बिहारः अररिया में 11 हजार हाई वोल्टेज तार से लगी आग, झुलसने से पिता-पुत्री की मौत, आधा दर्जन से अधिक दुकान और मकान खाक

By एस पी सिन्हा | Published: November 18, 2020 04:03 PM2020-11-18T16:03:48+5:302020-11-18T16:04:43+5:30

11 हजार हाई वोल्टेज तार टूटने से हुई इस आग लगी की घटना में तीन किराना दुकानें व आधा दर्जन घर भी जलकर राख हो गए. करीब 10 लाख नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.  

aaj ka taja samachar bihar araria 11 thousand high voltage electric current died father daughter houses shop burnt | बिहारः अररिया में 11 हजार हाई वोल्टेज तार से लगी आग, झुलसने से पिता-पुत्री की मौत, आधा दर्जन से अधिक दुकान और मकान खाक

करंट से विश्वनाथ सरदार और उनकी आठ साल की पुत्री पूजा कुमारी की मौत से गांव का माहौल गमगीन है.

Highlightsमृतक 45 वर्षीय विश्वनाथ सरदार और उनकी आठ वर्षीय बेटी पूजा विस्टोरिया गोदाम टोला की रहने वाली थी.सुकरु सरदार, विरेंदर सरदार और जगदीश सरदार के एक-एक किराना दुकान और घर जलकर खाक हो गए. पीड़ित सुकरु सरदार ने बताया कि उनकी नतिनी की शादी के लिए रखे तीन लाख नगदी और डेढ़ लाख के के गहने भी जल गए.

पटनाः बिहार के अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड के विस्टोरिया गांव में घटित हुए एक ह्रदयविदारक घटना में आज अहले सुबह आग बुझाने के दौरान 11 हजार हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से बाप-बेटी की झुलसकर मौत हो गई. जबकि इस आग लगने से लगभग छह घर जलकर राख हो गए.

मृतक 45 वर्षीय विश्वनाथ सरदार और उनकी आठ वर्षीय बेटी पूजा विस्टोरिया गोदाम टोला की रहने वाली थी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, 11 हजार हाई वोल्टेज तार टूटने से हुई इस आग लगी की घटना में तीन किराना दुकानें व आधा दर्जन घर भी जलकर राख हो गए. करीब 10 लाख नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.  

किराना दुकान और घर जलकर खाक हो गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने से सुकरु सरदार, विरेंदर सरदार और जगदीश सरदार के एक-एक किराना दुकान और घर जलकर खाक हो गए. वहीं सुरेन्द्र सरदार, किशुनवती देवी और सिको सरदार के भी घर आग की भेंट चढ गए. पीड़ित सुकरु सरदार ने बताया कि उनकी नतिनी की शादी के लिए रखे तीन लाख नगदी और डेढ़ लाख के के गहने भी जल गए.

इधर करंट से विश्वनाथ सरदार और उनकी आठ साल की पुत्री पूजा कुमारी की मौत से गांव का माहौल गमगीन है. इस घटना के बाद मृतकों के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह विश्वनाथ सरदार के घर के आगे बिजली का तार टूटकर गिर गया था. तार टूटने के साथ ही विश्वनाथ सरदार के घर में आग लग गई.

विश्वनाथ बिजली के गिरे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया

इस बीच विश्वनाथ सरदार आग को बुझाने के लिए बाल्टी में पानी लेकर दौड़ा कि इसी दौरान विश्वनाथ बिजली के गिरे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया और आग ने भी विश्वनाथ को अपनी चपेट में ले लिया. इस बीच अपने पिता को बचाने के लिए विश्वनाथ की आठ साल की बेटी पूजा कुमारी दौड़कर आई और वह भी करंट और आग की तेज लपटों की चपेट में आ गई.

बताया जाता है कि विश्वनाथ सरदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पुत्री पूजा कुमारी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया गया. लेकिन अररिया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पूजा की मौत हो गई.

आग लगने से दो गायों और आधा दर्जन बकरियों की भी झुलसकर मौत हो गई है. घटना के बाद सीओ रमन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों के ढांढस बंधाया और मुआवजे की कागजी प्रकिया को पूरा किया. सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. वहीं आग लगने से जले घरों की जांच की जा रही है.

Web Title: aaj ka taja samachar bihar araria 11 thousand high voltage electric current died father daughter houses shop burnt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे