प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के लिए अनिवार्य हुआ आधार, जानिए इसके बारे में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2019 19:16 IST2019-12-26T19:16:59+5:302019-12-26T19:16:59+5:30

भारतीय जीवन बीमा निगम इस योजना का संचालन करती है। वर्ष 2017- 18 और 2018- 19 के आम बजट में इसकी घोषणा की गई थी। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक , " इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति को आधार संख्या या फिर आधार सत्यापन की प्रक्रिया की जानकारी देना जरूरी होगा। "

Aadhar becomes mandatory for Pradhan Mantri Vayu Vandan Yojana, know about it | प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के लिए अनिवार्य हुआ आधार, जानिए इसके बारे में

यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को सालाना आठ प्रतिशत का रिटर्न देती है।

Highlightsयह अधिसूचना आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी , लाभ और सेवाओं का लक्षित वितरण) अधिनियम , 2016 के तहत 23 दिसंबर को जारी की गई है।आधार पर छपे क्यूआर कोड के माध्यम से इसे सत्यापित किया जा सकता है। 

सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन योजना ' प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (पीएमवीवीवाई)' के ग्राहकों के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को सालाना आठ प्रतिशत का रिटर्न देती है।

भारतीय जीवन बीमा निगम इस योजना का संचालन करती है। वर्ष 2017- 18 और 2018- 19 के आम बजट में इसकी घोषणा की गई थी। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक , " इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति को आधार संख्या या फिर आधार सत्यापन की प्रक्रिया की जानकारी देना जरूरी होगा। "

यह अधिसूचना आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी , लाभ और सेवाओं का लक्षित वितरण) अधिनियम , 2016 के तहत 23 दिसंबर को जारी की गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति जो इस योजना का लाभ लेना चाहता है लेकिन उसके पास आधार संख्या नहीं है या फिर उसने आधार के लिए नामांकन नहीं किया है , उसे " योजना के लिए पंजीकरण से पहले आधार के लिए नामांकन या पंजीकरण करना होगा। "

खराब बॉयोमेट्रिक्स की वजह से यदि आधार के जरिये सत्यापन नहीं हो पाता है तो ऐसे मामलों में वित्तीय सेवा विभाग अपनी कार्यान्वयन एजेंसी के माध्यम से लाभार्थियों के लिए आधार संख्या प्राप्त करने में मदद के लिए प्रावधान करेगा।

इसके अलावा , जिन मामलों में बायोमेट्रिक या आधार ओटीपी या समय आधारित ओटीपी से सत्यापन संभव नहीं है उनमें आधार कार्ड देकर योजना के तहत लाभ लिया जा सकता है। आधार पर छपे क्यूआर कोड के माध्यम से इसे सत्यापित किया जा सकता है। 

Web Title: Aadhar becomes mandatory for Pradhan Mantri Vayu Vandan Yojana, know about it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे