आतंकियों से संबंधों के आरोप में बिहार से गिरफ्तार युवक को पूछताछ के लिए जम्मू लाया गया

By भाषा | Published: February 20, 2021 10:00 PM2021-02-20T22:00:47+5:302021-02-20T22:00:47+5:30

A youth arrested from Bihar on charges of links with terrorists was brought to Jammu for questioning | आतंकियों से संबंधों के आरोप में बिहार से गिरफ्तार युवक को पूछताछ के लिए जम्मू लाया गया

आतंकियों से संबंधों के आरोप में बिहार से गिरफ्तार युवक को पूछताछ के लिए जम्मू लाया गया

जम्मू, 20 फरवरी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से संबंध होने के आरोप में बिहार से गिरफ्तार 25 वर्षीय युवक को पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर शनिवार को जम्मू लाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लश्कर-ए-मुस्तफा (एलईएम) प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक से पूछताछ के दौरान जावेद आलम अंसारी का नाम सामने आया था, जिसके बाद उसे सोमवार रात को छपरा के देवबहुआरा गांव से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा कि मलिक से संबंध होने और उसे पिस्तौल मुहैया कराने की जानकारी सामने आने के बाद पटना के आतंकवाद-रोधी दस्ते ने सोमवार रात को अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि अंसारी को ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने शनिवार शाम को एक बयान में कहा, ‘‘ पटना एटीएस की मदद से मलिक के एक साथी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कथित तौर पर गिरफ्तार आतंकी को हथियारों की आपूर्ति की थी।’’

इसके मुताबिक, आरोपी के खिलाफ गंग्याल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A youth arrested from Bihar on charges of links with terrorists was brought to Jammu for questioning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे