देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 14 अगस्त के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 24 लाख के पार हो गए हैं। भारत में अब तक 48 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। साथ ही 17 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 24,61,191 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 6,61,595 है। दूसरी ओर 17,51,556 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 48,040 हो गई है। ये आंकड़े शुक्रवार (14 अगस्त) सुबह तक के हैं।
अन्य खबरों की बात करें तो आज एक बार फिर राजस्थान की राजनीति पर नजर होगी। राजस्थान में आज से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है और इसके हंगामेदार होने के आसार है। हालांकि, दिलचस्प ये भी है कि अशोक गहलोत जिन कारणों से जल्द से जल्द सत्र बुलाना चाहते थे और राज्यपाल को लेकर भी नाराजगी जता चुके थे, वे सभी कारण फिलहाल खत्म हुए लगते हैं। सचिन पायलट गुट से कांग्रेस ने सुलह की घोषणा कर दी है।
कांग्रेस की विधायक दल की बैठक भी गुरुवार को हुई। वहीं, सचिन पायलट की भी मुलाकात मुख्यमंत्री गहलोत से हुई। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी की भी विधायक दल की बैठक हुई। पार्टी सरकार के खिलाफ अविश्वास मत लेकर आएगी। गहलोत भी विश्वास मत लेकर आने का फैसला कर चुके हैं और बहुमत साबित कर वे फिलहाल इस पूरी समस्या से निजात पाना चाहेंगे।
बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय को चुनौती देने वाली याचिका पर भी राजस्थान हाईकोर्ट सुनवाई करेगी। भाजपा के विधायक मदन दिलावर ने इस विलय को चुनौती दी है।
वहीं, खेल की दुनिया की बात करें तो टेस्ट सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करने वाली इंग्लैंड की नजरें अब पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट पर भी हैं। दूसरा टेस्ट गुरुवार से शुरू हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 126 रहन बना लिए थे। ये टेस्ट मैच साउथम्पन में हो रहा है।
14 Aug, 20 09:41 PM
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शुक्रवार को अपने करीब 3.25 लाख जवानों के बीच अंगदान के बारे में जागरुकता लाने के लिए एक बड़े अभियान की शुरूआत की। सीआरपीएफ के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और ऑर्गन रिट्रीवल बैंकिंग ऑर्गेनाइजेशन (ओआरबीओ) की प्रमुख डॉ आरती विज के साथ एक वेबिनार सत्र में मिशन की शुरूआत की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीआरपीएफ प्रमुख ने समारोह के दौरान एक ऑनलाइन अंगदान फॉर्म भी भरा, जिसे ‘ई-संजीवनी’ नाम दिया गया है। स्वैच्छिक मिशन 27 नवंबर को राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर समाप्त होगा।
14 Aug, 20 09:41 PM
गैरसैंण के उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वहां स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा फहरायेंगे । मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने यहां बताया कि देहरादून में ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री रावत गैरसैंण जाएंगे और वहां विधानसभा भवन में तिरंगा फहरायेंगे । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रावत इस अवसर पर वहां कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे । मुख्यमंत्री अगले दिन गैरसैंण के पास स्थित दूधातोली भी जाएंगें जहां वह प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी वीरचंद्र सिंह गढवाली के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे । इस साल चार मार्च को गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी जिसे अमली जामा पहनाते हुए आठ जून को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी थी ।
14 Aug, 20 09:26 PM
नगर के पंडेश्वर में मौलाना आजाद अल्पसंख्यक भवन की खिड़कियों के शीशे बृहस्पतिवार देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा किए गए पथराव में टूट गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस घटना के बारे में शुक्रवार की सुबह पता चला। इस घटना में इमारत की तीन खिड़कियों के शीशे टूट गए। अल्पसंख्यक विभाग के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर मंगलुरु दक्षिण पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। नगर पुलिस आयुक्त विकास कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। भवन की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गयी है।
14 Aug, 20 09:12 PM
सीबीआई ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के दो अधिकारियों को आठ लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारी दो करोड़ रुपये से अधिक के बकाया भविष्य निधि योगदान का समाधान करने के लिए रिश्वत ले रहे थे। यह जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों ने दी। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन अधिकारी ब्रजेश रंजन झा और लेखा अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने एक व्यवसायी के बकाया का समाधान करने के लिए नौ लाख रुपये की मांग की थी और मोल भाव के बाद आठ लाख रुपये पर सहमत हो गए थे। उन्होंने बताया कि बकाया राशि 74 लाख रुपये थी जो ब्याज और जुर्माना सहित बढ़कर दो करोड़ रुपये हो गई थी। व्यवसायी की शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाया, जब बृहस्पतिवार की रात को रिश्वत की राशि दी जानी थी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने आरोपी अधिकारियों के कार्यालय और आवास पर छापेमारी की।
14 Aug, 20 07:32 PM
राष्ट्र उन सभी डॉक्टरों, नर्सों तथा अन्य स्वास्थ्य-कर्मियों का ऋणी है जो कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे हैं ये हमारे राष्ट्र के आदर्श सेवा-योद्धा हैं। इन कोरोना-योद्धाओं की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
14 Aug, 20 07:31 PM
उत्सवों में हमेशा की तरह धूम-धाम नहीं होगी। इसका कारण स्पष्ट है। पूरी दुनिया एक ऐसे घातक वायरस से जूझ रही है जिसने जन-जीवन को भारी क्षति पहुंचाई है और हर प्रकार की गतिविधियों में बाधा उत्पन्न की है :राष्ट्रपति कोविंद
14 Aug, 20 07:31 PM
देश-विदेश में रह रहे भारत के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं! इस अवसर पर हम अपने स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं। उनके बलिदान के बल पर ही हम सब आज स्वाधीन देश के निवासी हैं :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
14 Aug, 20 07:16 PM
केरल से राज्यसभा की एक सीट के लिए 24 अगस्त को होने वाले उपचुनाव के लिए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और विपक्षी कांग्रेस के एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सत्तारूढ़ एलडीएफ के एक सहयोगी लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के एम वी श्रेयस कुमार और कांग्रेस पार्टी के लाल वर्गीस कल्पकवाडी ने बृहस्पतिवार को केरल विधानसभा के सचिव और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किये थे। विधानसभा में सदस्यों की संख्या 140 हैं और इनमें से एलडीएफ के 91, कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के 45, भाजपा के एक और एक निर्दलीय विधायक है जबकि दो सीट रिक्त हैं। समाजवादी, एम पी वीरेंद्र कुमार के 28 मई को निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है। वीरेंद्र कुमार का कार्यकाल अप्रैल, 2022 में समाप्त होना था।
14 Aug, 20 06:48 PM
दक्षिणी दिल्ली के हौज खास इलाके में किराए के मकान में शुक्रवार की दोपहर को एम्स के 40 वर्षीय डॉक्टर का शव छत से लटका हुआ मिला। शव सड़ी-गली हालत में था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस को गौतम नगर में एक घर से निकल रही दुर्गंध के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार थापा ने कहा, ‘‘घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, घर की दूसरी मंजिल के एक कमरे में एक पुरुष का सड़ा-गला शव लटका हुआ मिला। कमरा अंदर से बंद था। मृतक की पहचान बाद में मोहित सिंगला के रूप में हुई।’’ डीसीपी ने कहा कि वह यहां एम्स अस्पताल में बाल रोग विभाग में शोध कर रहे थे और मंगलवार को आखिरी बार कार्यालय गए थे। पुलिस ने बताया कि वह हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले थे और 2006 से कमरे में अकेले रह रहे थे। अपराध दंड संहिता की धारा 174 के तहत कार्यवाही शुरू की गई है।
14 Aug, 20 06:48 PM
पिलुआ थानाक्षेत्र के एक गांव में कथित प्रेम प्रसंग में बाधक बने एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक की हत्या उसके फुफेरे भाई ने कर दी । पुलिस ने बताया कि फैजान का अपनी नाबालिग ममेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उससे जबरन शादी करना चाहता था लेकिन लडकी का भाई हसीन इसका विरोध कर रहा था । पुलिस के अनुसार फैजान ने शुक्रवार तड़के हसीन (20) की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है । आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है ।
14 Aug, 20 05:49 PM
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सेना ने एक तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है। सेना के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि इलाके में हथियारों और गोलाबारूद का जखीरा छिपा कर रखने की खुफिया सूचना मिलने के बाद मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के डोगी पहाड़ इलाके के त्रेनरियान में तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि छिपाए गए हथियारों को बृहस्पतिवार को बरामद किया गया। प्रवक्ता के मुताबिक, बरामद हथियारों में मैगजीन और गोली के साथ तीन पिस्तौल, एके राइफल में इस्तेमाल होने वाली 73 राउंड गोलिया, दो डेटोनेटर, 15 हथगोले शामिल है। इसके अलावा पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद की गई है।
14 Aug, 20 05:49 PM
कांग्रेस के पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल की शुक्रवार सुबह कोविड-19 से मौत हो गई। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। वह 74 साल के थे। कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें 27 जुलाई को सर गंगा राम अस्पताल में दिल्ली में भर्ती किया गया था। उनके बेटे सुशांत गोयल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उनके पिता ने शुक्रवार सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली। गोयल ने अपना राजनीतिक करियर 1970 में शुरू किया था और वह 1973 में गाजियाबाद सिटी बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए थे और इसके बाद 1989 में नए गठित नगर निगम के अध्यक्ष बने। वह 2002 में कांग्रेस टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए। इसके दो साल बाद वह लोक सभा सदस्य बने। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार रामेश चंद तोमर को हराया था। वह जनता के बीच लोकप्रिय थे। उनकी मौत पर नेताओं और लोगों ने दुख व्यक्त किया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री एवं गाजियाबाद से सासंद जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कांग्रेस नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
14 Aug, 20 04:43 PM
राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया है। सदन ने सरकार द्वारा लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने सदन द्वारा मंत्रिपरिषद में विश्वास व्यक्त करने का प्रस्ताव स्वीकार किए जाने की घोषणा की। इसके बाद सदन की कार्रवाई 21 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गयी। इससे पहले सरकार के प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब देते हुए गहलोत ने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया। इसके साथ ही गहलोत ने विधायकों के फोन टैप होने के आरोपों को भी खारिज किया और कहा कि राजस्थान में ऐसी परंपरा नहीं है।
14 Aug, 20 04:33 PM
पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 626 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,87,300 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि रातभर में कोविड-19 के 14 और मरीजों की मौत हो गई जिसके इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,153 हो गई। देश में अभी कोविड-19 के 15,962 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 774 की हालत नाजुक है। पाकिस्तान में अब तक 2,65,215 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक सिंध में 1,25,289, पंजाब में 94,993, खैबर पख्तूनख्वा में 35,021, इस्लामाबाद में 15,342, बलूचिस्तान में 12,062, गिलगित बल्तिस्तान में 2,426 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,167 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि अब तक कोविड-19 के 22,29,409 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
14 Aug, 20 03:32 PM
लेबनान की राजधानी बेरूत में चार अगस्त को हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है जबकि 30 लोग अब भी लापता है। संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस विस्फोट में करीब छह हजार लोग घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों की एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके की वजह से छह अस्पतालों में कामकाज प्रभावित हुआ है जबकि पहले यह संख्या तीन बताई गई थी। वहीं इस धमाके से 20 से अधिक क्लीनिक को नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘प्राथमिक त्वरित आकलन के मुताबिक विस्फोट के करीब 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित 55 चिकित्सा सुविधाओं में केवल आधे में ही सामान्य कामकाज हो रहा है। करीब 40 प्रतिशत चिकित्सा केंद्रों को मध्यम या गंभीर नुकसान हुआ है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में 120 स्कूलों को नुकसान पहुंचा है जिनमें करीब 50 हजार विद्यार्थी पढ़ते थे। वहीं 50 हजार घरों में एक हजार घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में कम से कम दो फलस्तीनियों सहित कुल 13 शरणार्थियों की मौत हुई है।
14 Aug, 20 03:32 PM
मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट 17 दिन चले इलाज के बाद शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो गये। इसके बाद उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे गयी। जनसम्पर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "नमूने की जांच में सिलावट कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त पाये गये हैं।" इस बीच, सिलावट के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये जिनमें श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के पीपीई किट पहने डॉक्टर उन्हें इस निजी अस्पताल से विदा कर रहे थे। जल संसाधन मंत्री भी हाथ जोड़कर उनका आभार जताते हुए दिखे। अस्पताल से विदाई के दौरान सिलावट अपनी दो उंगलियों से "विक्टरी साइन" बनाते भी नजर आए।
14 Aug, 20 03:32 PM
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हालिया सियासी घटनाक्रम को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए खुद को सबसे मजबूत योद्धा बताया और कहा कि वे विपक्ष के हमलों से सत्ता पक्ष को हर कीमत पर सुरक्षित रखेंगे। पायलट ने सदन में सरकार की ओर से लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस के दौरान हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के प्रति बगावत के बाद पायलट को उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। सदन में उनके बैठने की जगह भी बदल दी गयी। पहले वे सत्तापक्ष में मुख्यमंत्री के पास वाली सीट पर बैठते थे अब उन्हें ऐसी सीट दी गयी है जहां उनके एक और सत्ता पक्ष तो दूसरी ओर विपक्ष है। प्रस्ताव पर बहस के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने हालिया राजनीतिक व अन्य घटनाक्रम, पुलिस के विशेष कार्यबल द्वारा नोटिस दिए जाने सहित अनेक बातों में पायलट का जिक्र किया। इस पर पायलट ने हस्तक्षेप करते हुए कहा,‘‘वह (राठौड़) बार- बार मेरा नाम ले रहे हैं। मैंने सोचा कि हमारे अध्यक्ष व मुख्य सचेतक ने मेरी सीट यहां क्यों रखी है? मैंने दो मिनट सोचा और फिर देखा कि यह सरहद है एक तरफ पक्ष है और दूसरी तरफ विपक्ष.... तो सरहद पर किसको भेजा जाता है। सबसे मजबूत योद्ध को भेजा जाता है।' पायलट ने कहा, ‘‘आज इस विश्वास मत में जो चर्चा हो रही है...उसमें बहुत से बातें बोली गयीं बहुत सी बातें बोली जाएंगी। समय के साथ साथ सब बातों का खुलासा होगा।’’
14 Aug, 20 02:53 PM
उत्तराखंड विधानसभा के सभी सदस्यों को अपने वेतन और भत्तों का 30 फीसदी हिस्सा कोविड फंड में दिए जाने को अनिवार्य करने के लिए राज्य सरकार एक अध्यादेश लाई है । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गयी । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि इस अध्यादेश के लागू होने के बाद एक साल की अवधि के लिए यानि एक अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक सभी विधायकों के वेतन और निर्वाचन तथा सचिव भत्तों से 30 फीसदी राशि काटी जा सकेगी । यह राशि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लडाई के लिए बनाए गये कोष में जमा की जाएगी ।
14 Aug, 20 02:53 PM
चीन का फैक्टरी उत्पादन जुलाई में पांच प्रतिशत बढ़ा, जबकि खुदरा बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली। चीन में शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन के निर्यात में सुधार के बावजूद उसकी घरेलू मांग कम बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक देश के दक्षिणी हिस्से में भारी बाढ़ के कारण भी उत्पादन और उपभोक्ता मांग प्रभावित हुई, तथा इससे खाद्य वस्तुओं की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी भी देखने को मिली। एक्सीकॉर्प के स्टीफन इनेस ने कहा कि खुदरा मांग को लेकर चिंता जारी रहने के कारण ताजा प्रोत्साहन और लक्जरी वस्तुओं पर भारी छूट देने की मांग बढ़ रही है, ताकि उपभोक्ता फिर खरीदारी करें। औद्योगिक उत्पादन एक साल पहले की तुलना में 4.8 प्रतिशत की दर से बढ़ा।
14 Aug, 20 02:52 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार की कन्याश्री योजना से करीब 67 लाख लड़कियां सशक्त हुई हैं। सातवें कन्याश्री दिवस के मौके पर बनर्जी ने कहा कि लड़कियां देश के लिए पूंजी हैं और वे सभी को गौरान्वित करती हैं। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘आज कन्याश्री दिवस है। कन्याश्री योजना की शुरुआत 2013 में की गई थी और इसने संयुक्त राष्ट्र (प्रथम पुरस्कार) का पुरस्कार जीता है। इस विशेष योजना के जरिये करीब 67 लाख लड़कियां सशक्त हुई हैं। लड़कियां हमारे देश के लिए पूंजी हैं और हमें उन पर गर्व है।’’ उल्लेखनीय है कि कन्याश्री एक सशर्त नकद हस्तांतरण योजना है, जिसका उद्देश्य किशोरियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करके और उन्हें 18 साल की उम्र तक विवाह करने से रोककर उनके स्वास्थ्य और स्थिति में सुधार करना है। ममता बनर्जी सरकार को वर्ष 2017 में कन्याश्री योजना के लिए संयुक्त राष्ट्र ने जनसेवा सम्मान से सम्मानित किया। राज्य सरकार ने नादिया जिले में कन्याश्री विश्वविद्यालय और पूरे राज्य में कन्याश्री महाविद्यालय भी खोलने का फैसला किया है।
14 Aug, 20 02:24 PM
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया। सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करते हुए धारीवाल के कहा कि केंद्र की सरकार के इशारों पर मध्य प्रदेश व गोवा में चुनी हुई सरकारों को गिराया गया है। धारीवाल ने कहहा कि धन बल व सत्ता बल से सरकारें गिराने का यह षडयंत्र राजस्थान में कामयाब नहीं हो सका। सदन में इस प्रस्ताव पर बहस हो रही है।
14 Aug, 20 01:45 PM
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में शुक्रवार सुबह नक्सली हमले में एक कांस्टेबल शहीद हो गया जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, यह हमला पूर्वी महाराष्ट्र में यहां से करीब 170 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित जिले की बहरामगढ़ तहसील के कोटी गांव में हुआ। उन्होंने बताया कि दोनों कांस्टेबल एक दुकान पर गए थे, तभी नक्सलियों के दल ने उन पर हमला कर दिया। अधिकारी ने कहा, ‘‘एक कांस्टेबल शहीद हो गया, जबकि दूसरा कांस्टेबल घायल हो गया।’’ शहीद कांस्टेबल की पहचान दुष्यंत नंदेश्वर और घायल कांस्टेबल की पहचान विनोद भोसले के तौर पर की गई है।
14 Aug, 20 01:37 PM
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार सुबह चट्टानों से टूट कर बड़े पत्थरों के वाहनों पर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मंडी के पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद ने बताया कि हादसा चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनोगी माता मंदिर के पास सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर हुआ। उन्होंने बताया कि एक बड़े पत्थर के वहां खड़े वाहन पर गिरने से चालक की मौत हो गई। शव को गाड़ी से निकालने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र से गुजर रहे कुछ अन्य वाहनों पर भी पत्थर गिरे। इसमें एक वाहन के चालक गुरमुख सिंह की मौत हो गई। सिंह उना की बंगाना तहसील के निवासी थे। वाहन में सवार बाकी लोग भी घायल हुए हैं।
14 Aug, 20 01:34 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को देशभर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। केजरीवाल डिजिटल माध्यम से देशभर में फैले पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, “स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल देशभर में आप के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।”
14 Aug, 20 12:39 PM
इंडिगो की हैदराबाद-औरंगाबाद उड़ान 19 अगस्त से
निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने हैदराबाद-औरंगाबाद के बीच 19 अगस्त से प्रतिदिन अपनी उड़ान संचालित करने का फैसला किया है। औरंगाबाद हवाई अड्डे के निदेशक डी जी साल्वे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण मार्च के अंत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था और मई- अंत में केवल आंशिक रूप से सेवाओं को बहाल किया गया। साल्वे ने बताया कि इंडिगो ने औरंगाबाद से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानों का संचालन 19 जून से शुरू किया था।
14 Aug, 20 12:39 PM
डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति जुलाई में नकारात्मक 0.58 प्रतिशत हुई, जो जून में नकारात्मक 1.81 प्रतिशत थी: सरकारी आंकड़े।
14 Aug, 20 11:59 AM
ओडिशा कोरोना अपडेट
ओडिशा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1977 हो गया है। 1977 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 10 और लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े 13 अगस्त के हैं। राज्य में कुल संक्रमण का आंकड़ा 54,630 है। एक्टिव मरीज 16,353 हैं। वहीं, 37, 900 लोग ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में कोरोना से 324 लोगों की मौत हो चुकी है।
14 Aug, 20 11:18 AM
सुशांत सिंह राजपूत केस पर संजय राउत
संजय राउत ने कहा- 'मुझे भी सुशांत के परिवार से हमदर्दी है। मैंने कल इतना कहा था कि उन्हें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए लेकिन ऐसा दिखाया गया कि मैंने उन्हें धमकी दी है। मुंबई पुलिस पर भरोसा रखें। अगर आपको लगता है कि वे अच्छा काम नहीं कर रहे हैं, तो सीबीआई में मामले जाइए।'
14 Aug, 20 11:12 AM
सत्य की जीत होगी: अशोक गहलोत
राजस्थान विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आज राजस्थान के लोगों और सत्य की जीत होगी। बता दें कि आज राजस्थान में काग्रेस सरकार विश्वास मत लेकर आ रही है।
14 Aug, 20 11:06 AM
राजस्थान विधानसभा सत्र
राजस्थान विधानसभा का सत्र थोड़ी देर में होगा शुरू, सचिन पायलट और वसुधरा राजे समेत कई विधायक पहुंचे।
14 Aug, 20 11:01 AM
तेलंगाना करोना अपडेट
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 1921 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1210 लोग बीमारी से ठीक भी हुए जबकि 9 लोगों की मौत हुई। ये आंकड़े 13 अगस्त रात 8 बजे तक के हैं। तेलंगाना में अब तक 88,396 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें एक्टिव केस 23,438 हैं। 64,284 लोग अभी तक ठीक हुए हैं। वहीं, 674 की मौत हुई है।
14 Aug, 20 10:56 AM
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक चढ़ा
विदेश कोषों की आवक जारी रहने के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एलएंडटी की अगुवाई में तेजी दर्शाता हुआ 200 अंकों से अधिक चढ़ गया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 206.45 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 38,516.94 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 56.10 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 11,356.55 पर कारोबार कर रहा था।
14 Aug, 20 09:37 AM
ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने दी बधाई
स्वतंत्रता दिवस पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन ने भारत को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती व्यापार और कूटनीति से कहीं आगे है।
14 Aug, 20 08:17 AM
हिमाचल प्रदेश में हादसा
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के हनोगी मंदिर के पास तीन गाड़ियां भूस्खलन की चपेट में आ गईं। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। ये गाड़ियां जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए कुल्लू जा रही थीं।
14 Aug, 20 07:55 AM
मिजोरम कोरोना अपडेट
मिजोरम में कोरोना के अब तक कुल 657 केस आ चुके हैं। आज सुबह के अपडेट के अनुसार इसमें 343 लोग ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में अभी एक्टिव केसों की संख्या 314 है। ये जानकारी मिजोरम की सरकार की ओर से दी गई है।
14 Aug, 20 07:54 AM
स्वतंत्रता दिवस: दिल्ली में सुरक्षा का कड़ी
स्वतंत्रता दिवस के मौके को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षाकर्मी स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में गाड़ियों की चेकिंग भी कर रहे हैं।
14 Aug, 20 07:52 AM
एक्शन में बेंगलुरु पुलिस
बेंगलुरु में 11 अगस्त को हुई हिंसा के मामले में 60 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ अब तक कुल 206 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है: बेंगलुरु ज्वायंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) संदीप पाटिल