Uttarakhand: उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे की जांच करेगा AAIB, पांच यात्रियों की हुई दर्दनाक मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 8, 2025 12:52 IST2025-05-08T12:51:23+5:302025-05-08T12:52:13+5:30

Uttarakhand: उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

AAIB will investigate Uttarkashi helicopter accident five passengers died tragically | Uttarakhand: उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे की जांच करेगा AAIB, पांच यात्रियों की हुई दर्दनाक मौत

Uttarakhand: उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे की जांच करेगा AAIB, पांच यात्रियों की हुई दर्दनाक मौत

Uttarakhand: चार धाम यात्रा के बीच उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज हेलीकॉप्टर क्रैश में पांच लोगों की जान चली गई। इस दुर्घटना की जांच विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास हुई इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच लोग मारे गए और दो अन्य घायल हुए। अधिकारियों ने बताया कि एएआईबी दुर्घटना की जांच करेगा। उत्तरकाशी पुलिस की जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

अधिकारियों में से एक ने बताया कि पायलट सहित सात लोग निजी कंपनी ‘एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ के हेलीकॉप्टर पर सवार थे। कंपनी का ‘बेल हेलीकॉप्टर’ दुर्घटनाग्रस्त हुआ। नागर विमानन नियामक संस्था नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ‘एयरोट्रांस सर्विसेज’ में दो ‘बेल हेलीकॉप्टर’ और एक ‘सेसना’ विमान हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाला एएआईबी ‘‘सुरक्षा संबंधी घटनाओं’’ का वर्गीकरण भी करता है जिसमें भारतीय हवाई क्षेत्र में विमान दुर्घटनाएं, गंभीर हादसे और अन्य हादसे शामिल हैं| एएआईबी दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच करता है और सुरक्षा में सुधार के उपायों का भी सुझाव देता है। 

Web Title: AAIB will investigate Uttarkashi helicopter accident five passengers died tragically

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे