता का भूंकप आया। यूनान के संस्थान जियोडानेमिक्स ने यह जानकारी दी। भूकंप की वजह से संपत्ति के नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल खबर नहीं है। स्थानीय समय के अनुसार भूकंप 10 बजकर 30 मिनट पर आया और इसका केंद्र दक्षिणी एथेंस में 119 किलोमीटर की गहराई में था। यूनान भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है, हालांकि ज्यादातर भूकंपों में जान-माल की हानि नहीं होती है।
17 Aug, 20 03:29 PM
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के 93 नये मामले सामने आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,399 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सभी नये मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की पहचान करने के दौरान सामने आये। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कुल 2,399 मामलों में से 1,145 उपचाराधीन हैं जबकि 1,226 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि 28 मरीजों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 98 और मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं जिससे अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,226 हो चुकी है ।
17 Aug, 20 03:28 PM
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 74.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह के कारोबार में रुपया 74.86 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 74.78 के उच्च स्तर और 74.90 के निम्न स्तर के बीच घूमने के बाद अंत में यह दो पैसे की तेजी दर्शाता 74.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 79.84 अंक के लाभ के साथ 37,957.18 अंक पर चल रहा था। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 46.39 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की थी।
17 Aug, 20 02:52 PM
केरल सरकार ने सोमवार तड़के मुलानतुरूति स्थित एक गिरजाघर को अपने अधिकार में ले लिया। जेकोबाइट गिरजाघर के अनुयायियों ने इसका कड़ा विरोध किया। पुलिस ने बताया कि यह कदम उच्चतम न्यायालय के 2017 के आदेश को लागू करने के क्रम में उठाया गया है। उस आदेश में शीर्ष अदालत ने 1,100 से अधिक गिरजाघरों का कब्जा प्रतिद्वंद्वी ऑर्थोडॉक्स धड़े को दे दिया था। पुलिस केरल उच्च न्यायालय के हाल के उस आदेश की प्रति लेकर मुख्य गिरजाघर में दाखिल हुई जिसमें इसका कब्जा लेने का निर्देश था। यह निर्देश अदालत ने ऑर्थोडॉक्स पादरी की अवमानना याचिका पर दिया था। जेकोबाइट गिरजाघर के सैकड़ों अनुयायी और पादरी रविवार रात से गिरजाघर के भीतर और बाहर जमा हो गए थे। पुलिस परिसर को कब्जे में नहीं ले पाए इसलिए उन्होंने गिरजाघर के दरवाजे भीतर से बंद कर लिए थे। यहां का कब्जा लेने के लिए पुलिस ने द्वार तोड़ दिया और समर्थकों एवं पादरियों को बल प्रयोग कर वहां से हटाया। कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट भी पहन रखा था। जेकोबाइट गिरजाघर ने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की। गिरजाघर की ओर से आरोप लगाया गया कि इस कार्रवाई में कई पादरी और अनुयायी घायल हुए हैं।
17 Aug, 20 02:12 PM
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,244 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 62,294 हो गई। वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 353 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में विभिन्न पृथक-वास केंद्रो में रहने वाले 1,390 लोग शामिल हैं, जबकि 854 मरीजों का पता संक्रमितो के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान चला। राज्य के 30 में से 29 जिलों से नए मामले सामने आए हैं। खुर्दा जिले (भुवनेश्वर भी इसी का हिस्सा है) में संक्रमण के 311 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद गंजाम में 243, कटक में 194, रायगढ़ा में 160, बालासोर में 142 और सुंदरगढ़ में 136 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य एवं पारिवारिक कल्याण विभाग ने एक ट्वीट में बताया, ‘‘ अस्पताल में इलाज करा रहे कोविड-19 के 10 मरीजों की मौत की खबर देते हुए दुख हो रहा है।'' ओडिशा में कोविड-19 से अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित 53 और मरीजों की मौत हुई है, लेकिन मौत का कारण अन्य बीमारियां थी।
17 Aug, 20 01:55 PM
बारामुला में मारा गया एक आतंकी
कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों पर हुए हमले में शामिल एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने ये जानकारी दी है। इससे पहले आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गए।
17 Aug, 20 01:21 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मलयालम माह चिंगम की शुरुआत के मौके पर लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी। मोदी ने अंग्रेजी और मलयालम दोनों भाषाओं में ट्वीट कर कहा, ‘‘चिंगम माह के शुरू होने के अवसर पर सभी को, खासकर मेरे मलयाली भाई-बहनों को ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाला साल सभी के लिए सफलता, अच्छी सेहत और समृद्धि लेकर आए।’’ मलयालम कैलेंडर के पहले महीने का नाम चिंगम है। इसी महीने में थिरुवोणम नक्षत्र के दिन ओणम पर्व मनाया जाता है।
17 Aug, 20 01:17 PM
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 693 नये मामले सामने आए हैं। वहीं, राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 886 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मौत हुई हैं। इसके साथ ही संक्रमण के 693 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 61,989 हो गई है। इनमें से 14451 रोगी उपचाराधीन हैं।
17 Aug, 20 12:43 PM
ओडिशा कोरोना अपडेट
ओडिशा में कोविड-19 के 2,244 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 62,294 हो गई। राज्य में संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 353 हो गई है :अधिकारी।
17 Aug, 20 12:42 PM
पश्चिम बंगाल में बसों में ट्रांसजेंडर के लिए सीटें आरक्षित
पश्चिम बंगाल में निजी बस संचालकों के एक संगठन ने अपनी बसों में ट्रासजेंडरों के लिए दो सीटें आरक्षित करने का निर्णय किया है। ‘ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट’ के महासचिव तपन बनर्जी ने कहा कि संगठन से जुड़ी प्रत्येक बसों में दो सीटें ‘त्रिधारा (ट्रांसजेंडर)’ के लिए आरक्षित की जाएंगी। उन्होंने दावा किया कि राज्य में 35,000-40,000 बसें उनके संगठन से संबद्ध हैं। बनर्जी ने कहा, ‘‘ मामला सिर्फ दो सीटों को आरक्षित करने का नहीं है बल्कि लोगों के बीच ट्रांसजेंडर को पहचान देने और उनके साथ बराबरी का बर्ताव करने को लेकर जागरूकता फैलाने का भी है।’’ उन्होंने कहा कि शहर के कुछ मार्गों पर सीटें आरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और संगठन से जुड़ी सभी बसों में ऐसा किया जाएगा।
17 Aug, 20 12:01 PM
तेलंगाना कोरोना अपडेट
तेलंगाना में करोना के 894 नए मामले मिले हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 92,255 हो गई है। इसमें एक्टिव मरीज 21,420 हैं वहीं, 70, 132 लोग ठीक हुए हैं। कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 703 हो गई है।
17 Aug, 20 11:20 AM
प्रणब मुखर्जी की स्थिति अब भी गंभीर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। वे अब भी वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टर लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं: आर्मी हॉस्पिटल, दिल्ली
17 Aug, 20 11:14 AM
रिया चक्रवर्ती के सीए को समन
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह को ईडी ने समन भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय ने आज रितेश को पूछताछ के लिए बुलाया है।
17 Aug, 20 11:12 AM
पश्चिम बंगाल: कोरोना से MLS की मौत
पश्चिम बंगाल की एगरा विधानसभा सीट से विधायक और तृणमूल कांग्रेस नेता समरेश दास की कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को मौतः पार्टी सूत्र
17 Aug, 20 10:30 AM
बारामुला आतंकी हमला अपडेट
जम्मू-कश्मीर: बारामुला हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर (एसपीओ) शहीद हो गया है। वहीं, दो सीआरपीएफ के जवान घायल हुए हैं।
17 Aug, 20 10:29 AM
बारामुला में आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीरः बारामुला में CRPF और पुलिस की जॉइंट नाका पार्टी पर आतंकियों ने गोलियां बरसाईं। ये क्रिरी इलाके की घटना है। आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
17 Aug, 20 09:35 AM
भारत में कोरोना के मामले 26 लाख के पार
भारत में कोरोना के मामले 26 लाख के पार हो गए हैं। 24 घंटे में 57,982 नए केस सामने आए। वहीं, 941 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना की वजह से 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। पूरी खबर पढ़ें
17 Aug, 20 08:35 AM
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना
दिल्ली, गुरुग्राम, मानेसर, बिजनौर, चंदपुर सहित कई और जगहों पर मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों में बारिश की संभावना जताई है।
17 Aug, 20 08:23 AM
संसद एनेक्सी बिल्डिंग की 6वीं मंजिल पर आग लगी। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। इस मामले में और अधिक जानकारी का इंतजार है।