देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 16 सितंबर के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 50 लाख के पार हो गए हैं। भारत में अब तक करीब 82 हजार से अधिक लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। साथ ही 39 लाख के ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 50,20,360 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 9,95,933 है। दूसरी ओर 39,42,361 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 82,066 हो गई है। फिलहाल ये आंकड़े बुधवार (16 सितंबर) सुबह तक के हैं।
आज की अन्य खबरों की बात करें तो आज से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है और आज इसका तीसरा दिन है।
दूसरी ओर बिहार की ओर आज एक बार फिर नजरें होंगी। बिहार चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की रणनीति क्या होगी, इस पर आज तस्वीर साफ हो सकती है। चिराग पासवान ने आज अपने सांसदों की बैठक बुलाई है। इसमें बिहार विधानसभा चुनाव में 243 में से 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति पर फैसला हो सकता है। नीतीश कुमार पर हाल में कई बार निशाना साध चुके चिराग पासवान के हालांकि तेवर जरूर जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद कम हुए हैं।
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उनकी पूर्व मैनेजर श्रुती मोदी और जया शाह को आज पेश होने के लिए कहा है। एनसीबी अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। वहीं तीन आरोपियों की आज एनसीबी हिरासत खत्म हो रही और इसलिए इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अन्न उत्सव की आज शुरुआत करेंगे। वहीं, भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) की ओर से ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके का उम्मीदवारों पर क्लीनिकल ट्रायल (चिकित्सकीय परीक्षण) फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। दिन भर की तमाम हलचल के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
16 Sep, 20 07:18 PM
केरल सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपियों में से एक को मिली जमानत
केरल में सोने की तस्करी के मामले में एक मुख्य आरोपी को कड़ी शर्तों पर यहां एक अदालत ने बुधवार को जमानत दे दी। सीमा शुल्क विभाग द्वारा दर्ज किए गए मामले में के टी रमीस को विशेष अदालत (आर्थिक अपराध) ने जमानत दे दी। सीमा शुल्क विभाग ने आरोप लगाया था कि तस्करी के सोने को केरल और राज्य के बाहर एक स्थापित गिरोह के जरिये बेचा गया गया था और रमीस इसका एक मुख्य सदस्य है।
16 Sep, 20 07:17 PM
आगरा में कोविड-19 के 114 नये मामले
आगरा में कोविड-19 के 114 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4267 हो गयी है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। आगरा के जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि कोविड-19 के 114 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4267 हो गयी है जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गयी है। उन्होंने बताया कि 98 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3321 हो गयी है।
16 Sep, 20 02:48 PM
बाबरी विध्वंस केस में फैसला 30 सितंबर को
बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत यादव तीस सितंबर को फैसला सुनायेगी; आरोपी लालकृष्ण आडवाणी, एमएम जोशी, कल्याण सिंह और उमा भारती को फैसले के दिन अदालत में उपस्थित रहने के निर्देश।
16 Sep, 20 02:04 PM
राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगो की मौत हो गई, जबकि 802 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 106700 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह साढे दस बजे तक बीते 12 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत हुई जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1271 हो गयी। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 802 नये मामले सामने आए हैं जिनमें जयपुर के 116, जोधपुर के 113, कोटा के 49, अलवर के 45, अजमेर के 43 संक्रमित शामिल हैं। राज्य में फिलहाल 17541 रोगी उपचाराधीन हैं।
16 Sep, 20 01:18 PM
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना वायरस से संक्रमित
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गुप्ता ने ट्वीट किया, “पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया था, लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।” गुप्ता ने कहा कि वह पिछले सप्ताह से ही पृथक-वास में हैं । साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने का आग्रह किया।
16 Sep, 20 12:12 PM
ओडिशा कोरोना अपडेट
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 4,270 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,62,920 हुई। संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 656 हुई: स्वास्थ्य अधिकारी।
16 Sep, 20 11:42 AM
संसद ने ‘‘आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक 2020’’ को मंजूरी दी।
16 Sep, 20 11:41 AM
नाव डूबने से 6 की मौत
राजस्थान के बूंदी में चंबल नदी में नाव डूबने से 6 लोगों की मौत, 12 लोगों को अब तक बचाया गया।
16 Sep, 20 10:55 AM
राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान में कोरोना के 802 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,06,700 हो गया है। इसमें 1271 लोगों की मौत हुई है जबकि एक्टिव केसों की संख्या 17,541 है।
16 Sep, 20 09:57 AM
चीन की जासूस का उठा राज्य सभा में मुद्दा
कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्य सभा में पूछा- 'मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेनजेन नाम की कंपनी चीनी सरकार के साथ मिलकर 10 हजार भारतीयों पर नजर रख रही है। मैं सरकार से जानना चाहता हूं कि क्या सरकार ने इस पर गौर किया है। अगर हां..तो क्या एक्शन उठाए गए हैं।'
16 Sep, 20 09:07 AM
तेलंगाना कोरोना अपडेट
तेलंगाना में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 2,273 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 2260 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं जबकि 12 और लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब कुल केस 1,62,844 हो गए हैं। इसमें अब तक 1,31,447 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, 996 लोगों की मौत कोरोना से अब तक राज्य में हो चुकी है। राज्य में अभी एक्टिव केस 30,401 हैं।
16 Sep, 20 09:03 AM
भारत में अब तक कितने हुए कोरोना टेस्ट
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिचर्च की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत में अब तक कोरोना के लिए 5,94,29,115 सैंपल के टेस्ट हुए हैं। ये आंकड़े 15 सितंबर तक के है। इसमें मंगलवार (15 सितंबर) को ही 11,16,842 सैंपल के टेस्ट हुए।
16 Sep, 20 08:56 AM
चीन मुद्दे पर चर्चा की मांग
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने एलएसी पर भारत-चीन के बीच तनातनी और चीनी सैनिकों की घुसपैठ के मुद्दे पर चर्चा की मांग रखी है।
16 Sep, 20 08:55 AM
राज्य सभा में जीरो आवर नोटिस
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कोविड-19 और प्रवासी मजदूरों पर इसके प्रभाव के मुद्दे पर राज्य सभा में जीरो आवर नोटिस दिया है। वहीं, बीएसपी सांसद वीर सिंह की ओर से भी कोविड-19 के कारण बढ़ी हुई बेरोजगारी के मुददे पर जीरो आवर नोटिस दिया गया है।
16 Sep, 20 08:53 AM
नेपाल में भूकंप
नेपाल की राजधानी काठमांडू में भूकंप के झटके आज सुबह महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 रही। फिलहाल इस बारे में और जानकारी का इंतजार है।